शुक्रवार, 6 जून 2025

Bakhrid par Varanasi police Commissioner ने शांति व्यवस्था के लिए किया पैदल गश्त

बक़रीद पर नयी परम्परा कायम न करें 

ड्रोन से होगी बक़रीद पर निगरानी, तय स्थान पर करें कुर्बानी 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बकरीद त्योहार पर शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र का पैदल गश्त कर, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल रामापुरा, दालमण्डी, चौक, बेनियाबाग, नई सड़क, चेतगंज आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से की त्योहार की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस मौके पर बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी और कहा कि संवेदनशील स्थानों पर क्यू0आर0टी0 की तैनाती व अफवाह फैलाने वालो पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कुर्बानी परम्परागत तरीके से ही करें, कोई नयी परम्परा कायम न होने पाएं।


इस दौरान कहा गया कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित है, बक़रीद त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। कुर्बानी की फोटो / वीडिया बनाकर प्रसारित न करें। सभी थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें, ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत नदेसर, चौकाघाट, लहुराबीर, चेतगंज, रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, चौक, बेनिया, नई सड़क, रेवरी तालाब, पाण्डेय हवेली, भेलूपुर, मलदहिया, सिगरा आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व यातायात-व्यवस्था का निरीक्षण कर, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता व निगरानी बरतने, पुलिसकर्मियों की तैनाती किये जाने आदि के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।


भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी. व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

STF ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

कुख्यात बृजेश सिंह समेत तीन गिरफ्तार 

घनी आबादी में चल रही थी फैक्ट्री, हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद

Munger (dil India live). Munger Bihar में जमालपुर में  पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 9 रामपुर मोहल्ला में की गई। यहां घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्री से 3 लोगों को हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात ब्रजेश सिंह उर्फ कारे सिंह उर्फ करका शामिल है। वह रामपुर निवासी भरत सिंह का बेटा है। करका का जमालपुर थाना में लंबा आपराधिक इतिहास है। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जब उसे या उसकी पत्नी को टिकट नहीं मिला, तो उसने अपनी बहन माला को वार्ड 9 से चुनाव लड़वाया और उसे जीत हासिल हुई। माला वर्तमान में वार्ड पार्षद है। उनके पिता भरत सिंह उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।


एसटीएफ ने मारा छापा मचा हड़कंप 

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि करका पॉश इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री कर रहा है। इसी आधार पर छापेमारी की गई। करका के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 24 सादीपुर निवासी रवि शर्मा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 8 महबूबनगर निवासी मो. रेहान उर्फ बिट्टू को भी पकड़ा गया। छापेमारी में करका के घर से 19 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 9 अर्द्धनिर्मित बैरल, एक हेवी लेथ मशीन, दो ड्रिल मशीन, पांच मोबाइल, भारी मात्रा में कच्चा माल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। करका से पूछताछ जारी है। उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी पुलिस कर रही है।

मुंगेर शहर में इस कार्रवाई की चर्चा तेज है। लोग हैरान हैं कि वार्ड 9 की पार्षद माला कुमारी का भाई इतने बड़े अवैध कारोबार में लिप्त था और किसी को भनक तक नहीं लगी। लोग मान रहे हैं कि यह सब मौन सहमति से ही संभव हुआ।

1 लाख का इनामी Dipak Police मुठभेड़ में ढेर

3 साल की बच्ची के साथ राजधानी लखनऊ में किया था दरिंदगी 


सरफराज/रिजवान 
Lucknow (dil India live): UP की राजधानी Lucknow में 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले 1 लाख रुपये के इनामी आरोपी दीपक वर्मा को वारदात के 20 घंटे के भीतर पुलिस ने न सिर्फ ढूंढ़ निकाला बल्कि आमना-सामना होने पर दोनों ओर से गोलियां तड़तड़ाईं और आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने बताया कि आमना सामना होने पर पुलिस की गोली से आरोपी एनकाउंटर में घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह एनकाउंटर गुरुवार और शुक्रवार के मध्यरात्रि को राजधानी लखनऊ के कैंट-आलमबाग बॉर्डर के पास देविखेड़ा रोड पर हुआ। बीते 5 जून को हुई  वारदात के बाद आरोपी दीपक वर्मा फरार था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। 

अस्पताल में पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर

बच्ची से दरिंदगी की घटना 5 जून 2025 को लखनऊ में आलमबाग के चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। वहां आरोपी दीपक वर्मा ने एक 3 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। वारदात की जानकारी पुलिस के संज्ञान में 5 जून की सुबह 10 बजे आई। लखनऊ पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में 5 टीमें गठित की।

दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची तक जब बीते 5 जून पुलिस टीमें पहुंची तो बच्ची की दशा अत्यंत गंभीर बनी हुई थी। वह तुरंत दम तोड़ने वाली हालत में बताई गई। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे केजीएमयू रेफर किया गय जहां बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की राह हुई आसान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल आरोपी की तलाश के लिए 5 विशेष टीमें गठित की थीं। ये पुलिस टीमें तुरंत वारदात स्थल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपी दरिंदे का हुलिया, चेहरा और उसके वाहन को चिन्हित किया। फिर शहर के आसपास हिस्सों की सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और उनकी मानीटरिंग शुरू की तो फिर आरोपी बीती रात स्कूटी से छुप-छुपाकर तेजी से तंग गलियों से होकर गुजरते देखा गया।.फिर आरोपी के आखिरी सीन प्वाइंट वाले इलाके पर पुलिस टीमों ने डेरा डाला और आरोपी दीपक वर्मा को बड़े ही चुप्पी धारण किए तलाश करने में जुटी।

आखिरकार आरोपी दीपक वर्मा तक पुलिस पहुंचीं लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। क्राइम टीम और आलमबाग थाना पुलिस ने देविखेड़ा रोड पर दीपक वर्मा को घेर लिया और भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस टीमों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दीपक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिल द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उपचार शुरू होते ही आरोपी दीपक ने दम तोड़ दिया। फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिव्यांग से हुई दरिंदगी, लोगों में था गुस्सा

इस पूरे मामले में बच्ची के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा था। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की थी और भरोसा दिलाया था कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

एनकाउंट के बाद मीडिया से लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने कहा, 'आरोपी दीपक वर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। हमारी टीमें 24 घंटे से उसकी तलाश में जुटी थीं। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें आरोपी की मृत्यु हो गई।'

गुरुवार, 5 जून 2025

Varanasi main बिजली कर्मचारियों के आंदोलन में पकौड़े का तड़का

190 वें दिन ब्रेड पकौड़ा छानकर बिजली के निजीकरण का किया अनोखा विरोध

लगाया आरोप: निजी घरानों से मिली भगत कर निजीकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने में लगा है पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन, प्रशासनिक आधार पर पूर्वांचल डिस्कॉम में अभियन्ताओं का स्थानान्तरण किये जाने से बिजली कर्मियों में आक्रोश भी दिख रहा है।


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ0प्र0 के बैनर तले  आज 190वें दिन बिजली के निजीकरण के विरोध में भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर पूरे आक्रोश के साथ जोरदार नारो के बीच विरोध प्रदर्शन किया साथ ही बिजलिकर्मियो ने पकौड़ा तलकर निजीकरण के विरोध में आज एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

ई0 एस0के0सिंह ने आरोप लगाया है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन और चेयरमैन निजी घरानों के साथ मिलीभगत कर कौड़ियों के दाम 42 जनपदों का बिजली का निजीकरण करने में लगे हैं। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण के नाम पर अभियन्ताओं को अनावश्यक रूप से दण्डित किया गया तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशासनिक आधार पर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में बिजली कर्मियों में गुस्सा फैल गया है। आज लगातार 190वें दिन बिजली कर्मियों का प्रान्तव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। 


ई0 पंकज जायसवाल ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया है कि पॉवर कारपोरेशन शीर्ष प्रबन्धन और चेयरमैन की निजी घरानों के साथ मिलीभगत है। इसी दृष्टि से झूठा शपथ पत्र देने वाले ग्रांट थॉर्टन को निदेशक वित्त निधि नारंग से क्लीन चिट दिलाई गयी है। यह चर्चा है कि निदेशक वित्त निधि नारंग पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन और कारपोरेट घरानों के बीच मिलीभगत में सेतु का काम कर रहे हैं। एक बड़े कारपोरेट घरानें के प्रबन्ध निदेशक बयान दे चुके हैं कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु बनाया गया आरएफपी डॉक्यूमेंट उनसे चर्चा करके बनाया गया है और उनकी कम्पनी निजीकरण का टेण्डर डालने हेतु उत्साहित है। संघर्ष समिति ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने बढ़ाकर घाटा दिखाने हेतु नियामक आयोग को सौंपे गये एआरआर को पुनरीक्षित किया है। 

   


अंकुर पाण्डेय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 में 41 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2024 में एटी एण्ड सी हानियां 16.5 प्रतिशत रह गयी हैं। किन्तु 2025-26 के लिए पॉवर कारपोरेशन द्वारा दिये गये एआरआर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की 2024-25 में 18.49 प्रतिशत हानियों के सापेक्ष बढ़ाकर 36.08 प्रतिशत और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में 2024-25 में 18.97 प्रतिशत के सापेक्ष बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 28.48 प्रतिशत हानियां दिखाई गयी हैं। सवाल यह है कि आरडीएसएस स्कीम में प्रणाली सुधार में हजारों करोड़ रूपये खर्च करने के बाद बढ़ी हुई हानियां किस आधार पर दिखाई गयी हैं। साफ है कि निजीघरानों को लाभ दिलाने हेतु बढ़ा-चढ़ा कर प्रबन्धन घाटा दिखाया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इसी प्रकार लाखों करोड़ रूपये की परिसम्पत्तियां निजी घरानों को कौड़ियों के मोल बेचने के लिए साजिश रची जा रही है। 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र 1 रूपये की लीज पर निजीघरानों को देने की तैयरी है। संघर्ष समिति निजीकरण के पीछे हो रहे घोटालों का चरणबद्ध ढंग से खुलासा करेगी। 

    विजय नारायण हिटलर ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने कल यह धमकी दी है कि अनुशासनहीनता करने वाले अभियन्ताओं को नगरीय क्षेत्र से स्थानान्तरित किया जाये और 15 जून से पहले ऐसे अभियन्ताओं की सूची भेजी जाये जिन्हें प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित किया जाना है। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के विरोध में विगत 06 माह से चल रहे आन्दोलन से बौखलाये हुए पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन उत्पीड़न पर उतर आये हैं। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से वे लगातार अभियन्ताओं को डरा-धमका रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। सवाल यह है कि निजीकरण के विरोध में शान्तिपूर्वक आन्दोलनरत बिजली कर्मी जो सर्वोच्च प्राथमिकता पर उपभोक्ता सेवाओं को अटेण्ड कर रहे हैं, किस अनुशासनहीनता के दोषी हैं जिसके लिए चेयरमैन उन्हें नगरीय क्षेत्र से बाहर स्थानान्तरित करने का आदेश दे रहे हैं। वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक द्वारा इसी प्रकार 6 अभियन्ताओं को दण्डित करने की दृष्टि से स्थानान्तरित किया गया है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि यह सभी स्थानान्तरण निरस्त न किये गये, अभियन्ताओं को दी गयी चार्जशीट वापस न ली गयी और किसी भी अभियन्ता को इस आधार पर दण्डित करने की कोशिश की गयी तो इसके विरोध में प्रान्तव्यापी आन्दोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन की होगी। 

सभा की अध्यक्षता जमुना पाल ने एवं संचालन सौरभ श्रीवास्तव ने किया।‌ सभा को  सर्वश्री ई. मायाशंकर तिवारी, ई. नरेंद्र वर्मा, ई. गुलाबचन्द रविन्द्र यादव, संतोष वर्मा, कृष्णा सिंह, आशा, मोनिका केशरी, अंकुर पाण्डेय, ई. एस.के. सिंह, ई. के.के. ओझा, ई. राहुल श्रीवास्तव, मनोज यादव, उदयभान दुबे आदि ने संबोधित किया।


स्थानांतरण रद्द करने हेतु 72 घंटे का अल्टीमेटम

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पुर्वांचल कमेटी द्वारा आज शाम को प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल द्वारा कार्यवाही के नियत से किये गए स्थानांतरण हेतु आज नोटिस दे दिया है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि प्रदेश के समस्त जिलो में बिजली के निजीकरण के विरोध में केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में संघर्ष का कार्यक्रम चल रहा है किंतु पुर्वांचल के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही में तेजी देखी जा रही है जो कतई उचित नही है। इससे पुर्वांचल के बिजलीकर्मी और उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, साथ ही ये भी कहा कि यदि कार्यवाही की नियत से किये गए स्थानांतरण को तत्काल वापस नही लिया गया तो 72घंटे बाद पुर्वांचल के समस्त बिजलीकर्मी किसी भी प्रकार के आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिससे उतपन्न होने वाले समस्त औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी प्रबन्ध निदेशक की होगी।

Sri Krishna Datt अकादमी की कार्यशाला

प्रशिक्षुओं को डिजिटल पेंटिंग और फोटोग्राफी की सिखाया बारीकियां

 Lucknow (dil India live). श्री कृष्ण दत्त अकादमी में आयोजित साप्ताहिक वर्कशॉप में तीसरे दिन बच्चों ने डिजिटल पेंटिंग और फोटोग्राफी के अंतर्गत डिजिटल पेंटिंग बनाने की कला को सीखा। आज के डिजिटल युग में कैनवस पेंटिंग में जहां एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की समस्या देखनी पड़ती है इस कारण आधुनिकता की मांग के अनुसार कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में डिजिटल पेंटिंग के द्वारा विभिन्न माध्यमों से स्केचिंग और पेंटिंग आसानी से जब समय मिले तब कहीं पर भी की जा सकती है और उसके प्रिंट आउट निकालकर एक अच्छी गैलरी बनाई जा सकती है। तकनीकी युग में पावर पॉइंट ,कोरल्ड्रॉ जैसे उपकरणों के साथ डिजिटल कला आमतौर पर फ़ोटोशॉप और इलस्ट्रेटर जैसे कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके बनाई जाती है। अच्छी तकनीक के अंतर्गत आप 3D मॉडलिंग सॉफ़्टवेयर, वेब डिज़ाइन टूल या यहाँ तक कि वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स जैसे अन्य डिजिटल टूल का भी उपयोग कर सकते हैं। 

     

प्रशिक्षक राज किरण द्विवेदी

   प्रशिक्षक राज किरण द्विवेदी ने सभी को बताया कि अब आपको कलाकार बनने के लिए पेंटब्रश और पेपर कैनवास का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। वास्तव में, इस डिजिटल युग में जो तकनीकी प्रगति हुई है, उसने कला के एक बिल्कुल नए रूप को जन्म दिया है जिसे डिजिटल कला के रूप में जाना जाता है। आज स्कूलों,विभिन्न उद्योगों में, डिजिटल सामग्री निर्माण, प्रबंधन और वितरण की उच्च मांग है। डिजिटल पेंटिंग सभी के लिए जानना आवश्यक है। स्केचिंग, चरित्र चित्रण एवं एनीमेशन छाया व प्रकाश व्यवस्था का समुचित उपयोग का उपयोग करके एक बेहतर चित्र बनाया जा सकता है।


टाइपोग्राफी के माध्यम से चित्र को बड़ा या छोटा किया जा सकता है और मिटारा भी जा सकता है यह सब कैनवस पेंटिंग में संभव नहीं। कैनवस पेंटिंग में रंग सूखने के बाद हम उसे दोबारा संशोधित नहीं कर सकते जबकि डिजिटल पेंटिंग में संशोधन की अंतिम चरण तक गुंजाइश रहती है।डिजिटल कला डिजिटल इमेजिंग एडिटिंग सॉफ्टवेयर और ड्राइंग प्रोग्राम जैसी तकनीक को कला-निर्माण के साथ जोड़ती है। कुछ डिजिटल कला एनिमेशन और 3D वर्चुअल मूर्तिकला रेंडरिंग बनाने के लिए कई तकनीकों को भी जोड़ सकती है।

     


शिक्षिका एवं समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने बताया कि डिजिटल कला से जुड़े कलाकार अपने विचारों और रचनाओं को जीवंत करने के लिए आधुनिक साधनों का उपयोग करते हैं आज के डिजिटल एडवांस युग में सभी बच्चे बड़े लोगों के लिए डिजिटल एजुकेशन की आवश्यकता के तहत डिजिटल पेंटिंग का ज्ञान भी बहुत ही उपयोगी है। श्री कृष्ण दत्त अकादमी वृन्दावन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने डिजिटल कलाकार के रूप में  कार्यशाला में अपनी कृतियों बनाई और इस कला की बारीकियां को सीखा। अगले चरण में फोटोग्राफी को डिजिटल पेंटिंग से जोड़ने और उसमें सुधार की विधा दिखाई जाएगी।

Kashi main Ganga दशहरा मनाने उमड़ा आस्था का सैलाब

गंगा में लाखों ने लगाई आस्था और पुण्य की डुबकी




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आज यूपी में गंगा दशहरा का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को काशी के गंगा घाटों पर मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। घाटों पर तिल रखने तक की जगह नहीं दिखी। भोर से ही दूर- दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और फिर दान कर मां गंगा का पूजन- अर्चन किया। इसके बाद प्रमुख मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचे। गंगा दशहरा का उत्‍सव ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाया जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन मां गंगा का अवतरण स्‍वर्ग लोक से धरती पर हुआ था। अस्सी घाट पर मां गंगा को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई।

सुबह से ही दशाश्वमेध घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आराधना और पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपदान, गंगा आरती और मंत्रोच्चार के माध्यम से गंगा मैया से सुख-शांति और मोक्ष की कामना की। घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें भी घाटों पर तैनात की गईं। काशी की गलियों से लेकर घाटों तक आज का दिन भक्ति भाव और गंगा मैया की जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा दशहरा पर काशी में गंगा स्नान का विशेष महत्व है, जिससे सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

दशाश्वमेध घाट के तीर्थपुरोहित विवेकानंद ने कहा कि ज्येष्ठ माह का शुक्ल पक्ष है। इस दिन को गंगा दशहरा के उत्‍सव के रूप में मनाया जाता है। भागीरथ ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए मां गंगा की आराधना कर उनको प्रसन्न किया और मां गंगा को धरती पर लेकर आए। श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और मोक्ष पाने के लिए गंगा जी में डुबकी लगाते हैं। गुजरात के राजकोट से आए महंत विजय महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्‍व है। आज ही के दिन गंगा जी धरती पर अवतरित हुईं थीं।

इस उत्‍सव के दौरान लोगों के 10 तरह के पाप से मुक्ति मिलती है। इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा नाम दिया गया है। गंगा स्‍थान करने वाले श्रद्धालु के पितरों को भी मुक्ति मिलती है। प्रयागराज में एक रुपये के दान का लाभ एक लाख रुपये के बराबर माना जाता है। सीता जी ने मां गंगा को जगत जननी का नाम दिया है। एक श्रद्धालु का कहना है, “हम गंगा दशहरा के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए संगम में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के तट पर आए हैं। इस स्नान से पितर भी प्रसन्न होते हैं। महाकुंभ के आयोजन के बाद से लोगों में अध्यात्म बढ़ा हुआ है।

Muslim Fastival Bakhrid 2025 : Varanasi में नमाज का जानिए टाइम टेबल

रब की रज़ा के लिए पहले ईदुल अजहा की नमाज फिर होगी कुर्बानी 

जानिए कहां, कब और कौन अदा कराएगा ईदुल अजहा की नमाज


 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). Muslim Fastival Bakhrid 2025 पर Varanasi में नमाज की अगर आप तैयारियों जुटे हुए हैं तो यहां जानिए की बक़रीद की नमाज़ का आपके इलाके की मस्जिद का टाइम टेबल क्या है। क्यों कि रब की रज़ा के लिए पहले ईदुल अजहा की नमाज अदा की जाएगी उसके बाद मुस्लिम छोटे बड़े जानवरों की कुर्बानी देंगे। इस दौरान मस्जिदों में तकरीर और खुतबा पढ़ा जाएगा। नमाज़ के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईदुल अजहा की मुबारकबाद देंगे। इस दौरान मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास मेरे जैसा माहौल रहेगा। शहर के उलेमा ने सादगी से त्योहार मनाने की लोगों से अपील की है। सोशल मीडिया पर कुर्बानी की फोटो और वीडियो वायरल न करने को भी कहा है।

कौन कहां अदा कराएगा नमाज 

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मौलाना आखिर 7:30 बजे, बड़ी ईदगाह विद्यापीठ में मुफ्ती शमीम 7:30 बजे, मस्जिद खानकाह हमीदिया शक्कर तालाब में मौलाना मोइनुद्दीन अहमद फारूकी प्यारे मियां 7:30 बजे, मस्जिद हज़रत शाह तैय्यब बनारसी में मौलाना अब्दुस्सलाम 7:15 बजे, मुगलिया मस्जिद बादशाह में मौलाना हसीन अहमद हबीबी 7:00 बजे, मस्जिद लंगड़े हाफिज नयी सड़क मौलाना जकीउल्लाह कादरी 10 बजे, बड़ी मस्जिद सरैया हाफिज खैरुद्दीन 7:00 बजे, मस्जिद इमलियातल्ले छित्तनपुरा 7:15 बजे, मस्जिद ढाई कंगूरा चौहट्टा लाल खां में 7:30 बजे हाफिज नसीम अहमद बशीरी, बड़ी मस्जिद काजीसादुल्लापुरा मौलाना सकलैन 7:00 बजे ईदुल अजहा की नमाज अदा कराएंगे।

ऐसे ही मस्जिद लाटशाही सर्किट हाउस में हाफ़िज़ हबीबुर्रहमान 7 बजे, जामा मस्जिद बुद्धू छैला, कमनगढ़हा में 7.15 बजे, मौलाना कौसर जमाल ज़ेयाई, मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा मस्जिद अल कुरैश हंकार टोला 7:30, हाफिज कारी मौलाना सैफी सिब्तैनी मस्जिद रंगीले शाह दालमंडी 6:30 बजे, मौलाना मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी मस्जिद सहाबा पितृकुण्डा 8:00 बजे बक़रीद की नमाज़ अदा कराएंगे। मौलाना जाहिद हुसैन मस्जिद रंग ढलवा शेख सलीम फाटक 7:00 बजे, दरगाहे फातमान में मौलाना सैयद अकील हुसैनी 10 बजे, ईदगाह लाट मस्जिद सरैया में मौलाना  जियाउर्रहमान 8:30 बजे अदा कराएंगे तो ईदगाह पुरानापुल में मौलाना शकील 7:45 बजे, ईदगाह गोगा की बाग जलालीपुरा में 6:45 बजे, ईदगाह शक्कर तालब अहले हदीस मौलाना हसन जमील मदनी 6:15 बजे, ईदगाह लंगर मस्जिद दोषीपुरा मौलाना इरशाद रब्बानी 7:00 बजे पढ़ाएंगे। जामा मस्जिद खोजापुरा में मौलाना सगीर 6:45 बजे, मस्जिद शहीद बाबा  हाफिज गुलाम 7:00 बजे, मस्जिद सुन्नी इमामबाड़ा सरैया मौलाना इकबाल अहमद सेराजी 7:15 बजे, इमामबाड़ा (शिया) सरैया मौलाना अमीन हैदर 10:0 बजे, मस्जिद उस्मानिया इमाम मौलाना इनाम 7:00 बजे, जामा मस्जिद आगागंज मौलाना रमजान अली  7:15 बजे, बड़ी मस्जिद धनधरौवा काजीसादुल्लापुरा मौलाना शफीक अकमल  7:00 बजे, जामा मस्जिद कमनगढ़हा मौलाना आजाद 7:00 बजे, मस्जिद मीनार कमालपुरा मौलाना निजाम 7:00 बजे, बड़ी मस्जिद रसूलपुरा में मौलाना हाजी नसीरुद्दीन 7:00 बजे, मस्जिद याकूब शहीद नगवां लंका में 7:00 बजे हाफिज मोहम्मद ताहिर ईदुल अजहा की नमाज अदा कराएंगे।

उधर चमेली की मस्जिद, कच्ची बाग़ में बक़रीद की नमाज़ सुबह 6:00 बजे मौलाना रियाज़ अहमद क़ादरी तो छंगा बाबा की मस्जिद में बक़रीद की नमाज़ 6:15 बजे मौलाना लतीफ अहमद सिराजी, रहीम दमड़ी की मस्जिद में बक़रीद की नमाज़ 6:30 बजे मौलाना नसीर अहमद सिराजी व दाल की मस्जिद में बक़रीद की नमाज़ 6:00 बजे मौलाना निहालुद्दीन सिराजी अदा कराएंगे।

इन मस्जिदों का देखिए नमाज़ का टाइम 

आलमगीर मस्जिद धरहरा 7:45 बजे, ककरमत्ता मस्जिद उस्मान गनी में 7:00 बजे, बड़ी मस्जिद ककरमत्ता में 7:15 बजे, मस्जिद शाम मूसा शाह में 7:15 बजे, नूरी मस्जिद ककरमत्ता में 7:30 बजे। ऐसे ही मस्जिद रज़ा मदनपुरा 6:30 बजे, मस्जिद जहांगीर हटिया 6:45 बजे, मस्जिद बरतला 6:30 बजे, मस्जिद लहरतारा 7:00 बजे, मस्जिद फुलवरिया नूरुद्दीन शहीद 7:30 बजे, बड़ी मस्जिद भोज बाबा छीत्तनपुरा 7:00 बजे, मस्जिद कारी साहब बेनियाबाग में 6-45 बजे, जामा मस्जिद वरुणापुल 6:50 बजे, छोटी मस्जिद नार्मल स्कूल शिवपुर सुबह 7:00 बजे, मस्जिद नवाब टोंक-गिलट बाजार 8:30 बजे, मस्जिद मखदूम शाह बाबा लाट सरैया 6:30 बजे, कबड्डी दुआर मस्जिद मोहल्ला सलारपुरा दोषीपुरा 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी। ऐसे ही ईदगाह हकीम सलामत अली हबीबपुरा पितृकुण्डा में ईद-उल-अज़हा की नमाज 7:15 बजे होंगी। थे।




कुर्बानी का वीडियो वायरल न करें-मुफ्ती बातिन

बकरीद के पर्व पर सोशल मीडिया पर कुर्बानी का फोटो वीडियो न डालें। बनारस के शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने इसे गलत बताया और कहा कि इस्लाम में ऐसा करना गुनाह का काम है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वो ऐसा कोई काम न करें जिससे इस्लाम को नुकसान हो और वो गुनाह का काम करें। मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि कुर्बानी का वीडियो देखा जाता है कि लोग अपने सोशल मीडिया पर लगाते हैं और वाह-वाही करते हैं। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा-बहुत गलत है। ऐसा करने वालों को हमने पहले भी आगाह किया है। और बिल्कुल इस तरह की हरकत न करें। इस्लाम भी इसकी इजाजत नहीं देता। वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। बल्कि यह गुनाह का काम है। ऐसा जो भी करता है वो इस्लाम का मुजरिम है। मुफ्ती बातिन ने कहा वही कुर्बानी अल्लाह की बारगाह में कुबूल होती है जो पाको-पाकीजा तरीके से और दिल से की जाए। दिखावे के लिए और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के लिए अगर होती है तो यह सरासर गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो वह कुर्बानी कुबूल नहीं होगी।