बुधवार, 28 मई 2025

School Dean पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज

टीचर के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुटी, डीन हुआ फरार

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बनारस के एक ख्यातिलब्ध निजी स्कूल के डीन पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज किया गया है। एक महिला शिक्षक ने स्कूल के उक्त डीन पर छेड़खानी, धमकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी डीन फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता, जो सोनिया क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल के डीन सुभोदीप डे पिछले कुछ समय से उन्हें मानसिक और यौन उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे। महिला टीचर का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया और शिकायत की कोशिश की, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि 27 मई को वह एक कमरे में अपने पति को फोन कर रही थीं, तभी डीन पीछे से वहां पहुंचे और उन्हें जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि उनका फोन भी छीन लिया गया। डीन ने धमकी भरे लहजे में कहा “मोबाइल चाहिए तो रात में फ्लैट पर अकेले आओ!” इस बयान ने पीड़िता को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन से करने की ठानी। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की, तो बजाय कार्रवाई के उन्हें निष्कासन पत्र थमा दिया गया। उनका आरोप है कि डीन पहले ही प्रिंसिपल को अपने पक्ष में कर चुका था। यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल की कथित “नीतियों” पर बड़ा सवाल उठाती है। पीड़िता ने यह भी बताया कि पूरी घटना स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, उन्हें आशंका है कि स्कूल प्रबंधन साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से फुटेज को डिलीट कर सकता है। चेतगंज क्षेत्र के एसीपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि डीन सुभोदीप डे के खिलाफ IPC की धाराओं में FIR दर्ज की गई है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी डीन फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता का यह भी दावा है कि डीन अन्य महिला कर्मचारियों पर भी इसी तरह का दबाव बनाता रहा है, लेकिन अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आया था। सवाल यह है कि स्कूलों को नैतिकता और सुरक्षा की पाठशाला माना जाता है, तब शिक्षक ही अगर असुरक्षित हों, तो फिर छात्राओं के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Banaras mein मिले 2 COVID Positive

सरकारी अस्पतालों में होगी कोविड जांच की व्यवस्था 

Varanasi (dil India live)। बनारस में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने से हड़कंप मच गया हैं। दोनों संक्रमित बीएचयू के लैब में कार्यरत थे। दोनो व्यक्तियों द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में भ्रमण किया गया है। इस समय दोनों अपने अपने घरों पर आइसोलेशन में है, जहां पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिए गये निर्देशानुसार सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी जनपदस्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जिनकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म) पर भरना होगा तथा एकत्रित किए गए सैंपल की जांच करने के लिए बीएचयू के लैब में भेजा जाएगा।

Imam Mohammad Taqi की शहादत पर हुई मजलिसे

दर्द भरे नोहा की बोल पर हुआ मातम, मनाया गया ग़म

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). मंगलवार को शहर के शिया वर्ग ने नौवें इमाम हज़रत मुहम्मद तक़ी की शहादत का ग़म मनाया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि १२२६ साल पहले इमाम को धोखे से ज़हर देकर शहीद किया गया था। इस सिलसिले से पठानीटोला के मस्जिद मुजीब में अज़ीज़ हैदर के संयोजन में मजलिस का आयोजन हुआ। मौलाना अकील हुसैनी ने मस्जिद को खिताब किया, लईक हैदर ने मर्सिया ख्वानी की, अंजुमन सज्जादिया ने नोहाख्वानी व मातम पेश किया। ऐसे ही काली महल शिया मस्जिद में तकरीर करते हुए फरमान हैदर ने बताया कि इमाम मुहम्मद तक़ी ने २५ साल के छोटे से जीवन में सब्र के साथ इबादत करना और लोगों के साथ नेकी से काम आने का पैगाम दिया। इमाम का नूरानी रौजा इराक के शहर काज़मैन में है। इमाम अपने पिता इमाम अली रज़ा की तरह ही सक़ी और साबिर थे। 

इस मौके पर शहर की सभी  २८ अंजुमनों ने शिवपुर, अर्दली बाजार, दोषीपुरा, कच्चीबाग, चौहट्टा , मुकीमगंज, प्रह्लादघाट, पड़ाव , रामनगर , बाजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, चौक , कालीमहल , लल्लापुरा आदि स्थानों पर मजलिसे आयोजित हुई। बुधवार २८ मई को भी मजलिसे आयोजित होंगी।

मंगलवार, 27 मई 2025

Ayodhya main Kashi ki Chavi अग्रवाल का हुआ सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में पुस्तक लोकार्पण, शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह


Varanasi (dil India live)। अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम 2025 में पुस्तक लोकार्पण, शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री राम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 75 जिलों के अतिरिक्त कई प्रदेशों से चयनित 240 से अधिक शिक्षकों, कवियों, लेखकों और शोधार्थियों को उनके लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमलनयन दास, ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज डॉ कृष्ण चंद्र वर्मा, पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, रवि शंकर फाउंडर लाइफ साइनिफाई (सेवानिवृत आईएएस) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने अपने जनपद/क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों, स्वयं सेवी संस्थाओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में वाराणसी से प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा काशी विद्यापीठ में कार्यरत टीचर छवि अग्रवाल को भी उनके विशिष्ट शैक्षिक योगदान और पुस्तक लेखन हेतु सम्मानित किया गया। छवि अपने बेहतरीन शिक्षण विद्या और नवाचारी प्रयोगों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा पूर्व में “विशिष्ट प्रतिभा सम्मान” सहित कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। इस दौरान कार्यक्रम में 10 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, जिनमें “सृजन” स्मारिका, स्वावलंबन (चतुर्थ संस्करण) काव्य सुधा भाग-1 और 2, अभिनव प्रयोग, भारत के महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ, संगीत ज्योति, बच्चे मन के सच्चे, काव्य साधना, समर्पण शामिल हैं। ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या जैसे शहर में इस तरह के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत और भी समृद्ध होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

बिजली कर्मचारियों की Strike Postponed

अब 29 मई को देश भर में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नेशनल कोऑडिर्नेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स ने निजीकरण के विरोध में उप्र के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में 29 मई को देश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने निजीकरण के विरोध में चल रहे प्रान्तव्यापी विरोध प्रदर्शन को 29 मई से और तेज करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति की आज लखनऊ में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बिजली कर्मियों के 181 दिन से चल रहे विरोध के चलते प्रबन्धन अभी तक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का टेण्डर करने में विफल हो गया है इसलिए भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ न हो इस दृष्टि से 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को फिलहाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। 

संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए कोई टेण्डर नोटिस निकाली गयी तो पूरे प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियन्ता बिना कोई नोटिस दिये उसी समय सीधी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन की होगी।

AK Sharma बोलें-बिजलीकर्मी हड़ताल करेंगे तो भी बिजली नहीं कटेगी

बिजली का निजीकरण तय, हड़ताल हुई तो होगी सख्त कार्रवाई-ऊर्जा मंत्री

Varanasi (dil India live)। ऊर्जा एवं निगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कहा कि बिजली का निजीकरण होके रहेगा। इसके खिलाफ हड़ताल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजीकरण के खिलाफ 29 मई को होने वाले कार्य बहिष्कार के बाबत एके शर्मा ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। अगर बिजलीकर्मी हड़ताल पर रहते हैं तो भी बिजली नहीं कटेगी और विद्युत आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी व जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है। ताकि आपूर्ति सुनिश्चत हो सके। एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पिछले सरकारों का भी हवाला किया। कहा कि पूर्व में बसपा सरकार की ओर से आगरा, सपा एवं कांग्रेस सरकार की ओर से नोएडा में पहले ही बिजली व्यवस्था प्राइवेट की जा चुकी है। इसके परिणाम बेहतर है। यह भी दावा किया कि जहां-जहां बिजली का निजीकरण यानी पीपीपी माडल हुआ है वहां बिजली का रेट कम है। बाद में उन्होंने बिजली कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी भावनात्मक अपील की। कहा कि परिजन अपने बच्चों को हड़ताल नहीं करने के लिए प्रेरित करें।

बरसात से पहले करें नालों की सफाई 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में मानसून से पूर्व 15 दिन के अंदर छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई कर लें। साथ ही जहां खराबी है उसे तत्काल मरम्मत करा लें। ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति पैदा न हो। सड़क व गलियों को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया।

VKM Varanasi के ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी

थियोसोफिकल सोसाइटी की हू-ब-हू कृति दीर्घा में पेश कर छात्राओं ने कलाप्रेमियों का खींचा ध्यान 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी के चित्रकला विभाग के में ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ के तत्वावधान में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव महोदया के द्वारा किया गया। अनन्या सिंह और ओसिन कुशवाहा नामक दो छात्राओं ने अपने कल्पना संसार को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ थियोसोफिकल सोसाइटी के प्रांगण की दृश्य सुन्दरता और वाराणसी के हाट-बाजार तथा फूलमण्डी के दृश्यों को कैनवास पर तैल रंगो के माध्यम से उकेरा गया।


ओसिन कुशवाहा की भारतीय लघु चित्रशैली में बना चित्र और अनन्या सिंह द्वारा चित्रित लीनो-कट द्वारा प्रिंटमेकिंग तकनीक में बनाये गये चित्रों को दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने दोनों छात्राओं के द्वारा निर्मित चित्रों की अत्यधिक प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं द्वारा सृजित सुंदर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन विभाग की शिक्षिकाओं डाॅ. वर्षा सिंह और डाॅ. दीक्षा जायसवाल के निर्देशन में किया गया। प्रदर्शनी में डाॅ. सपना भूषण, डाॅ. पूर्णिमा, डाॅ. प्रियंका, डाॅ. अनुराधा बापुली, डाॅ. अखिलेश राय, डाॅ. सरोज उपाध्याय, डाॅ. सौमिली मण्डल, डाॅ. मालविका और डाॅ. प्रीति विश्वकर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रहीं।