बुधवार, 11 जून 2025

मुख्यमंत्री पोर्टल पर रूद्रेश ने किया जांच की मांग

सिगरा थाने में रूद्रेश सिंह पर हुई है एफआईआर 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). भाजपा के दिवंगत नेता पशुपतिनाथ सिंह के बेटे रुद्रेश कुमार सिंह पर पिछले दिनों उनके ही पड़ोसी व ताऊ ने सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इस एफआईआर पर रुद्रेश कुमार सिंह ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आपत्ति दर्ज किया है कि एफआईआर सिगरा पुलिस ने बिना जांच के ही दर्ज किया है। 

देखिए पोर्टल पर रूद्रेश ने क्या लिखा

मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदनकर्ता ने शिकायत संख्या - 40019725022761 में कहा है कि मैं रुद्रेश कुमार सिंह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जय प्रकाश नगर सिगरा का मूल निवासी हूं। मेरे ताऊ जो पड़ोसी है मकान न D 59/365-8 जय प्रकाश नगर सिगरा वाराणसी के निवासी हैं। उन्होंने प्रार्थी रुद्रेश कुमार सिंह पर दो लाख की सोने की चेन की चोरी का आरोप लगाया। इस सन्दर्भ में मैंने सिगरा SHO को लिखित सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई जाँच नहीं की। बावजूद इसके प्रार्थी पर ही धमकी देने का आरोप लगते हुए ताऊ ने पुलिस में तहरीर दी। बताते चले की ताऊ ने अपने बड़े पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह को घर से निकल दिया है तथा छोटे बेटे की पत्नी रूपा राय चौधरी का शादी का जेवर छीन कर उसे घर से भगा दिया। इस मामले में उनका सहयोग सम्पति के लिए उनके दमाद HN सिंह व राज कुमार सिंह कर रहे हैं। इस मामले की सिगरा पुलिस द्वारा जाँच होना चाहिए। इस मामले पर मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा मामले की जांच कर पुलिस को निस्तारण के लिए 10-07-2025 का समय दिया गया है।

Varanasi K Lahartara Main भव्यता के साथ मनी Sant Kabir जयंती

कबीर की वाणी में प्रेम, भक्ति और परमात्मा की प्राप्ति पर ज़ोर-मानक दास


Varanasi (dil India live). प्राचीन श्री सदगुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा में भव्यता के साथ कबीर जयंती मनाया गया। कबीर जयंती तीन दिवसीय आयोजन था। इसमें 9 जून से लेकर 11 जून तक ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में उद्बोधन करते हुए पीठाधीश्वर महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि सभी Kabir जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। कबीर साहब सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। और उनकी वाणी गुरुग्रंथ साहब आदि ग्रंथो में भी वर्णन है। आप सभी कबीर साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर आप अपने इस जीवन को साकार कर सकते हैं। कबीर साहब की वाणी अत्यंत सरल है और सार्थक हैं। कबीर साहब की वाणी द्वारा आप इस जीवन को सफल बना सकते हैं। कबीर साहब हमारे एक मार्गदर्शन के रूप में है और उनके दर्शन मात्र से ही हम जैसे जीवन का कल्याण हो जाता है। आज बड़े सौभाग्य की बात है कि इस स्थल पर कबीर साहब के प्रकट भूमि का हमें दर्शन प्राप्त हुआ है। 


राजस्थान से आए हुए मानक दास ने कहा कि कबीर की वाणी की सार्थकता उनके सरल और सहज भाषा, सामाजिक सुधारों पर ध्यान, और गुरु की महत्ता पर जोर देने में निहित है। उनकी साखी, सादगी, और व्यावहारिक ज्ञान आज भी प्रासंगिक हैं, और लोगों को जीवन का अर्थ समझने में मदद करते हैं। कबीर की वाणी में प्रेम, भक्ति, और परमात्मा की प्राप्ति पर जोर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कबीर की कुछ प्रसिद्ध वाणियों पर जैसे...बलिहारी गुरु आपणै, गोविन्द दियो बताय:। पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु की महत्ता पर बल देते हुए यह दोहा बताता है कि गुरु ही ईश्वर का मार्ग दिखाते हैं। ऐसे ही,...जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाही:। यह दोहा अहंकार और अहंकार के अंत पर बल देता है। इस तरह की वाणी कबीर जी ही रचना कर सकते है और कोई दूसरा नहीं। 


ऐसे ही वृंदावन से पधारे गौ सेवक कथाकार रामदास ने कहा कि कबीर हमारे हृदय प्रिय है कबीर साहब की वाणी अद्भुद है। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य उपस्थित होकर इस महोत्सव की शुरुआत की। इसी महोत्सव के दौरान 11 जून को सायंकाल 6 बजे, कबीर साहब पर आधारित एकल नाट्य प्रस्तुति "झीनी चादर प्रेम की" की प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मी अष्टभुजा मिश्रा द्वारा की गई।

मंदसौर से आए हुए संतों ने कबीर पर कहा कबीर के मतों में ईश्वर की एकता, मानवता और प्रेम का महत्व, और अंधविश्वास तथा कुरीतियों का विरोध किया। कबीर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और प्रेम, ज्ञान, और कर्म को जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं ईश्वर की एकता पर कबीर ने कहा कि ईश्वर एक है और सभी धर्मों में समान रूप से मौजूद है।

कबीर पंथ: कबीर के विचारों से प्रेरित होकर कबीर पंथ नामक एक धार्मिक संप्रदाय भी स्थापित हुआ। कबीर पंथ के लोग सादगी, शाकाहार, और शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों से बचने में विश्वास रखते हैं।इस तरह से देश के कोने कोने से आए गायकों ने भी संत कबीर पर अपने भजन और संदेश प्रस्तुत किए।इसी के साथ कार्यक्रम का समाप्ति की घोषणा हुईं।

kalyug k के श्रवण कुमार Rana pratap singh को निहारते रहे लोग

कैमूर भभुआ से कंधे पर मां को बैठाएं काशी पहुंचे राणा


Varanasi (dil India live).
 बिहार के कैमूर, भभुआ निवासी राणा प्रताप सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं हो भी क्यों नहीं। कलयुग में जब लोग अपने माता-पिता को वृद्धावस्था में वृद्धाश्रम तक भेज दें रहे हैं वहीं राणा प्रताप सिंह जैसे बेटे मां की सेवा, आदर और सम्मान के लिए जाने पहचाने जाते हैं। यही वजह है कि मां की सेवा को देखते हुए उन्हें कलयुग का श्रवण कुमार तक की संज्ञा दी जा रही है। 

आखिर कौन है कलयुग के श्रवण कुमार 

दरअसल, यह युवक अपने माता-पिता की सेवा को ही असली सेवा मानता है लेकिन उससे भी बड़ी बात है वह इसके दिखावे से दूर और प्रचार के झमेले में ही नहीं पड़ना चाहता। जब तक वाराणसी में लोगों को इस युवक के बारे में सूचना मिली तब तक यह युवक अपनी मां को लेकर वापस गांव के लिए रवाना हो चुका था।

पूर्णिमा पर मां को कराया गंगा-स्नान

बिहार के कैमूर से अपनी 90 वर्षीय मां को कंधे पर बिठाकर धीरे -धीरे बुधवार की सुबह राणा प्रताप सिंह जब काशी धाम पहुंचा जिसके बारे में उसने अपने माता-पिता से सुन रखा है कि भगवान भोले नाथ की यह नगर उन्हीं के त्रिशूल पर टिकी है जहां से पतित पावनी कही जाने वाली गंगा त्रिशूलाकार होकर बिहार के लिए आगे को बढ़ती हैं। बुधवार की सुबह वारणसी में मुगलसराय की ओर से आने वाले मार्ग पर राजघाट का पुल पारकर युवक राणा प्रताप अपनी मां को कंधे पर उठाये हुए बायीं ओर स्थित नमो घाट के तट पर पहुंचा तो कुछ कौतूहल भरी निगाहें बरबस ही मां-बेटे की ओर से उत्सुकता में टिक गईं। बुधवार को काशी में बिहार के कैमूर के रहने इस राणा प्रताप सिंह के बारे में लोग जानकारी सुनकर मारे उत्कंठा में मिलने के प्रयास में जुटे तो तब तक राणा अपने  90 वर्षीय बुजुर्ग मां को कंधे पर बैठाकर बाबा विश्वनाथ धाम से कैमूर के लिए निकल चुके थे।

बताया जा रहा है कि राणा प्रताप ने बुधवार को वाराणसी पहुंचने पर सबसे पहले अपनी मां को गंगा स्नान कराया। फिर अपनी मां की गंगा किनारे ही विधिपूर्वक पूजा की। उसके बाद अपने पिता की चरण पादुका की भी पूजा की। फिर मां को कंधे पर बैठाकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया।

कुछ लोगों द्वारा उत्सुकुतापूर्वक पूछे जाने पर राणा प्रताप ने उन्हें निराश नहीं किया। राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु बीते 11 अप्रैल को हो गई। उसके बाद से अब एकेले मां रह गई हैं तो इसने प्रण किया कि अपनी माता को हर पूर्णिमा पर गंगा स्नान कराएंगे। यही नहीं, तय यह भी किया और प्रण लिया है कि जबतक माता जीवित रहेंगे तबतक उन्हें हर पूर्णिमा काशी अपने कंधे पर लेकर आएंगे और गंगा स्नान कराने के बाद माता को बाबा विश्वनाथ एवं माता अन्नपूर्णा का भी दर्शन कराएंगे। 

उसी क्रम में आज भी गंगा स्नान के बाद धाम में जाकर माता को बाबा के मंदिर दर्शन कराया है। राणा ने कहा कि उसी प्रण के क्रम में आज पूर्णिमा के दिन से मां के इस विशेष सेवा की शुरुआत की है। भावुक होते हुए राणा ने लोगों से भी अपील की है कि सभी तीर्थ माता-पिता ही है एवं उनकी सेवा करना ही असली धर्म है। 

Crime news: Varanasi main रिश्वतखोर कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

जमीन पैमाइश कराने को मांगा 15 हजार, साल भर पहले ही बना था कानूनगो 


Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live) वाराणसी जिले में भष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए  बुधवार की सुबह एंटी करप्शन की टीम ने पिंडरा तहसील के कानूनगो महेंद्र सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया। पिंडरा बाजार में एक दुकान पर कानूनगो जमीन की पैमाइश के लिए होमगार्ड से 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

होमगार्ड की माता के नाम पर दर्ज जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने 20 हजार मांगे थे, जिसके बाद 15 हजार पर मामला तय हुआ। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम बुला ली और रिश्वतखोर को भरे बाजार दबोच लिया गया। कानूनगो को दबोचते देखकर दुकानदारों और आसपास के लोगों ने विरोध किया लेकिन एंटी-करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने परिचय देकर पूरा मामला बताया। इसके बाद लोग शांत हुए और आरोपी को वाराणसी कैंट थाने लाया गया, जहां टीम प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।

5 जून को शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी, थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मंडल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि का पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाइश का निर्देश दिया गया। विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा। गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाइश करने से इनकार कर दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया। बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रुपये लिए कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पिंडरा तहसील में तैनात कानूनगो महेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह मूलत: प्रतापगढ़ जिले के दरहूट थाना कन्हई का निवासी है। लेखपाल पद के लिए 1990 में भर्ती हुआ था और कई जनपदों में तैनात रहा। वाराणसी आने के बाद 2024 में उसकी प्रोन्नति लेखपाल से कानूनगो के रूप में हुई। वहीं अभी सेवाकाल के 3 वर्ष भी शेष हैं।

Varanasi main 4th Month से मनमाना बिजली का बिल भरने को मजबूर हैं बुजुर्ग

बिजली विभाग भेज रहा मनमाना बिल

एसडीओ लिखित शिकायत के बाद भी योगी राज में नहीं कर रहे हैं कार्रवाई 

भुक्तभोगी बलराम डे 

  • सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). चार माह से ज्यादा बिजली का बिल भरने को जिला उद्योग केन्द्र के सेवानिवृत्त बुजुर्ग  मजबूर हैं। आरोप है कि बिजली विभाग लगातार मनमाना बिल भेज रहा है, इसकी शिकायत उन्होंने एसडीओ से लिखित तौर पर की मगर शिकायत के बाद भी योगी राज में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 


जानिए क्या है पूरा मामला 

लक्ष्मनपुरी कालोनी लखराव में जिला उद्योग केन्द्र से सेवानिवृत्त बलराम डे लम्बे समय से निवास करते हैं। उन्होंने बिजली का बिल कम आए इसके लिए कुछ माह पूर्व सोलर मीटर लगवाया था। बलराम डे का कहना है कि बिल बजाए कम आने के तीन से चार गुना तक बढ़ कर आने लगी। बलराम डे ने एसडीओ को भी लिखित बताया कि बिजली खपत १२०० युनिट प्रति माह की बिजली विभाग बिल भेज हो रहा हैं जो की असम्भव हैं। सोलर मीटर लगने के पहले अधिकतम ४०० से ५०० युनिट खपत होता रहा है कृपया पिछले इलेक्ट्रिक बिल का अवलोकन करें और नये लगे इलेक्ट्रिक मीटर की जांच करवा कर बिल को सन्शोधित करने की कृपा करे। बुजुर्ग बलराम डे का आरोप है कि इसके बावजूद एसडीओ चांदपुर चार महीने से लगातार मेरे निवेदन करने के बाद भी सोलर मीटर में ज्यादा बिल क्यों आ रहा है इसके कारणों की जांच नहीं कराई। मैं वरिष्ठ नागरिक हूं बहुत परेशान हो गया हूं। लगातार सोलर मीटर लगने के पहले की अपेक्षा दूगना से ज्यादा बिल जमा कर रहा हू। जबकि एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि मीटर चेक करवा कर बिल संशोधित कर दिया जायेगा। परन्तु अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

 मैं मांग करता हूं कि मैं सीनियर सिटीजन  हू चलने फिरने में असमर्थ हूँ कृपया प्राथमिकता के आधार पर मेरे निवेदन को ध्यान देकर बिल संशोधन कर सोलर मीटर बिल ठीक करा दी जाए।

Lalu Prasad Yadav यानी papa super मैन

सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा लालू प्रसाद का बर्थ डे 

राबड़ी देवी के आवास पर कटेगा 78 पौंड का केक

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दी इस तरह पिता को मुबारक 

Patna (dil India live). बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 78 वां जन्मदिन है। पार्टी इसे सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है। इसी क्रम में पटना में राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक काटाने का प्रोग्राम है।

बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता को अनोखे अंदाज में याद किया बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को सुपरमैन बताया। बताया गया है कि लालू यादव के जन्मदिन पर पूरे बिहार में राजद की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही दिल्ली के जेएनयू कैंपस में भी लालू यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तेज प्रताप ने यूं दी बधाई...

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने पिता को अनोखे अंदाज में याद किया। इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपने पिता के बड़े चित्र के सामने उन्हें छू कर नमन कर रहे तेजप्रताप यादव ने कहा- ‘अंधेरा जितना गहना होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।’ 

बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- 'हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे, कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।'

गांवों में होगा गरीबों को भोजन कार्यक्रम

राजद ने लालू यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों में तैयारी की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित और वंचित समाज के गांवों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की सामग्री भी दी जाएगी।

इसके साथ ही, कई जगहों पर पौधरोपण भी किया जाएगा। पार्टी की ओर से पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर और अन्य स्थानों पर कई पोस्टर लगाए गए है, जिसमें लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी गई है। होने वाले विशेष कार्यक्रम में पार्टी के सीनियर नेता और शुभचिंतक इस जश्न में शामिल होंगे।

जेएनयू कैंपस में भी कटेगी केक

इस बीच दिल्ली में भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो के बर्थ-डे कार्यक्रम मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया गया है कि जेएनयू कैंपस में छात्र राजद की ओर से केक काटने की तैयारी है। उससे पहले वहां छात्रों ने लालू यादव को ‘बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा’ बताते हुए पोस्टर लगाए हैं।

Jaipur नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, Dulha Dulhan समेत 5 की मौत

ट्रक और जीप की टक्कर में 6 बाराती भी हुए घायल

Jaipur (dilindialive). राजस्थान की राजधानी जयपुर से दौसा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हो गए। घायलों को नजदीक के निम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई गई है।

समाचार में बताया गया है कि यह हादसा आज सुबह रायसर (जयपुर ग्रामीण) इलाके के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गाडियां आमने-सामने भिड़ गई। जीप में सवार लोग एमपी से शादी कराकर लौट रहे थे। इस हादसे में सबसे दुखदाई यह रहा कि नयी नवेली दुल्हन और दुल्हे की जिंदगी शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई। 

राजस्थान पुलिस मुख्यालय से मिले समाचार के अनुसार यह सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कई लोग वाहन के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।