गुरुवार, 12 जून 2025

Sikh community के 6वें Guru HariGovind साहिब का 430 वां प्रकाश पर्व

...अरजन काया पलटि कै मूरति हरिगोविन्द सवारी

गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व पर जुटे सिख समुदाय के लोग

Varanasi (dil India live). पंज पियाले, पंज पीर, छठम् पीर बैठा गुरू भारी। अरजन काया पलटि कै मूरति हरिगोविन्द सवारी ।।

सिक्ख धर्म के छठवें पातशाह धन्य-धन्य श्री गुरु हरिगोविन्द साहिब महाराज का 430 वाँ पावन प्रकाशोत्सव गुरुवार को ऐतिहासिक तपस्थान गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीवाग, वाराणसी में श्रद्धा भाव से मनाया गया। श्री गुरू हरिगोविन्द साहिब जी का प्रकाश (जन्म) 14 जून, 1595 ई. को ग्राम वडाली, जिला अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। गुरू साहिब के जन्मस्थान पर एक शानदार गुरुद्वारा सुशोभित है, जिसे गुरुद्वारा साहिब गुरुरू की वडाली कहा जाता है। इनके पिता पाचवें गुरु श्री गुरू अरजन देव थे एवं माता का गंगा नाम था। श्री गुरू अरजन देव की शहादत उपरान्त 1606 ई. में विधिवत् गुरू हरिगोविन्द साहिब जी गुरू गद्दी पर विराजमान हुए। दस्तार एवं शस्त्र धारण किये। 1609 ई. में अमृतसर-अकाल बुंगे की नींव रखी, जो पंथ में श्री अकाल तख्त साहिब के नाम से प्रसिद्ध है। ग्वालियर के किला में अपने साथ 52 राजाओं बंदी को छुड़ाये। श्री गुरु हरिगोविन्द साहिब जी ने सिक्ख धर्म में मीरी-पीरी के सुमेल को प्रत्यक्ष रूप में प्रगट किया।


गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में प्रातः नितनेम, सुखमनी साहिब जी का पाठ आसा दीवार जी का कीर्तन उपरान्त दिनांक 10.06.2025 को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति 12.06.2025 को सबेरे हुई। 10.30 बजे तक कीर्तन दीवान सजा रहा। गुरुद्वारा साहिब को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया था। सबेरे श्रद्धालु संगत कतार में गुरू ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेक रहे थे। गुरुद्वारा प्रांगण संगत श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। मीठे जल की शर्बत छबील भी लगी थी। सजे दीवान में गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह जी एवं गुरूद्वारा गुरुबाग के हजूरी रागी भाई नरिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किये। मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह जी गुरू इतिहास सुनाये। दीवान समाप्ति उपरांत परम्परागत मिस्सी प्रसादे एवं लस्सी गुरू का लंगर वरताया गया। 

Ahmedabad Plane Crash में रमेश को छोड़ सभी यात्रियों की मौत, मचा कोहराम

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत 241 यात्रियों की मौत ने हिला दी दुनिया

केवल रमेश ही बचा जिंदा, अस्पताल में भर्ती 


सरफराज अहमद 
Ahmedabad (dil India live). Ahmedabad Plane Crash में एक यात्री को छोड़ कर सभी यात्रियों की मौत से कोहराम मच गया। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 यात्रियों की मौत ने समूची दुनिया को हिला कर रख दिया। गुरुवार को दोपहर हुए इस बेहद दर्दनाक विमान हादसा में ज्यादातर शवों की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनकी डीएनए टेस्ट के बाद ही शिनाख्त हो सकेगी।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक जिंदा बचा यात्री

सीट नंबर 11A से निकाला गया एक यात्री जिंदा होने की खबर ने सभी को कुछ राहत देती दिखाई दी। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर Commissioner GS Malik ने अपने बयान में कहा कि "पुलिस टीम को सीट नंबर 11A से एक सर्वाइवर जिंदा मिला!" यात्री का नाम रमेश है। वो मेडिकल टीम की निगरानी में है। अब तक यह हादसे में पहला कन्फर्म सर्वाइवर है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चमत्कारी बचाव पर आश्चर्यचकित। हादसे में अब तक 100 से ज्यादा शव मिल चुके,  सर्वाइवर मिलना अविश्वसनीय। रमेश की हालत स्थिर बताई जा रही है, आगे की जानकारी का इंतजार हो रहा है। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार मलबे की जांच में जुटी हुई है।

पता हो कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171), जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरने के महज कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई है। यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से दी है।

इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि इस संबंध में राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने जो पोस्ट साझा की थी, बाद में उसे हटा दिया गया। हादसा इतना भयावह था कि अधिकतर शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना संभव नहीं है। पुलिस का कहना है कि अब DNA जांच के जरिए ही मृतकों की शिनाख्त की जाएगी।

बताया जा रहा है कि विमान, एयरपोर्ट से कुछ ही दूर पर मौजूद एक चिकित्सकों के हास्टल से टकरा गया जिसमें अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कई डॉक्टर रहते हैं। जो हादसे के वक्त हास्टल बिल्डिंग की कैंटीन में खाना खा रहे थे। उस समय 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से तकरीबन 20 से अधिक डाक्टर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 1:40 बजे वह क्रैश हो गया। विमान एयरपोर्ट की बाहरी दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास गिरा। जैसे ही विमान धराशायी हुआ, पूरे क्षेत्र में काले धुएं का गुबार छा गया।

Varanasi Main बिजली विभाग ने चलाया मार्निंग रेड व मेगा ड्राइव जांच

136 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन, 13 लाख की हुई वसूली


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। बिजली विभाग ने चोरी रोकने के लिए हाई लाइन लॉस फीडर से संबंधित इलाकों में मार्निंग रेड व मेगा ड्राइव जांच अभियान चलाया। इसमें जिले के 136 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई। इस दौरान 13.49 लाख रुपये राजस्व वसूला गया। चौकाघाट के मोहिनी कुंज व काली देवी हाई लाइन लास फीडर से संबंधित इलाकों में उपखंड अधिकारी संजय कुशवाहा व अवर अभियंता वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 50 किलोवाट के 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही 21 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए और उनसे 7.50 लाख रुपये राजस्व वसूला गया। परिसर के अंदर लगे पुराने बिजली मीटरों को हटाकर बाहर स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए। एक परिसर में घरेलू कनेक्शन का उपयोग निर्माण कार्य के लिए करते मिला तो कार्रवाई की गई।

कालीदेवी फीडर पर अत्यधिक लाइन हानि को रोकने के लिए अवर अभियंता गजेंद्र श्रीवास्तव ने जांच की और कई मीटर बदलवाए। 32 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन, चार पर मुकदमा पिंडरा क्षेत्र के तरसड़ा उपकेंद्र से संबद्ध कठिराव व मलहथ में चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ 32 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। चार उपभोक्ताओं के खिलाफ बिना कनेक्शन के बिजली तार खींचने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही 11 उपभोक्ताओं के भार वृद्धि, 16 उपभोक्ताओं के सामान्य से कामर्शियल कनेक्शन दिए गए।

Varanasi Main Sports City व सड़क चौड़ीकरण का विरोध छठवें दिन भी जारी

विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को कांग्रेस ने दिया समर्थन

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने सरकार को जमकर कोसा


Varanasi (dil India live). हरहुआ-राजाालाब रिंगरोड वांया गंजारी गांव स्थित निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास मंजूर नई अर्बन टाउनशिप (स्पोर्ट्स सिटी) व यहां प्रस्तावित फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव स्थित एक बाग में चल रहा धरना-प्रदर्शन गुरुवार को छठवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। उन्होंने इस भूमि अधिग्रहण ग़ैर क़ानूनी बताते हुए किसानों को उजाड़ने के लिए सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।


पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के अगुवाई में क्षेत्र के लोग इस भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरना दे रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसानों की बदहाली के लिए सत्ताधारी पार्टी जिम्मेदार है। उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की धरने की अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया अंत में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने किया।

इस दौरान लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर, योगीराज सिंह पटेल, राजीव रामजी, राजीव गौतम, संतोष राजभर, विनय मौर्य, राजेश प्रजापति, जियाराम, गणेश शर्मा, अजीत पटेल, रणजीत, लक्ष्मी नारायण यादव, राम श्रृंगार पटेल, अधिवक्ता केशव वर्मा, रंजीत कुमार पटेल, सुरेश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Gujarat Main Air India ka Plane Crash, मचा हड़कंप

अहमदाबाद से लंदन के लिए हुई थी रवाना, हादसे का हुई शिकार
एयर इंडिया का जहाज़ क्रेश होने से पहले का दृश्य 


सरफराज अहमद/मोहम्मद रिज़वान 

Ahmedabad (dil India live). अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके से एक दिल दहलाने वाली ख़बर है। एयर इंडिया का एक यात्री विमान यहां क्रैश हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हर तरफ अफरा तफरी मच गई। राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

क्रेश होने के बाद का दृश्य 

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के गुजरात के लिए रवाना होने की भी खबरें आ रही हैं। 

मेडिकल हास्टल की कैंटीन में हो रहा था लंच

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा और दुखद विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के रूप में अहमदाबाद से गैटविक, लंदन जा रहा था, वह मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान टेकऑफ के लगभग 5 मिनट बाद ही BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर टकरा गया। हॉस्टल के ऊपर कैंटीन है, जहां दोपहर के समय मेडिकल छात्र लंच कर रहे हथे। इस हादसे में 20 छात्रों की मौत की आशंका भी व्यक्त की गई है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
इससे पहले एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि"फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए संचालित हो रही थी, आज 12 जून 2025 को एक घटना का शिकार हुई। इस समय हम मामले की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं और जैसे ही कोई नई जानकारी उपलब्ध होगी, उसे हम http://airindia.com और हमारे X हैंडल (https://x.com/airindia) पर साझा करेंगे।"


फ्लाइट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे मौजूद 

पूर्व CM विजय रूपाणी का एयर इंडिया फ्लाइट का टिकट सामने आया है। जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि लंदन जा रही फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे। उनकी हालत कैसी है। यह अभी पता नहीं लगा है।


शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह एक एयर इंडिया का पैसेंजर विमान था। हालांकि, अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत ने इस हादसे में कितने लोगों को जान मार का नुक़सान हुआ है इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर सूत्रों की मानें तो सौ से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं। हादसे के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विमानों के उड़ान-लैंडिंग पर रोक लग चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटीज़, IAF और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत-कार्य व जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने धुएँ की गुबार का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे भय और अफरा-तफरी फैल गई। 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक कितने लोग हादसे का शिकार हुई इसकी पुष्टि एयर इंडिया या एयरपोर्ट अथॉरिटी या स्थानीय पुलिस की ओर से नहीं की गई थी।

एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)

जानिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने क्या कहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर व्यक्त की संवेदनाएं। प्लेन में 53 ब्रिटिश नागरिक भी थे सवार। उन्होंने कहा कि "लंदन आ रहे एक विमान के अहमदाबाद, भारत में दुर्घटनाग्रस्त होने की सामने आ रही तस्वीरें बेहद दिल दहला देने वाली हैं, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे। जैसे-जैसे हालात स्पष्ट हो रहे हैं, मुझे लगातार जानकारी दी जा रही है। इस बेहद पीड़ादायक समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

बुधवार, 11 जून 2025

UP Main 20 Jun तक दस्तक दे सकता मानसून

प्रचंड गर्मी के बीच कल से बदलेगा मौसम!

इन जिलों में 12 से 17 तक बारिश आंधी- तूफान वज्रपात की चेतावनी


Sarfaraz/Rizwan 

Varanasi (dil India live). UP (उत्तर प्रदेश) में भीषण गर्मी और गर्म हवाएं चलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बीते दो दिनों से पुरवइया हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। मौसम विभाग ने 46 डिग्री तापमान के बीच कल से लगातार 5 दिनों तक यानी 12, 13, 14,15,16, 17 जून को बारिश, आंधी, तूफान की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। बुधवार को आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया था। बुधवार की सुबह गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में बादल छाए हुए थे। पूर्वी यूपी के जिलों में कल से प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो 12 जून से 17 जून तक लगातार पूर्वांचल के जिलों में आंधी- तूफान के साथ बूंदाबांदी या फिर हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में अभी दो से तीन दिनों तक गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएंगी। तापमान की बात करें तो मंगलवार को झांसी उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर यहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।



भीषण गर्मी ने पहुंचाया पारा 46, किया बेहाल

मंगलवार को यूपी के झांसी 46,उरई 45.2,आगरा 45.1,बांदा 44.8,कानपुर देहात 44.6,हमीरपुर 44.6,प्रयागराज 44.3,कानपुर शहर 43.9 इटावा 43.4,अलीगढ़ 43,वाराणसी 43,बलिया 43, 42.7, डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। उधर केरल में मानसून समय से 10 दिन पहले दस्तक दे चुका था। लेकिन मानसून की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। यूपी में इसके 20 जून तक पहुंचने की संभावना है। वैसे उत्तर प्रदेश में 15 जून तक मानसून के आने की संभावना रहती है। लेकिन इस बार अपने निर्धारित समय से मानसून एक सप्ताह तक लेट हो सकता है।

इन जिलों में बारिश, आंधी तूफान के आसार

गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।

Varanasi main बिजली चोरी में 10 पर FIR, 72 कनेक्शन काटें

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान तो मचा हड़कंप

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर शिकंजा कसते हुए राजातालाब क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश और विद्युत वितरण खंड बरईपुर के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी पर 10 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 72 कनेक्शन काटे गए। 

जक्खिनी, पचाई फीडर, कोटवा, छितौनी और बरकी क्षेत्रों में बिजली चोरी और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, 21.50 लाख रुपये बकाया होने पर 72 कनेक्शन काट दिए गए।

अभियान के दौरान एसडीओ, जेई, विजिलेंस टीम, मीटर विभाग और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में 4.60 लाख रुपये की वसूली भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव के जरिए ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि बिजली चोरी और बकाया भुगतान में लापरवाही न हो।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने कहा कि हर सप्ताह एक फीडर को चयनित कर पूरी जांच की जाएगी। 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों पर विशेष सख्ती बरती जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके साथ ही विभाग बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिलों को सुधारने का काम भी कर रहा है। मई महीने में 1200 उपभोक्ताओं के बिल सुधार किए गए हैं। गलत बिलिंग करने वाले मीटर रीडरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।