मंगलवार, 10 जून 2025

कंपोजिट School Khanpur Varanasi में समर कैंप का हुआ समापन

समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

Varanasi (dil India live). कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास खंड चिरईगांव वाराणसी में पिछले दिनों शुरू हुए समर कैंप का मंगलवार को समापन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप में सीखीं कलाओं का खूबसूरत प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से मौजूद लोगों को हर्षित कर दिया। इस अवसर पर गांव के सम्मानित अभिभावकगण भी उपस्थित हुए। प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने समर कैंप में सीखाएं गये खेल व योगाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि स्कूल में समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखने के साथ ही साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।


पाक्सो एक्ट के मुकदमों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है: डीएम

गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी हो ताकि ज्यादा दोषियों को सजा हो-डीएम 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों के विषय में शासकीय अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। 

बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों को और भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके। उनका मानना था कि इससे समाज में यह संदेश जाएगा कि अपराधी सजा से नहीं बच सकते।



उन्होंने कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत-प्रतिशत साक्ष्य परिक्षण कराया जाए, ताकि अभियोजन मजबूत हो सके। साथ ही दोषमुक्त मामलों में उचित अपील प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अभियोजन कार्यों में भी पूरी गंभीरता दिखाएं और उनके सहयोग से न्याय व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।


जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि अभियोजन कार्यों में कोई भी ढिलाई न हो, ताकि न्याय का पूर्ण पालन हो सके। उन्होंने पाक्सो एक्ट के कई मुकदमो में गवाह मुकर जाने के मामलों के सम्बन्ध में विशेष रूप से चर्चा करते हुये निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलो पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Sant Kabir के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं-महामंडलेश्वर विवेक नाथ

सदगुरु कबीर प्रकट महोत्सव के दूसरे दिन भजन, सत्संग व हुआ भंडारा


Varanasi (dil India live). सदगुरु कबीर के प्रकट महोत्सव के उपलक्ष में 9 से 11 जून के दूसरे दिन भजन सत्संग एवं भंडारे का कार्यक्रम चला। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महामंडलेश्वर विवेक नाथ ने कहा कि कबीर के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। प्रोफेसर शत्रुघ्न शशांक जी पटना बिहार ने कहा कि कबीर साहब हम सभी प्राणियों के उद्धार करने के लिए इस धरा धाम पर पधारे है इग्नू से पधारे डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि कबीर साहब की वाणी 600 वर्ष पहले जितनी प्रासंगिक थी उतनी ही आज भी है।


 

मध्य प्रदेश रतलाम से पधारे  पूर्व प्रधानाचार्या पृथ्वीराज परमार ने कहा की आज समाज को सुधारने के लिए कबीर की जरूरत है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए कबीर जैसे समाज सुधारक महापुरुष चाहिए  ने कार्यक्रम जगदीश त्रिपाठी, अशोक, वकील मोहमद शान आदि अनेक लोग थे। संचालन मास्टर कृष्ण दास ने किया तो संत भजन प्रवचन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश दास ने किया।

Baba Vishwanath temple Varanasi परिसर में सक्रिय ठगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलिस ने 21 फर्जी दलालों को किया गिरफ्तार तो मचा हड़कंप

 

  • सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). Baba Vishwanath temple Varanasi में मंदिर परिसर में सक्रिय ठगों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। ये ठग श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था को निशाना बनाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सक्रिय रहते थे। ठगों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 21 फर्जी दलालों को हिरासत में ले लिया है। इससे इन ठगों में हड़कंप मच गया। पुलिस का आरोप है कि ये श्रद्धालुओं से 'सुगम दर्शन' के नाम पर न सिर्फ पैसे वसूल रहे थे, बल्कि कई मामलों में उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे थे। 


सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा 

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर Baba Vishwanath temple Varanasi मंदिर परिसर में सक्रिय ठगों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मंदिर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना दशाश्वमेध और थाना चौक की पुलिस टीमों ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित कर इन आरोपियों को पकड़ा गया। इन सभी पर धारा 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दर्शन के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि Baba Vishwanath temple Varanasi परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर क्षेत्र में लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Desh Bhar main Bakhrid का तीन दिनी त्योहार अमनों मिल्लत के साथ सम्पन्न

तीन दिनों में रब की रज़ा के लिए लाखों जानवर कुर्बान


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। देश भर में बक़रीद का तीन दिनी त्योहार अमनों मिल्लत के साथ सम्पन्न हो गया। बकरीद पर तीन दिनो में मोमिनीन ने रब की रजा के लिए लाखों छोटे–बडे जानवरो की कुर्बानी दी। कुर्बानी के बाद उसका तबर्रुक लोगों ने अपने अजीजों, ग़रीबों, मिस्कीनों व उनके हकदारों को तकसीम किया। इससे पहले कुर्बानी का तीन दिनी पर्व बक़रीद का आगाज़ पहले दिन शनिवार को रब की रजा के लिए मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज़ के साथ शुरू हुआ था। केवल अपने शहर बनारस में ही लाखों लोगों ने रब की बारगाह में सिजदा किया था। नमाज के बाद से घरों में छोटे–बडे जानवरों की कुर्बानी का जो आगाज़ हुआ वो तीन दिनों तक रवायत के साथ चलता रहा। 


तीन दिन खुशियों में डूबे नज़र आएं मोमिन 

तीन दिन चलने वाली ईदुल अजहा कि खुशियों में मोमिनीन डूबे नज़र आएं। इस मौके पर दोनों वर्गों के लोगों ने दावतों का एक साथ लुत्फ उठाया। तीसरे और अंतिम दिन शाम तक लोगों ने कुर्बानी की। कुर्बानी के बाद गोश्त और सेवईयों का तबर्रुक अजीजों, ग़रीबों और मिसकीनो में तकसीम किया। घरों और आसपास के लोगों के यहां घर के छोटे-छोटे बच्चे तबर्रुक पहुंचाते नज़र आएं तो दूर दराज घरों के बड़े बाइक और कार व अन्य साधनों से तबर्रुक पहुंचाने अपने अज़ीजो और रिश्तेदारों के यहां आते जाते दिखाई दिए। इस बार भी ईदुल अजहा पूरे अमनों मिल्लत और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया। इससे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली वहीं उलेमा ने अल्लाह रब्बुल इज्जत का शुक्रिया अदा किया की रब ने अमनों मिल्लत के साथ त्योहार सम्पन्न कराया।

Varanasi main Sant Kabir प्राकट्य महोत्सव में जुटे कबीर के अनुयायी

आज के युग में भी कबीर प्रासंगिक 

कबीर प्राकट्य महोत्सव का असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने किया उद्घाटन


Varanasi (dil India live). प्राचीन संत कबीर प्राकट्य स्थली Lahartara में प्राकट्य महोत्सव में संत कबीर के अनुयायियों का रेला उमड़ पड़ा है। देश के कोने कोने से कबीर पंथी कबीर साहेब के प्राकट्य स्थल पर पहुंच कर धन्य हो उठें हैं। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने किया। इस दौरान उन्होंने आम का पेड़ लगाकर इस पवित्र भूमि को पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया। 


आज के युग में भी कबीर प्रासंगिक 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीर प्रकट महोत्सव का आयोजन प्राचीन संत कबीर प्राकट्य (जन्म) स्थली में भव्य आयोजन विशेष रहा। उन्होंने कहा कि आज कबीर जैसे व्यक्ति की जरूरत है हमे ढाई अखर प्रेम की जरूरत है। यदि प्रेम की भाषा को समझ जाए तो कोई विवाद ही नहीं होगा, यदि कबीर साहब का विचार हम सभी मान जाएं तो एक विकसित  भारत बन जाएगा। इस मौके पर महामहिम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य राज्यपाल असम, स्वामी विवेकनाथ महाराज, (भगवान वाल्मीकी मंदिर चाणक्य पुरी दिल्ली), आयुष मंत्री दया शंकर दयालु, प्रोफेसर राजनीश शुक्ल, अन्य महामंडलेश्वर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर पाण्डेय, अमरीश सिंह भोला, सभासद  संजू सरोज के साथ अन्य गणमान्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त किया। 





सच के रास्ते पर चलने की जरूरत

इस महोत्सव में तीन दिन तक भजन, सत्संग संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कबीर प्रकट स्थल के महंतेश्वर महंत गोविंद शास्त्री ने बताया कि हमे सच की जरूरत है सच के रास्ते पर चल कर हम एक अच्छे इंसान बन सकते है। प्रथम दिन के उद्घाटन कार्यक्रम में असम के राज्यपाल ने धर्म क्या है उस पर बोलते हुए कहा कबीर दास ने जो कहा वह आज भी उनकी वही प्रासंगिकता है। कार्यक्रम में प्रथम दिवस का कार्यक्रम का उद्घाटन शाम को 7:00 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में कबीर अमृत चेतना पत्रिका का भी विमोचन हुआ। कार्यक्रम में कई महामंडलेश्वर ने अपने विचार व्यक्त किया। समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन का कार्यक्रम जारी था। लहरतारा दूर दराज से लोग पहुंचे हुए थे।

Hardoi news: मैं ससुराल नहीं जाऊंगी डोली रख दो कहार...

दूल्हे की दाढ़ी का बहाना कर दूल्हन ने किया फिल्मी स्टाइल में शादी से इंकार 


  • सरफराज अहमद 
Hardoi (dil India live). मैं ससुराल नहीं जाऊंगी डोली रख दो कहार..., यह गीत कभी शोखी में किसी फिल्म में गाया गया था, मगर हरदोई के मिहीपुर गांव में जो कुछ भी हुआ वो संजीदा तरीके से किसी फिल्मी नज़ारे को भी मात देता नज़र आया। यहां ससुराल जाने से इंकार तो दूर यहां दुल्हन ने छोटी सी बात पर लड़के से शादी करने से ही मना कर दिया। लड़की लड़का पक्ष का लाखों खर्च और बेइज्जती एक के साथ एक मुफ्त अलग से मिली। 

जानिए क्या है पूरी कहानी 

मिहीपुर गांव का एक युवक पिछले दिनों शाम में अपनी बारात लेकर नाचते गाते धूमधाम से अनीता के घर पहुंचा। घरातियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया। शादी की शानदार तैयारी थी, जनवासा, भोजन, डीजे और गिफ्ट की पूरी व्यवस्था थी। लेकिन जैसे ही द्वारपूजा और जयमाला का वक्त आया, माहौल पूरी तरह बदल गया। 

स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने शादी से किया इंकार

स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन अनीता ने साफ शब्दों में शादी करने से इनकार कर दिया। जब सभी ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा। ‘मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी, मुझे क्लीन शेव लड़का चाहिए। यह सुनकर घरातियों और बारातियों में खलबली मच गई। दोनों पक्षों के बड़े-बुज़ुर्गों ने समझाने की कोशिश की कि शादी के बाद दूल्हा दाढ़ी बनवा सकता है, पर अनीता ने एक न सुनी। उधर दूल्हा भी अपनी इस तरह की गई बेइज्जती से काफी दुखी हो गया। शादी की खुशियां काफूर हो गई। हालांकि दूल्हे ने भी कहा मैं दाढ़ी बनवा दूंगा पर दूल्हन तैयार नहीं हुई। इस बारात और घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है।