शुक्रवार, 30 मई 2025

Kaba main Hajj के अय्याम से पहले Kashi समेत 16 जिलों में दुआख्वानी

इसरा ने कराया हज संग मुल्क में अमन और मिल्लत की दुआएं 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मुक़द्दस हज का अय्याम शुरू होने वाला है। इसलिए (ISSRA) वाराणसी द्वारा इज्तेमाई दुआख्वानी का आयोजन आज जुमे को पूर्वांचल के 16 जिलों में एक साथ इज्तेमाई दुआख्वानी की गई। वाराणसी में मुख्य केन्द्र शाही जामा मस्जिद बादशाह बाग में पूरे हिन्दुस्तान से नहीं बल्कि सारी दुनिया से काबा पहुँचे हुए हाजियों की सेहत व हज बखैरियत मुकम्मल होने और मुल्क में अमनों अमान खुशहाली के लिए इज्तेमाई दुआख्यानी मौलाना हसीन अहमद हबीबी की सदारत में सकुशल सम्पन्न हुई। आज बाद नमाज जुमा अपनी अपनी मस्जिदों में पेश इमामों ने पूर्वांचल के जिलों में एक साथ सारी दुनिया से पहुंचे हुए हज जायरीन की सेहत बखैरियत हज मुकम्मल होने व कुबूल होने एवं अपने मुल्क सकुशल वापसी की रब से दुआएं की गई। साथ ही साथ मुल्क में अमन व मिल्लत व खुशहाली के लिए भी इज्तेमाई दुआएं अल्लाह तआला की बारगाह में हाथ उठाकर की गई। अल्लाह तआला से खुसुसी तौर से दुआएं की गई कि मुल्क में अमनो-अमान, आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए पूरी सादगी के साथ सारे त्यौहार सकुशल सम्पन्न करें ताकि गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर शहर बनारस की अपनी खासियत बरकरार रहे और अल्लाह तआला हम सबकों को ऐसी सद्बुद्धि दें कि हम अपने-अपने कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। जिससे बनारस सहित पूरे उ०प्र० व देश में अमनो अमान व खुशहाली कायम रहे। 


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि सभी जिलों में इज्तेमाई दुआ के इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए हर जिले में इसरा (ISSRA) ने अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया था। जिन्होंने इस दुआ के प्रोग्राम को काययाब बनाने में अपना प्रशसनीय सहयोग प्रदान कर सफल बनाया। उनमें क्रमश बनारस में डॉ० महबूब, इम्तियाज अहमद, हाजी नौशाद, मो० फिरोज, मुख्तार अहमद, सेराज, मो० शाहरूख, जब्बार तो जौनपुर में मोहम्मद शकील, फैजान खलील, गाजीपुर मकसूद अंसारी, इमरान, अनवार अहमद, बलिया में डाक्टर मो अरशद अंसारी, मोहम्मद सरफराज, चंदौली में मो शाहीद, सोनभद्र में हाजी रिजवान, नफीस, महताब आलम व हाजी ताहिर, भदोही में इजहार खान, बाबू, मऊ में सरफराज अहमद, सलीम अहमद, सलाउद्दीन, गोरखपुर में मो. पप्पू, मो. नदीम, इलाहाबाद में मोहम्मद अजहरूद्दीन व महफूज सिद्दीकी, प्रतापगढ़ में महमूद खान, कौशाम्बी में दाउद अहमद, मिर्जापुर में गुलाम रब्बानी, कुशीनगर में हाजी लियाकत अली, सिद्धार्थनगर में मोहम्मद अली, महराजगंज में अहमद हुसैन आदि शामिल थे। 

जिनमें मुख्य मस्जिदे इस प्रकार है- मस्जिद दायम खाँ पक्की बाजार के पेश इमाम मौलाना मुबारक, मस्जिद हाता उल्फत बीबी के पेश मौलाना कारी साकिब, गफूरी मस्जिद कचहरी के पेश इमाम हाफिज मुबारक, मस्जिद लाटशाही बाबा के पेश हाफिज हबीबुल्लाह, शाही मस्जिद बादशाह बाग के पेश इमाम मौलाना हसीन हबीबी मोहम्मदी जामा मस्जिद नगर के पेश इमाम मौलाना शफीक आलम, नरी मस्जिद नरिया वाराणसी, तारा मस्जिद कड़ी मौलाना नरुददीन साहब, जामा मजिस्द कूड़ी बाजार मौलाना जलील, बडी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जियाउल हक, ईदगाह बोलापुर के पेश इमाम हाफिज जमालुद्दीन, के मस्जिद मीरा शाह बाबा हबीबपुरा, चेतगंज के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद नईम साहब, मस्जिद सलामत अली पितरकुण्डा के पेश इमाम मौलाना सफीक साहब, मस्जिद काले खाँ के पेश इमाम मौलाना हाजी अब्दुल हादी खाँ साहब, मस्जिद लाल सहतूत औरंगाबाद के पेश इमाम हाजी अश्फाक, छोटी मस्जिद पानी टंकी के पेश इमाम मौलाना निजामुद्दीन, जुमा मस्जिद सदर बाजार के पेश इमाम रूखसार अहमद, जामा मस्जिद राजा बाजार के पेश इमाम मौलाना मजहरूल हक, जामा मस्जिद खाजापुरा गड़ही के पेश इमाम हाजी मौलाना युनूस साहब, मस्जिद आशिक माशूक सिगरा के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन साहब, जामा मस्जिद काश्मीरीगज खोजवा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद वाहिद रजा, मस्जिद जलालीपुरा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद उमर बड़ी मस्जिद छत्ता तले के पेश इमाम मौलाना कारी साजिद, मस्जिद पिपलानी कटरा के पेश इमाम मौलाना इस्लामुद्दीन। धानापुर चन्दौली के जुमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इलियास शम्स, जामा मस्जिद चकिया चंदौली के पेश इमाम, बडी जामा मस्जिद बड़गवां चंदौली के पेश इमाम हाफिज मकबूल, जुमा मस्जिद सतपोखरी दुलहीपुर के पेश इमाम जैनुल आब्दीन, जामा मस्जिद चहनियों कारी ऐनुल हक, जुमा मस्जिद बड़ागांव के पेश इमाम हाजी सेराजुद्दीन, नगरा बलिया मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना नसीम, बडी मस्जिद गुदड़ी बाजार बलिया के पेश इमाम मौलाना अजहर, मस्जिद विशुनीपुर के पेश इमाम कारी नौशाद अहमद, बड़ी मस्जिद उमरगंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद आजम, जामा मस्जिद बेल्थरा रोड के पेश इमाम मौलाना मंजूर, मस्जिद कामिल शाह रहमतुल्ला अलैह के पेश इमाम वलीदपुर, मऊ में शाही मस्जिद कोपागंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद नजीर शाह, जौनपुर में शाही बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मौलाना फैसल, जामा मस्जिद बदरूल इस्लाम शाहगंज जौनपुर के पेश इमाम मौलाना हमजा, जामा मस्जिद मोहम्मदाबाद आजमगढ़ के पेश इमाम हाफिज शाहजहां, जुमा मस्जिद महराजगंज मौलाना मोइनुद्दीन, अस्करगंज, गोखपुर के पेश इमाम मौलाना अनीस, जामा मस्जिद कुशीनगर के पेश इमाम हाजी लियाकत अली, मस्जिद स्टेशन रोड प्रतापगढ़ के पेश इमाम मौलाना रियाजुल हसन कासमी, जुमा मस्जिद ओबरा के पेश इमाम कारी मोहम्मद असलम, भदोही, जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया के पेश इमाम हाफिज अच्छे मियां व गाजीपुर जामा मस्जिद समेत इन सभी 16 जिलों की सभी मस्जिदों में हज के साथ ही पूरे मुल्क में खुशहाली एवं अमन और मिल्लत की दुआएं मांगी गई। दुआख्वानी के मौके पर मोहम्मद इम्तियाज, हाजी नौशाद, सेराज अहमद, मुख्तार, मोहम्मद फिरोज, अलहम अंसारी, सेराज अहमद आजाद, मौलाना शाबान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद युसूफ, रेयाज, निजाम, हाजी शमसुद्दीन, हाजी करीमुद्दीन, मुख्तार अहमद, मो० शफीक, राजू हाजी शुऐब, तथा इसरा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद थे। 

Sikh community ने मनाया 5 वें Guru गुरू अरजन देव का शहीदी दिवस

शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै...

Varanasi (dil India live). श्री गुरू अरजन देव जी का शहीदी दिवस 30 मई को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि सिक्खों के पाँचवे गुरु श्री गुरू अरजन देव की शहादत संसार के इतिहास में अद्वितीय है। सब्र, संतोष, शांति के पूज्य, सहनशीलता और अकालपुरख का भांणा (ईश्वर की रजा) मानने का दृढ़ विश्वास इस शहादत से शिखर तक पहुँचाता है। जालिम और जुल्म का टाकरा गुरूदेव ने जिस सब्र से किया, निःसन्देह इसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती। इसी आधार पर ही सिक्ख शहीदियों ने संसार के इतिहास में महान स्थान प्राप्त किया है।


इस वर्ष भी श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 419 वां शहीदी दिवस दिन शुक्रवार जेठ सुदी चौथ 30.05.2025 को गुरुद्वारा गुरूबाग, वाराणसी में बड़ी ही श्रद्वा-भाव एवं सादगी से मनाया गया। जिसमें पंथ के महान रागी जत्थे भाई जगजीत सिंह बबीहा एवं भाई नरिन्दर सिंह (हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग) वाले ने शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै एवं जपियो जिनि अरजन देव गुरू, फिर संकट जोनि गरब नहि आयो। संगत को गुरुवाणी कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया।

गुरुवार से ही शुरू हुआ था अरदास


गुरूवार शाम से ही गुरुद्वारे में अरदास शुरू हो गया था। शाम का दीवान गुरुद्वारा, गुरूबाग सायं 7:00 बजे से 8:00 बजे तक भाई नरिन्दर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुरुबाग एवं 8:00 बजे से 9:30 बजे तक भाई जगजीत सिंह बबीहा पंथ के महान रागी जत्थे कीर्तन किया, अरदास उपरान्त गुरू का लंगर चला। 30/05/2025 दिनः शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सिख परिवार की बच्चियों एवं 11:00 बजे से 12:00 बजे तक भाई नरिन्दर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुरूबाग तथा 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भाई जगजीत सिंह बबीहा पंथ के महान रागी जत्थे ने कीर्तन किया।अरदास उपरान्त गुरू का लंगर। छबील सेवा (प्रातः 9:30 बजे से) गुरुद्वारा गुरूबाग वाराणसी, गुरूद्वारा बड़ीसंगत नीचीबाग के अलावा शहर में जगह-जगह (गुरूद्वारा भीम नगर, नदेसर (Opposite कोहली मोटर्स), कैंट स्टेशन नियर हनुमान मंदिर, मालवीय मार्केट लहुराबीर, लाजपत नगर मलदहिया, अशोक नगर सिगरा, शास्त्री नगर, महमूरगंज नियर पेट्रोलपम्प, चौकाघाट, कबीर चौरा, गुरूद्वारा BLW, गाँधी नगर सिगरा, भेलूपुर में ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई गयी, इसमें हजारों संख्या में लोगो ने शर्बत ग्रहण किया। भारी संख्या में संगत ने गुरूघर में हाजिरी भरकर गुरूघर की खुशियाँ प्राप्त की। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने गुरूघर मे उपस्थित सभी संगत को धन्यवाद प्रदान किया। 

UP K Jaunpur main भीषण सड़क दुघर्टना में 4 की मौत, कई घायल

अनियंत्रित बस पलटी, मचा कोहराम, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

सरफराज अहमद 

Jaunpur (dil India live)। जौनपुर जिले के शिवगुलामगंज हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल भी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ जब एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह बस घनश्यामपुर से लेदुका होते हुए जौनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस शिवगुलामगंज हाइवे पर एक पुल के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से हट गया। तेज रफ्तार में बस डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। संभवतः बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ही बस पर नियंत्रण नहीं रहा और यह बड़ा हादसा हुआ। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति और संख्या की पड़ताल चल रही थी।

क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो जानिए नेताजी ने क्या किया!

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अर्ध नग्न लेटकर दिया धरना

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित जल जीवन मिशन के ओवरहेड टैंक के सामने करीब एक माह से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने सड़क पर बह रहे पानी में अर्ध नग्न लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जल निगम के कर्मियों व कार्यदाई संस्था ठेकादारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने 48 घंटे के अंदर पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई तो व्यापक आंदोलन होगा। 


उन्होंने कहा कि एक माह पहले यहां सहित दर्जनों जगहों पर पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद जल निगम के कर्मचारियों ने लीकेज ठीक नहीं किया। इससे सड़क पर पानी बह रहा है। इससे भिखारीपुर, कचनार, रानी बाजार, परसुपुर, राजातालाब गांव के हज़ारों लोगों को भीषण गर्मी में पीने की पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा। सड़क पर बह रहे पानी से होकर ही स्कूली बच्चे सहित आमजन यहां से आते-जाते हैं। कहा कि पीएम व सीएम दिन-रात काम करने का दावा कर रहे हैं, वही जल निगम के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकादार जनता के समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। 


उन्होंने बताया कि समस्या की वजह से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों व दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत करा कर हर घर को नल से जल नहीं उपलब्ध नहीं कराई गई तो व्यापक आंदोलन करेंगे। इस दौरान बाबुलाल उर्फ माइकल सोनकर, चन्द्रभान यादव, रीता,सुनिता, सोनी, मंजू, सुखा देवी, मालती, प्रभा आदि लोग शामिल थे।

गुरुवार, 29 मई 2025

ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट, बिजली कर्मियों में गुस्सा

बनारस संग देश के 27लाख बिजलीकर्मियो ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil)। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले बनारस के बिजलीकर्मियो ने भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह-11बजे से देश के समस्त 27लाख बिजलीकर्मियो की तरह विरोध प्रदर्शन किया।

    संघर्ष समिति के वक्ताओ ने कहा कि आज देश के समस्त 27लाख बिजलिकर्मियो ने पुर्वांचल और दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में देश के और अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके तारतम्य में बनारस के बिजलिकर्मियो ने भारी विरोध सभा भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर किया।

  सभा के दौरान वक्ताओ ने कहा कि प्रदेश के समस्त बिजलिकर्मियो की भांति बनारस के बिजलिकर्मियो ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि एक बार आप विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा बनाया गया प्रेजेंटेशन को देखिए और उसपर विचार कीजिये कि क्या बिजली के निजीकरण की आवश्यकता है ? यदि आपको निजीकरण की आवश्यकता समझ मे नही आता तो आप इन शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन से पूछे कि आप 24 वर्षो में सरकार को क्यों गुमराह कर रहे थे यदि आप से ये विभाग नही संभल रहा है तो छोड़ क्यों नही दिया।

     


नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान  पर आज देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मचारियों ,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओ ने उत्तर प्रदेश में 42 जनपदों के किये जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में  जोरदार प्रदर्शन किया। उप्र के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर आज बिजली कर्मचारियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर अपने आक्रोश को व्यक्त किया।

       विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के पदाधिकारियों ने बताया कि यह चर्चा है कि निजीकरण हेतु नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को झूठा शपथ पत्र देने के बावजूद निदशक वित्त निधि नारंग ने उसे क्लीन चिट दे दी है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर ऑफ कांट्रैक्ट ने झूठा शपथ पत्र देने के मामले में ग्रांट थॉर्टन का नियुक्ति आदेश रद्द करने की सिफारिश की थी। इसे न मान कर अब अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देकर निजीकरण की प्रक्रिया तेज की जा रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन की निजी घरानों से मिली भगत है। इसीलिए तीसरी बार श्री निधि नारंग को सेवा विस्तार दिया गया है।


        उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने विद्युत वितरण निगमों में घाटे के भ्रामक आंकड़ों देकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय लिया है जिससे उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी विगत 06 माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आज तक एक बार भी उनसे वार्ता नहीं की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में गलत पावर परचेज एग्रीमेंट के चलते विद्युत वितरण निगमों को निजी बिजली उत्पादन कंपनियों को बिना एक भी यूनिट बिजली खरीदे 6761 करोड रुपए का सालाना भुगतान करना पड़ रहा है । इसके अतिरिक्त निजी घरानों से बहुत महंगी दरों पर बिजली खरीदने के कारण लगभग 10000 करोड रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आ रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी  विभागो पर 14400 करोड रुपए का बिजली राजस्व का बकाया है। उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार किसानों को मुफ्त बिजली दी जाती है, गरीबी रेखा से नीचे के बिजली उपभोक्ताओं को 03 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जाती है जबकि बिजली की लागत  रुपए 07.85 पैसे प्रति यूनिट है। बुनकरों आदि को भी सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की धनराशि ही लगभग 22000 करोड रुपए है। उत्तर प्रदेश सरकार इन सबको घाटा बताती है और इसी आधार पर निजीकरण का निर्णय लिया गया है। 


       उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में आज देशभर में 27 लाख बिजली कर्मचारियों ने सभी जनपदों और परियोजनाओं पर भोजन अवकाश के दौरान सड़क पर उतरकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का कोई भी उत्पीड़न करने की कोशिश की गई तो देश के तमाम 27 लाख बिजली कर्मी मूक दर्शन नहीं रहेंगे और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। सभा की अध्यक्षता ई0 नीरज बिंद ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।

 सभा को ई. मायाशंकर तिवारी, ई. अनिल शुक्ला, ई.विजय सिंह, ई. अमित श्रीवास्तव, ई.गौतम शर्मा, ई. सतीश चंद बिंद, विजय नारायण हिटलर, चंदन, रविन्द्र यादव, उदयभान दुबे, आलोक रंजन, अरुण कुमार आदि ने संबोधित किया।

Artists ने Malviya की अच्छाइयों से लेकर सामाजिक बुराईयों पर भी चलाई तूलिका

Awareness for Eye Donation ने खींचा कला प्रेमियों का ध्यान


Varanasi (dil India live)। बीएचयू के दृश्य कला संकाय स्थित अहिवासी कला दीर्घा में एम.एफ.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों ने कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने अपने डिजिटल कार्यों को भौतिक रूप में प्रस्तुत कर नवीन प्रयोग की मिसाल पेश की। यह प्रदर्शनी न केवल कला के विविध रूपों को दर्शाती है बल्कि सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी प्रभावी ढंग से उजागर करती है। विशेष श्रृंखला में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रेरणादायक विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनी में दिव्या कुमारी द्वारा "Awareness for Eye Donation" विषय पर तैयार किए गए चित्रों ने नेत्रदान जैसे गंभीर सामाजिक विषय की ओर ध्यान आकर्षित किया। वहीं अंशु चौबे ने "Hygiene You" के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। इसी क्रम में चंचल उत्सवी और अन्य छात्रों ने भी विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों को अपनी चित्रात्मक अभिव्यक्ति से सजीव रूप प्रदान किया। प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण थी अयान मौर्या द्वारा प्रस्तुत “शब्द से चित्र तक महामना की प्रेरणा“ नामक चित्रमाला। इस विशेष श्रृंखला में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रेरणादायक विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। हर चित्र उनके जीवन के किसी न किसी मूल्यवान सिद्धांत, जैसे चरित्र, शिक्षा, ईमानदारी, परिश्रम, सेवा और राष्ट्रप्रेम को उजागर करता है। इस रचना का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और जीवन के आदर्शों की ओर प्रेरित करना है।


चित्रमाला के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, सहायक प्रोफेसर एप्लाइड आर्ट्स व विभाग प्रमुख प्रो. मनीष अरोड़ा का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी को देखने आये कला समीक्षकों एवं संकाय आचार्यों ने छात्रों के कार्यों, उनकी रचनात्मक सोच, सामाजिक चेतना और प्रस्तुति के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही विद्यार्थियों को आगामी कलात्मक प्रयोगों के लिए उपयोगी सुझाव भी दिये। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि समकालीन कला न केवल सौंदर्यबोध की संवाहक है, बल्कि समाज के ज्वलंत मुद्दों पर संवाद स्थापित करने का एक प्रभावशाली माध्यम भी है।

Hajj के Safar पर रवानगी में छूट गई flight, फिर जानिए क्या हुआ चमत्कार

रब के करिश्मे ने कराया नबी के रौज़े व काबा का दीदार

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). लीबिया निवासी आमिर अल मेहदी मंसूर अल गद्दाफी की हज यात्रा एक अविश्वसनीय कहानी बन गई है। कहते हैं कि काबा वही जाता है जिसकी रुह लब्बैक बोलती है। गद्दाफी की हज के लिए रवाना होते समय, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के कारण फ्लाइट छूट गई। इधर इनकी जांच चल रही थी उधर जहाज ने उड़ान भर दिया। मगर इसी को कहते हैं जिससे रब राजी हो तो उसको कोई हज पर जाने से रोक नहीं सकता। इसके बाद उनके विमान में दो बार तकनीकी खराबी आई और उड़ान रद्द हो गई। हालांकि, तीसरे प्रयास में वे सफलतापूर्वक मक्का पहुंच गए।

दूसरी लैंडिंग के बाद पायलट ने कहा कि वह आमिर के बिना दोबारा उड़ान नहीं भरेगा। इस घटना के बाद से, आमिर का विश्वास और अल्लाह पर उनका भरोसा और मज़बूत हुआ है। आमीर की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोग लाइक, शेयर कर रहे हैं। अब आप पीछे क्यों रहें।