शनिवार, 10 मई 2025

6 माह में एक बार शरीर का परीक्षण जरूर कराएं-डा. वीरेंद्र



वाराणसी। बड़ी बाजार के एक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब 85 बच्चों को टेटनस व डिप्थीरिया का टीका लगाया गया, और साथ ही साथ बच्चों के शरीर का परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह भी दिया गया। इस अवसर पर शिविर में आए हुए चिकित्साधिकारी डा .वीरेंद्र सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समय समय पर बच्चों उचित टीकाकरण करना बच्चों के स्वास्थ के लिए बेहद जरूरी है, आज भारत पोलियों जैसी बीमारी को पीछे छोड़ चुका है वजह सिर्फ टीकाकरण। इसी लिए गंभीर बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। 

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में नियमित जांच टीम आती रहती है और समय समय पर बच्चों का निःशुल्क परीक्षण व टीकाकरणभी कराया जाता है, ताकि बच्चों में स्वास्थ संबंधी बीमारी का नियमित निराकरण हो सके। इस अवसर पर शिविर में ए एन एम सुनीता यादव, आशा शैव्या श्रीवास्तव, सोफिया अहमद, रहमत अली, यासीन, अंकित, संकेत के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 9 मई 2025

स्माइल मुनिया ने मदर्स डे पर कहा...मां तुझे सलाम

मां से छोटा या उससे बड़ा कोई दूसरा शब्द नहीं 

Varanasi (dil India live). स्माइल मुनिया के तत्वाधान में मां तुझे सलाम कार्यक्रम लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ। संस्थापिका अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ममता की मूरत कहें या जीवन की आशा, बेजोड़ साथी कहें या प्यार की परिभाषा, मां के लिए एक शब्द ही पर्याप्त है। इससे छोटा या इससे बड़ा कोई शब्द नहीं। सदस्याओं ने गीत, कविता के माध्यम से मां को सलाम किया। निशा अग्रवाल ने मनोरंजक गेम कराए। रेणु, ममता, सलोनी, शालिनी, जयंती, प्रीति ने खूबसूरत फिल्मी गीतों से सभी का मन मोह लिया। संचालन चंद्रा शर्मा एवं धन्यवाद सरोज राय ने किया। शाइस्ता, रागिनी, विनीता, गीता इत्यादि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। अंजलि अग्रवाल ने सभी माताओं का सम्मान कर उनकी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया।

गुरुवार, 8 मई 2025

अहले सुन्नत वल जमात के सच्चे रहनुमा थे पूर्व शहर काजी Maulana Ghulam Yasin साहब

पूर्व शहर काजी बनारस के पहले उर्स में हाजिरी लगाने उमड़ा जनसैलाब

अमन और मिल्लत की दुआओं संग उर्स सम्पन्न 






Varanasi (dil India live). पूर्व क़ाज़ी ए शहर बनारस मरहूम मौलाना गुलाम यासीन साहब (र.) का पहला सालाना उर्स अमन, मिल्लत की दुआओं संग सम्पन्न हो गया। इस दौरान उलेमा ने कहा कि पूर्व शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब अहले सुन्नत वल जमात के सच्चे रहनुमा थे। आजादी के आंदोलन में उनका योगदान था। मिशन आला हज़रत को उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया। 

चम्पारण बिहार से आए मौलाना इरशाद रब्बानी ने दिल इंडिया लाइव से कहा कि कौमी यकजहती और देश की तरक्की के लिए पूर्व शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब सदैव तत्पर रहते थे। विभिन्न अवसरों पर उन्होंने दीन और कौम की तरक्की के साथ ही देश और दुनिया में मिल्लत पर भी जोर दिया। उनके कई बड़े फतवे बनारस ही नहीं दूसरे शहरों और राज्यों में भी असरकारी साबित हुआ। यही वजह है कि वह आज हम लोगों के बीच नहीं हैं मगर कई राज्यों और शहरों के लोग, पड़ोसी मुल्क नेपाल तक से उन्हें याद करने एकजुट हुए हैं। 

इससे पहले पूर्व शहर काजी बनारस के उर्स में हाजिरी लगाने लोगों का हुजूम उमड़ा। उनसे अकीदत रखने वाले व अहले सुन्नत बनारस के लोगों ने  उनकी याद में फातेहा कराया। उनके मुरीदों और मानने वालों ने अपने अपने घरों में भी फातेहा कराया। इसके साथ ही शहर काजी मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी की सरपरस्ती में उनकी बजरडीहा सिथत मजार पर चादरपोशी की गई। मगरिब की नमाज़ के बाद क़ुल शरीफ़ और लंगर का एहतमाम किया गया तो इशा की नमाज के बाद तकरीर, नात और मनकबत में लोगों का हुजूम उमड़ा।

इनकी रही खास मौजूदगी 

उर्स के मौके पर कारी निसार कोलकाता, अतहर बोकारवी बोकारो, नकीब असलम फैजी (नातखां मधुबनी बिहार), मौलाना डाॅ. इक़बाल (मधुबनी बिहार), शफीक रजा शम्सी (नेपाल), आफताब आलम गयावी (नातखां), मौलाना नदीम बनारस, मौलाना इरशाद रब्बानी (चंपारण बिहार), सैयद अबरारुल कादरी (मुंबई), इम्तियाज खान, गुफरान शाहीन (बिहार), हाजी शादाब, शुऐब सिद्दीकी, हाजी मुमताज, जुनैद खान व सिब्तैन रज़ा आदि ने उर्स को खेताब किया। उर्स नबी पर सलाम के साथ अमन और मिल्लत की दुआओं संग सम्पन्न हो गया।

जमीयत यूथ क्लब का एक एक युवा अपने राष्ट्र और अपनी सेना के साथ है : हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह

हमारे युवा राष्ट्रसेवा के भाव से परिपूर्ण एवं उद्वेलित हैं- मुहम्मद रिज़वान 


Varanasi (dil India live). भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर एवं सहायक पुलिस आयुक्त रिज़र्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी IPS डॉक्टर ईशान सोनी से मिला तथा सहायक पुलिस आयुक्त के माध्यम से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी को संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें अपने केंद्रीय नेतृत्व विशेष रूप से मौलाना महमूद मदनी (मुख्य आयुक्त जमीयत यूथ क्लब) की इस प्रतिबद्धता को दोहराया गया कि इस समय पूरा देश एवं विशेष रूप से देश का मुसलमान अपनी फौज के साथ चट्टान की तरह खड़ा हैं और देश के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए हम तैयार हैं। हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह (अध्यक्ष जमीयत यूथ क्लब बनारस ने जो कि शहर से बाहर हैं) फोन के माध्यम से ये कहा कि इस विषम परिस्थिति में जमीयत यूथ क्लब का एक एक सदस्य न सिर्फ अपने राष्ट्र के साथ है बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने ACP से संवाद में ये बात कही कि यद्यपि हमारे युवा कम आयु के हैं परंतु उनका हृदय राष्ट्र सेवा के भाव से परिपूर्ण है। 

ACP डॉक्टर ईशान सोनी ने इन बातों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही साथ ये कहा कि हमें आवश्यकता पड़ने जल्द ही बुलाया जा सकता है। जमीयत यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य हाजी शाहिद जमाल ने कहा कि इन परिस्थितियों में यदि हमें राष्ट्र की सेवा का अवसर प्राप्त होता है तो ये हमारे लिए गौरव का विषय होगा।

बुधवार, 7 मई 2025

Banaras के पूर्व Shahar Kazi मौलाना गुलाम यासीन साहब का पहला उर्स शुरू

उर्स में लोगों ने लगाई हाजिरी चढ़ी अकीदत की चादर








Varanasi (dil India live). पूर्व क़ाज़ी ए शहर बनारस मरहूम मौलाना गुलाम यासीन साहब (र.) का सालाना उर्स आज उनसे अकीदत रखने वाले व अहले सुन्नत बनारस के लोग मना रहे हैं। इस दौरान उनकी याद में उनके मुरीदों और मानने वालों ने अपने अपने घरों में भी फातेहा कराया। इसके साथ ही शहर काजी मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी की सरपरस्ती में उनकी बजरडीहा सिथत मजार पर चादरपोशी की गई। इस दौरान मजार पर हाजिरी लगाने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इम्तियाज अहमद ने बताया कि मगरिब की नमाज़ के बाद क़ुल शरीफ़ होगा और लंगर का एहतमाम किया गया है साथ ही ईशा की नमाज के बाद तकरीर, नात और मनकबत में लोगों का हुजूम उमड़ेगा। 

Varanasi Tourism Guild एसोसिएशन का चुनाव आज

अध्यक्ष समेत सभी पदों पर सीधा मुकाबला, शाम तक आएगा परिणाम 

Varanasi (dil India live). वाराणसी टूरिज्म गिल्ट एसोसिएशन का चुनाव आज 07 मई 2025 सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे का भोजनावकाश होगा। 2.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान की समस्त प्रकिया होटल कम्फर्ट इन बुद्ध विहार कालोनी वाराणसी में संपन्न होंगी।

इनसे है सीधा मुकाबला 

अध्यक्ष पद पर दीना नाथ सिंह का मुकाबला सुभाष कपूर से है तो उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह का बृजेश कुमार सिंह से, ऐसे ही महामंत्री पर सुभाष पांडेय का सीधा मुकाबला अश्विनी कुमार सिंह से है। ऐसे ही संयुक्त सचिव पद पर जितेन्द्र कुमार राय की लड़ाई राजीव सिंह से है। कोषाध्यक्ष पद पर सुधांशु सक्सेना का मुकाबला रंजीत कुमार श्रीवास्तव से होगा। माजिद खां, डाक्टर अजय सिंह व विवेक तिवारी की देखरेख में चुनाव सम्पन्न होगा।

मंगलवार, 6 मई 2025

VKM Varanasi main हुई उच्च शिक्षा में कौशल संवर्धन विषयक कार्यशाला

एक्सपर्ट ने बताया छात्राओं को MSME के महत्व, स्वरोजगार तथा उद्यमिता के लिए किया प्रेरित 


Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी की छात्र परामर्श एवं अनुशासन समिति द्वारा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान एवं द स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (औद्योगिक क्षेत्र, चांदपुर, वाराणसी) के सहयोग से “उच्च शिक्षा में कौशल संवर्धन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मध्य आपसी सहयोग के लिए एक सहमति पत्र (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समकालीन औद्योगिक आवश्यकताओं, कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्राओं को एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के महत्व से अवगत कराया एवं स्वरोजगार तथा उद्यमिता के लिए उन्हें प्रेरित किया। डॉ. शांता चटर्जी (संस्कृत विभाग) ने एमएसएमई की सामाजिक एवं आर्थिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि राजेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी ने एमएसएमई क्षेत्र की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह क्षेत्र छात्रों को कौशल विकास तथा रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने एमएसएमई से संबंधित विभिन्न योजनाओं, नियमों एवं लाभकारी पहलुओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु जागरूक किया। अमित कुमार गुप्ता, (सीईओ, डॉल्फिन इंडस्ट्रीज़, चाँदपुर एवं पी.ओ., औद्योगिक क्षेत्र, वाराणसी) ने उद्योग एवं शिक्षा के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे छात्राओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाया जा सकता है, जिससे वे प्रतिस्पर्धी वैश्विक वातावरण में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकें। राजेश भाटिया, (अध्यक्ष, स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, वाराणसी) ने लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू ने किया, जबकि प्रोफेसर पूनम पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। रिपोर्टिंग का दायित्व सिमरन सेठ ने निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संकाय सदस्य प्रो. ममता, डॉ. अखिलेश कुमार राय, डॉ. कल्पना आनंद, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. शशिकला, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. प्रियंका एवं रणनीति की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। दावा किया गया कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत से जुड़ने एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ, इससे उनकी कौशल क्षमता एवं रोजगार योग्यता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।