बुधवार, 21 मई 2025

Varanasi main नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल का शव मिलने से फैली सनसनी

हत्या की आशंकाओं के बीच शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). बुधवार को Varanasi के एक प्राइवेट नर्सिंग कालेज के वाइस प्रिंसिपल का शव उनके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव जमीन पर बुरी दशा में पड़ा था और उसके आसपास खून बिखरा था। शव तीन-चार दिन पुराना होने के चलते सड़ गया था और उससे दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध जब पूरे घर में फैलने लगी तो मकान मालिक को किसी अनहोनी की शंका हुई जिससे उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई मूवमेंट नहीं हुआ। गौर किया तो दरवाजा खुला था और अंदर का नजारा देखकर वो हिल गया। इसके बाद उसने हरहुआ पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस अंदर पहुंची जहां वाइस प्रिंसिपल विष्णु कुरूप का शव जमीन पर पड़ा था। जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव पुलिस, एसीपी पिंडरा और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया व परिजनों को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि केरल के अलप्पुझा जिले के चारुमुड, थमराकुलम निवासी विष्णु कुरुप (36 वर्ष) हरहुआ चौराहे के समीप एक निजी नर्सिंग कॉलेज में उप-प्रधानाचार्य थे। उन्होंने विगत वर्ष ही ज्वाइन किया था और तब से चौराहे पर स्थित अनिल कुमार साव के मकान में इसी साल एक जनवरी से किराए पर रह रहे थे। सोमवार को कालेज से आने के बाद मकान मालिक ने उन्हें नहीं देखा, मंगलवार को विष्णु कालेज भी नहीं गए और किसी को कोई सूचना भी नहीं दी। कमरे में विष्णु कुरूप अकेले रहते थे तो आते जाते मकान मालिक से मुलाकात हो जाती थी।

मंगलवार की रात कुछ छात्राओं को दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद उन लोगों ने अनिल को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अनिल जब कमरे तक पहुंचे तो अनहोनी की आशंका जताते दरवाजे को धक्का दिया तो वह अंदर से खुला था। कमरा खोलकर देखा गया तो उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी थी, विष्णु फर्श पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनका शव बरामद कर लिया। इधर, उप प्रधानाचार्य की मौत की सूचना के बाद कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग लगातार यह जानने की कोशिश करते नजर आए कि विष्णु क्रुप की मौत कैसे हुई? मकान मालिक ने बताया कि वे कभी-कभी शराब का सेवन करते थे।

मकान मालिक के अनुसार, उन्हें आखिरी बार सोमवार की रात को कालेज से आने के बाद नहीं देखा गया था। जब छात्राओं की सूचना पर ऊपर गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से खुला था, पंखा चल रहा था लेकिन लाइट बंद थी। घटना की सूचना रात में ही फोन द्वारा पुलिस को दी गई थी। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। उनके परिजनों को केरल से कल तक पहुंचेंगे।

बुधवार को सुबह करीब 11 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। टीम ने दही के एक डिब्बे और अन्य वस्तुओं के नमूने जांच हेतु कब्जे में लिए। इस संबंध में बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Mahatma Gandhi Kashi विद्यापीठ और साईं इंस्टीट्यूट के बीच समझौता

ग्रामीण विकास के लिए नवाचार और इनोवेशन पर ज़ोर

Varanasi (dil India live). ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी एवं साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह ने औपचारिक रूप से दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान किया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा, "यह साझेदारी ग्रामीण भारत में शिक्षा, तकनीक और आत्मनिर्भरता के नए द्वार खोलेगी। हमारा लक्ष्य है कि अकादमिक संसाधनों और नवाचारों के माध्यम से गांवों को सशक्त बनाया जाए।"

साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह ने कहा, "यह सहयोग ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण एवं उद्यमिता के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम तकनीकी हस्तांतरण और कौशल विकास को प्राथमिकता देंगे।"

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ आउटरीच के निदेशक प्रो. संजय ने कहा, "यह सहयोग न केवल संस्थानों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली सामाजिक परिवर्तन की नींव रखेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि इस पहल के माध्यम से स्थानीय समस्याओं के व्यवहारिक समाधान विकसित किए जा सकें।"

इस MoU के माध्यम से समाज कार्य, समाजशास्त्र, शिक्षा, हैंडलूम साइंस, ललित कला एवं फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थी इंटर्नशिप,के सकते हैं तथा ग्रामीण विकास, सशक्तिकरण एवं ग्रामीण उद्यमिता के क्षेत्रों में शोध एवं विकास के कार्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. सुनीता पांडेय, कुल सचिव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, उप कुलसचिव हरिश्चंद्र, कुलानुशासक प्रो. के के सिंह सहित साईं इंस्टिट्यूट की प्रशासनिक मैनेजर दीक्षा सिंह सहित कई प्रबुद्धजन एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

मंगलवार, 20 मई 2025

Kavita kalam में आज Manzar Bhopali

बेटियों के भी लिये हाथ उठाओ मंज़र...



ज़िन्दगी के लिये इतना नहीं माँगा करते
मांगने वाले से काँसा नहीं माँगा करते


मालिक-ऐ-खुल्द से दुनिया नहीं माँगा करते
यार दरियाओं से कतरा नहीं माँगा करते


हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज
हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते


मैने अल्लाह से बस ख़ाक-ऐ-मदीना मांगी
लोग अपने लिये क्या-क्या नहीं माँगा करते


बेटियों के भी लिये हाथ उठाओ मंज़र
सिर्फ अल्लाह से बेटा नहीं माँगा करते
      

  •   मंज़र भोपाली

कल से बिजलीकर्मी करेंगे विरोध, प्रदर्शन, सभा

29 से निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार 

Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस क्रम में बनारस के बिजली कर्मचारियों ने भी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि कल से दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर समस्त बिजलीकर्मी विरोध सभा करेंगे।

आज हनुमानजी मंदिर पर ऊर्जा प्रबन्धन को सही रास्ता दिखाने के बनारस के बिजलिकर्मियो ने किया सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया। आज राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय स्तर पर संघर्ष समिति के अनुरोध पर बिजली के निजीकरण की वर्तमान संघर्ष को एक मंच पर लड़ने की सहमति दे दी और आज भिखारीपुर स्थित विरोध सभा मे सैकड़ो की संख्या में अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं ने शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं, जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे।

संघर्ष समिति ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रांत में पावर कारपोरेशन ने अपने ए आर आर को चार दिन के अंदर पुनरीक्षित कर घाटा बढ़ा चढ़ा कर नई ए आर आर दाखिल की है। संघर्ष समिति ने कहा कि यह सब निजीकरण से पहले निजी घरानों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। आगरा में भी निजीकरण के पहले ए टी एंड सी हानियां 54% बताई गई थी जो वास्तव में 40% के नीचे थी। इसका दुष्परिणाम यह है कि आज भी आगरा में पावर कॉरपोरेशन 5.55 रु प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद कर निजी कंपनी को 04. 36 रु प्रति यूनिट में दे रही है और 274 करोड रुपए का सालाना नुकसान उठा रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को सार्वजनिक तौर पर यह बताना चाहिए कि महज चार दिन पहले नियामक आयोग को सौंप गए ए आर आर में 9206 करोड रुपए के घाटे की बात कही गई थी और कल अचानक ए आर आर को बदल कर 19600 करोड रुपए का घाटा दिखाया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन यह भी सार्वजनिक करें कि निजीकरण के बाद सरकार सब्सिडी देगी या नहीं देगी क्योंकि उनके द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बार-बार सब्सिडी का उल्लेख किया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा कल जारी किए गए सारे आंकड़े भ्रामक हैं और जानबूझकर तोड़ मरोड़ कर रखे गए हैं। घाटा बढ़ाकर दिखाने का मकसद केवल निजी घरानों की मदद करना है। संघर्ष समिति इन आंकड़ों पर कल विस्तृत वक्तव्य देगी।


आज विरोध प्रदर्शन के दौरान पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की दमनकारी नीति के चलते शक्ति भवन पर अनावश्यक रूप से टकराव का वातावरण उत्पन्न हुआ। और कार्पोरेशन प्रबंधन ने शक्ति भवन के सारे गेट बंद करवा दिए । न कोई बाहर आ सकता था और न कोई बाहर से अंदर जा सकता था । पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की इस कार्यवाही से शक्ति भवन का कार्य प्रभावित हुआ जिसकी सारी जिम्मेदारी चेयरमैन की है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रबंधन के इस कृत्य का विरोध किए जाने के बाद शक्ति भवन के गेट खोले गए।

आज के विरोध सभा की अध्यक्षता ओपी सिंगज ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को सर्वश्री ई. मायाशंकर तिवारी, ई. नरेंद्र वर्मा, ई. एसके सिंह, ई. नीरज बिंद, ई. मनीष राय, ई. पंकज जायसवाल, विजय सिंह, जिउतलाल, वेद प्रकाश राय, प्रशांत कुमार, रमाशंकर पल, अभिषेक सिंह, मोनिका केशरी, नेहा कुमारी, संतोष वर्मा, राजेश सिंह, संदीप कुमार, उदयभान दुबे, ई. विजय सिंह, ई. केके ओझा, ई. विक्रांत जैस, मनोज यादव, जयप्रकाश, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।

संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास पर चोरी से मचा हड़कंप

तुलसी घाट महंत हाउस में करोड़ों की चोरी, चार हिरासत में 

संकटमोचन मंदिर के महंत के तुलसी घाट स्थित महंत हाउस से करोड़ों की चोरी का समाचार काशी में जंगल की आग की तरह फ़ैल गया। उनके आवास से तकरीबन 100 साल पुराने होने, हीरे, माणिक चोर ले गए साथ ही लाखों कैश भी ले उड़े। पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर नजर आए हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। एक रिपोर्ट...




Varanasi (dil India live). वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से दिनदहाड़े करोड़ों के जेवरात की चोरी होने से हड़कंप मच गया है। 3 चोर मेन गेट से घर में घुसे। लॉकर और अलमारी तोड़कर 100 साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था। घर पर 3 नौकर थे, तीनों अपने-अपने कमरों में थे। सोमवार दोपहर को जब एक नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला। प्रोफेसर को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। महंत आनन-फानन में घर पहुंचे। देखा तो अलमारी में रखे करोड़ों के पुश्तैनी जेवरात और 3 लाख रुपए गायब थे। महंत परिवार के के खास अशोक पाण्डेय ने भेलूपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट का है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महंत परिवार से जुड़े अशोक कुमार पांडेय ने बताया- महंत विश्वंभर नाथ मिश्र का घर तुलसीघाट पर है। घर में तीन नौकर हैं। घटना के वक्त महंत अपनी पत्नी आभा का इलाज कराने के लिए मेदांता हॉस्पिटल, दिल्ली गए थे।

प्रो. मिश्र सोमवार को दिल्ली से काशी लौट रहे थे। दोपहर 12 बजे रास्ते में उनकी पत्नी आभा मिश्र का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन कर बताया है कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। दोपहर लगभग एक बजे महंत घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी खुली थी। अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और तीन लाख रुपए नकद गायब थे। चोरी हुआ पैसा मंदिर के चढ़ावे का था। इसके अलावा महंत की तीन पीढ़ियों के खानदानी गहने भी गायब थे।


घटना की सूचना पर सोमवार दोपहर डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घर में लगे CCTV को चेक किया गया। इसमें तीन लोग झोला लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। उनमें से एक पुराना नौकर भी है, जिसे चार साल पहले चोरी के कारण निकाल दिया गया था। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से चोर आए और आराम से सारा सामान समेटकर झोला लेकर चले गए, उससे घटना में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है। फिलहाल चार युवकों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक अलमारी को तोड़ा गया, जबकि दूसरी अलमारी को खोला गया था। अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए मिले। घर पर रहने वाले स्टाफ सूरज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह झाड़ू लगाने आया तो दरवाजे की कुंडी खुली देखी।

ADCP काशी सरवनन टी ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहन पड़ताल की है। संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल पहुंचे तुलसी घाट 


पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटना स्थल तुलसी घाट स्थित महंत हाउस पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर परिजनों खासकर महंत विशंभर नाथ मिश्र से बातचीत की। निरीक्षण के बाद घटना के अनावरण करने, चोरी हुए माल की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु एस.ओ.जी., सर्विलांस सहित कुल 11 टीमें लगाई गई है। घटना के खुलासे हेतु धरातलीय सर्विलांस सहित इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। इस दौरान परिजनों से बातचीत कर घटना के सम्बन्धित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी करते हुये मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से अब तक के समन्वित प्रयासों की समीक्षा की गयी। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र करने वाली टीमों को सघनता से काम करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर जल्द से जल्द घटना के अनावरण किये जाने के निर्देश दिये गये। मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन  गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी मौजूद रहे ।

Car का Gate हुआ Lock, चार मासूमों की दम घुटने से मौत

आंध्र प्रदेश में खेलते हुए कार में बैठ गए थे बच्चे, अचानक लॉक हुआ था गेट

Mohd Rizwan 

Andhra Pradesh (dil India live). आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले के द्वारापुड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कार में खेलते समय दरवाज़ा बंद हो जाने के कारण चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास उस समय घटी जब बच्चे खेल रहे थे। 


दरअसल वहां खेल रहे बच्चे एक खड़ी कार में बैठकर खेलने लगे और अचानक कार लाक हो गई। इससे बच्चों में पहले बेचैनी होने लगी और फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।समय पर कार का लाक नहीं खुलने से इन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से वहां कोहराम मच गया और तमाम परिजनों में रोना धोना और मातम का माहौल दिखाई देने लगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मामले को विभिन्न नजरिए से पुलिस देख रही है।

सोमवार, 19 मई 2025

Alliance Clubs International विश्व के 22 देशों में है सक्रिय

Alliance Clubs International डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वां स्थापना दिवस मना







Varanasi (dil India live). विश्व के 22 देशों में कार्यरत एलायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था के अन्तर्गत एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वाॅ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील अग्रवाल,  पास्ट इंटरनेशनल प्रेसीडेंट डा. तृप्ता कौर जुनेजा, सचिव आर के हरलालका, इस्टालेशन आफिसर जगदीश शत्ती, अजय बसंल, विशाल भार्गव, अनिल बाजपेई, मनमीत सिंह, विशाल भार्गव, वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रिंकू भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान 2025-26 की गवर्नर रिंकू भार्गव, सचिव रितु अरोड़ा, कोषाध्यक्ष हीना राछ ने पद और दायित्व ग्रहण किया। प्रेसीडेंट हजारी कीर्ति नारायन शुक्ला ने बताया कि यह एक शुद्ध भारतीय संस्था है इसका मुख्यालय कलकत्ता में है। ये संस्था भारत के अतिरिक्त विश्व के 22 देशों में कार्यरत और बहुत ही प्रभावशाली संस्था है। इस दौरान संस्था के सेवा कार्यों और गतिविधियों पर भी रौशनी डाली गई।