शुक्रवार, 20 जून 2025

Israel-Iran War के चलते परेशानी में हैं पूर्वांचल के अजीज रिश्तेदार

पूर्वांचल के दो हजार श्रमिक फंसे इस्राइल में, बंकर में छिपकर बचा रहे अपनी जान


सरफराज अहमद

Varanasi (dil India live). इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध से पूर्वांचल में बैठे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। दिन भर में 30 बार परिवार वाले मजदूरी के लिए गए अपनों से बात कर रहे हैं। इस्राइल में पूर्वांचल के दो हजार से अधिक श्रमिक गए हैं। श्रमिकों ने बताया कि दिन भर में आठ बार सायरन बज रहा है। सायरन बजने के बाद सिर्फ दस मिनट मिलते हैं। इस्राइल सरकार ने निर्देश दिया है कि जैसे ही हमले की सूचना मिले आप बंकरों में चले जाएं।

श्रमिकों ने बताया कि सायरन के साथ ही मोबाइल पर पांच से छह बार अलार्म बजता है और एक फोटो आती है जिसमें दिखाई देता है कि ईरान की मिसाइलें कहां गिरने वाली हैं। अगर कोई उस क्षेत्र में हो या उसके पास हो तो 10 मिनट में बंकर में चल जाए। बताया कि अधिकतर समय बंकर में गुजरता है। आठ से दस घंटे की शिफ्ट होती है, अगर काम करते समय भी अलार्म बजता है तो बंकर में चले जाते हैं। रोज 250 मिसाइलों की आवाज सुनते हैं। कब हमला कहां होगा, इसकी जानकारी 10 मिनट पहले मिलती है। 

इस्राइल ईरान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिरा रहा है। हम लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। इस्राइल सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। हम सभी राजदूत के संपर्क में हैं। कोई भी सहायता मांगने पर वह तैयार रहते हैं। श्रमिक ने बताया कि इस्राइल में ईरान की ओर से गोलाबारी हो रही है। आसमान में आग के गोले नजर आते हैं। मिसाइलें आपस में टकरा कर नष्ट होती दिखाई देती हैं, जिससे ऊपर से आग के गोले गिरते हैं।

ईरान में भी फंसे लोग

पूर्वांचल के लोग श्रद्धालुओं के साथ जियारत के लिए ईरान गई थे, लेकिन अचानक युद्ध की स्थिति के कारण वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई। संकट की घड़ी में परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है। वह ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाएं।

2024 में गए थे श्रमिक

इस्राइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध ने भारतीय श्रमिकों को चिंता में डाल दिया है। 2024 में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के अंतर्गत पूर्वांचल से 2000 से अधिक श्रमिक इस्राइल गए थे। वहां कंस्ट्रक्शन सेक्टर के साथ अन्य श्रमिक भी शामिल हैं। यूपी से 5952 कामगारों को लेकर प्रदेश सरकार लगातार समन्वय एजेंसी के संपर्क में है। मिसाइल हमलों के बीच श्रमिकों को बंकरों और कार्यस्थलों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

इस्राइल में फंसे हैं पूर्वांचल के तकरीबन दो हज़ार श्रमिक

- आजगमढ़- 1200 श्रमिक

- मऊ- 400 श्रमिक

- बलिया- 275 श्रमिक

- वाराणसी- 76 श्रमिक

- जौनपुर- 60 श्रमिक

- भदोही- 12 श्रमिक

- मिर्जापुर- 6 श्रमिक

LIU Inspector पर वाराणसी में हमला


बेटी से छेड़खानी का किया था विरोध, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). दुर्गाकुंड की ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में मनबढ़ बदमाशों ने स्कूटी से जा रही युवती को अचानक रोक दिया। पीछे से आ रहे एलआईयू के इंस्पेक्टर पिता ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में एल-वन कोचिंग के पास रात 10.45 बजे उनकी बेटी की स्कूटी एक युवक ने रोक दी। विनय मोहन ने कारण पूछा। इतने में पीछे से बाइक से पहुंचे दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।


एक ने ईंट से हमला करके विनय मोहन को घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों की मदद से विनय मोहन ने एक हमलावर को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और भेलूपुर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक बिहार के नेवादा जिले के दौलतपुर का दीपक कुमार है, जो दुर्गाकुंड के कबीरनगर में रहता है। एलआईयू इंस्पेक्टर की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।

भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि हमले के आरोपी बिहार के नेवादा के दौलतपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह दुर्गाकुंड कबीरनगर में रहता है। अन्य दी आरोपी भी कबीरनगर के निवासी हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। सीसी कैमरे से पहचान कराई जा रही है।

गुरुवार, 19 जून 2025

Aam Aadmi Party जिला पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेंगी

आप करेगी सभी प्रान्तों में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर आयोजित 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आम आदमी पार्टी ने उत्तर-प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव के लिये कमर कस लिया हैं। इसकी तैयारी पिछले 02 माह से की जा रहीं हैं। इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी देतें हुए, पार्टी के काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि पार्टी संगठन निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य कर रहीं हैं, इसके लिये प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं। साथ ही यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। मई में प्रयागराज में 02 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया ततपश्चात यूपी के सभी आठों प्रान्तों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 20 और 21 जून को काशी प्रान्त का कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित हैं। पवन ने आगे बताया कि प्रान्त के सभी 09 जिलों, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शरीक होंगे।


प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से 

जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर उसरपुरवा, शिवपुर स्थित लक्ष्मी वाटिका में 20 जून को सायंकाल 04 बजे से प्रारम्भ होगा और 21 जून को संकल्प शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस शिविर में सांसद संजय सिंह जी के अतिरिक्त प्रदेश भर से पदाधिकारी, विधायक, पार्टी के संगठन समन्वयक दिलीप पांडेय आदि नेताओं का जुटान होगा।

संजय सिंह का आगमन 20 जून को 

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने सांसद संजय सिंह के 02 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि संजय सिंह का आगमन 20 जून को दोपहर में होगा, दोपहर में ही प्रेस-वार्ता करने के पश्चात सायंकाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और प्रातःकाल संकल्प शिविर में सम्मिलित होने के उपरांत, 21 जून को ही कार्यक्रम समाप्ति के बाद गन्तव्य को प्रस्थान करेंगें।



Varanasi Main बिजली कर्मियों की एकता के सामने प्रबंधन झुका

देर रात वार्ता का बजा बिगुल, वार्ता के बाद आगे का निर्णय लेगी संघर्ष समिति


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज पांच सूत्रीय मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह देर रात पुलिस प्रशासन एवं मुख्य अभियंता जानपद द्वारा संघर्ष समिति पदाधिकारियो से वार्ता द्वारा पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक से संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की कल प्रातः 10:30 बजे पाँच सूत्रीय मांगों के साथ उत्पीड़न की दृष्टि से किए गए स्थानांतरण आदेशों पर  वार्ता करने का आग्रह किया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने अपना सत्याग्रह आंदोलन वार्ता के दौरान समस्याओं के निदान होने तक के लिए स्थगित किया गया। यह जानकारी अंकुर पाण्डेय ने दी है।


सभा की अध्यक्षता ई. मायाशंकर तिवारी एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई. एस.के.सिंह, ई.विजय सिंह, ई. सियाराम यादव,विजय सिंह, वेदप्रकाश राय, मदन श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, जिउतलाल, राघवेंद्र गोस्वामी, उमेश यादव, प्रशांत सिंह, उदयभान दुबे,रामजी भारद्वाज, रंजीत पटेल, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।

Varanasi k बिजलीकर्मियो ने शुरू किया प्रबन्ध निदेशक Office पर अनिश्चितकालीन Satyagraha

ऐलान: मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उतर प्रदेश के बैनर तले आज प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर बिजलीकर्मियो ने 2 महीने पहले दिये गये पांच सूत्रीय मांगों के पूरा न होने तक अनिश्चितकालीन Satyagraha (सत्याग्रह) सभा की शुरुआत की। ऐलान किया गया कि उत्पीड़न और लेने देन के आरोप के घेरे में आए स्थानांतरण आदेशों के विरोध में वाराणसी में सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओ ने कहा कि 2 महीने पहले प्रबन्ध निदेशक को पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया किन्तु प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्याओं का समाधान करना तो दूर की बात वार्ता करना भी उचित नही समझा जिससे बिजलीकर्मियो में जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया है और आज मजबूर होकर बिजलीकर्मियो ने Satyagraha शुरू कर दिया है। हद तो तब हो गयी जब बिजलीकर्मियो के सत्याग्रह के लिए विद्युत नगर का गेट बंद कर दिया गया जबकि हमारी नोटिस प्रबन्ध निदेशक आफिस पर सत्याग्रह करने की थी किंतु प्रशासन के आग्रह के कारण बिजलीकर्मियो ने जोर जबरदस्ती नहीं की।

 


वक्ताओ ने कहा कि आज अभी केवल कुछ कर्मचारियों को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया है जिससे पहले ही दिन बिजली व्यवस्था पर कोई असर न पड़े किन्तु यदि प्रबन्ध निदेशक हमारी मांगो को पूरा नही करते तो निश्चित तौर पर पुर्वांचल के समस्त जिलो से बिजलीकर्मियो को बुलाया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की आद्योगिक अशांति होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्ध निदेशक की होगी।

 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के आरएफपी डॉक्यूमेंट पर विद्युत नियामक आयोग को तत्काल अभिमत देने के लिए निजी घरानों और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन दबाव डाला जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि संभावना बताई जा रही है कि निजी घरानों के दबाव में विद्युत नियामक आयोग किसी भी समय अपना अभिमत पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन को दे सकता है। इस दौरान छात्रसंघ के ध्रुव और ज्ञानप्रकाश ने अपनी कविताओं से सत्याग्रहियों में जोश भर दिया। सभा की अध्यक्षता ई. मायाशंकर तिवारी एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।

  सभा को ई. एस.के.सिंह, ई.विजय सिंह, ई. सियाराम यादव,विजय सिंह, वेदप्रकाश राय, मदन श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, जिउतलाल, राघवेंद्र गोस्वामी, उमेश यादव, प्रशांत सिंह, उदयभान दुबे,रामजी भारद्वाज, रंजीत पटेल, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।




फाइव ए साइड रात्रि कालीन Hockey Tournament-2025 में जानिए कैसा रहा किसका प्रदर्शन

राज हॉकी भदोही, कैंट स्टार, झांसी हॉस्टल, सिगरा हॉकी जीत संग पहुंचे क्वार्टर फाइनल में 

Varanasi (dil India live)। मल्टीपरपज ग्राउंड में चल रही फाइव ए साइड रात्रि कालीन Hockey Tournament-2025 (हॉकी प्रतियोगिता 2025) के दूसरे दिन के पहले मैच में राज Academy भदोही ने अभिनव क्लब अंबेडकर नगर को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के दूसरा मैच कैंट स्टार हॉकी ए और हिंद अकादमी के बीच खेला गया जिसमें कैंट स्टार हॉकी ए ने हिन्द हॉकी अकादमी कोरौता को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच झांसी हॉस्टल व सुरजीत हॉकी अमरा के बीच खेला गया जिसमें झांसी हॉस्टल ने 3-0 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा। 


प्रतियोगिता का अंतिम मैच सिगरा हाकी क्लब और कैंट स्टार हॉकी क्लब बी टीम के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर रही मैच का फैसला प्लांटेड सूट से लिया गया जिसमें सिगरा हाकी क्लब 2-1 से जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल हो गई।

इस मैच में अंपायर एमके कोरिया, जावेद अहमद, अजहर अब्बास, घनश्याम चोटीवाला, मोहम्मद रफीक व आशीष सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर जावेद ने आयोजन की सराहना की। अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी फहीम अहमद खान ने की।


मैच का संचालन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हॉकी टीम के पूर्व कप्तान आनंद श्रीवास्तव और वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी जफर अंसारी ने किया।

Varanasi Main Barish की आहट से किसानों का आंदोलन टला

भूमि अधिग्रहण के विरोध में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप चल रहा था धरना 


Varanasi (dil India live). बारिश की आहट के चलते निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास भूमि अधिग्रहण के विरोध में लगातार 11 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा था। इस, आंदोलन को अब स्थगित कर दिया गया है। 

इस आंदोलन को तकरीबन सभी सियासी दलों ने अपना समर्थन दिया था। लगातार चल रहे आंदोलन के बारहवें दिन का आंदोलन पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के निर्देश पर स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान कहा गया कि मौसम साफ होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आंदोलन तब तक के लिए स्थगित किया गया है। मौसम साफ होने पर आंदोलन की सूचना दी जाएगी।