गुरुवार, 8 मई 2025

जमीयत यूथ क्लब का एक एक युवा अपने राष्ट्र और अपनी सेना के साथ है : हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह

हमारे युवा राष्ट्रसेवा के भाव से परिपूर्ण एवं उद्वेलित हैं- मुहम्मद रिज़वान 


Varanasi (dil India live). भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर एवं सहायक पुलिस आयुक्त रिज़र्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी IPS डॉक्टर ईशान सोनी से मिला तथा सहायक पुलिस आयुक्त के माध्यम से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी को संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें अपने केंद्रीय नेतृत्व विशेष रूप से मौलाना महमूद मदनी (मुख्य आयुक्त जमीयत यूथ क्लब) की इस प्रतिबद्धता को दोहराया गया कि इस समय पूरा देश एवं विशेष रूप से देश का मुसलमान अपनी फौज के साथ चट्टान की तरह खड़ा हैं और देश के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए हम तैयार हैं। हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह (अध्यक्ष जमीयत यूथ क्लब बनारस ने जो कि शहर से बाहर हैं) फोन के माध्यम से ये कहा कि इस विषम परिस्थिति में जमीयत यूथ क्लब का एक एक सदस्य न सिर्फ अपने राष्ट्र के साथ है बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने ACP से संवाद में ये बात कही कि यद्यपि हमारे युवा कम आयु के हैं परंतु उनका हृदय राष्ट्र सेवा के भाव से परिपूर्ण है। 

ACP डॉक्टर ईशान सोनी ने इन बातों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही साथ ये कहा कि हमें आवश्यकता पड़ने जल्द ही बुलाया जा सकता है। जमीयत यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य हाजी शाहिद जमाल ने कहा कि इन परिस्थितियों में यदि हमें राष्ट्र की सेवा का अवसर प्राप्त होता है तो ये हमारे लिए गौरव का विषय होगा।

बुधवार, 7 मई 2025

Banaras के पूर्व Shahar Kazi मौलाना गुलाम यासीन साहब का पहला उर्स शुरू

उर्स में लोगों ने लगाई हाजिरी चढ़ी अकीदत की चादर








Varanasi (dil India live). पूर्व क़ाज़ी ए शहर बनारस मरहूम मौलाना गुलाम यासीन साहब (र.) का सालाना उर्स आज उनसे अकीदत रखने वाले व अहले सुन्नत बनारस के लोग मना रहे हैं। इस दौरान उनकी याद में उनके मुरीदों और मानने वालों ने अपने अपने घरों में भी फातेहा कराया। इसके साथ ही शहर काजी मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी की सरपरस्ती में उनकी बजरडीहा सिथत मजार पर चादरपोशी की गई। इस दौरान मजार पर हाजिरी लगाने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इम्तियाज अहमद ने बताया कि मगरिब की नमाज़ के बाद क़ुल शरीफ़ होगा और लंगर का एहतमाम किया गया है साथ ही ईशा की नमाज के बाद तकरीर, नात और मनकबत में लोगों का हुजूम उमड़ेगा। 

Varanasi Tourism Guild एसोसिएशन का चुनाव आज

अध्यक्ष समेत सभी पदों पर सीधा मुकाबला, शाम तक आएगा परिणाम 

Varanasi (dil India live). वाराणसी टूरिज्म गिल्ट एसोसिएशन का चुनाव आज 07 मई 2025 सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे का भोजनावकाश होगा। 2.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान की समस्त प्रकिया होटल कम्फर्ट इन बुद्ध विहार कालोनी वाराणसी में संपन्न होंगी।

इनसे है सीधा मुकाबला 

अध्यक्ष पद पर दीना नाथ सिंह का मुकाबला सुभाष कपूर से है तो उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह का बृजेश कुमार सिंह से, ऐसे ही महामंत्री पर सुभाष पांडेय का सीधा मुकाबला अश्विनी कुमार सिंह से है। ऐसे ही संयुक्त सचिव पद पर जितेन्द्र कुमार राय की लड़ाई राजीव सिंह से है। कोषाध्यक्ष पद पर सुधांशु सक्सेना का मुकाबला रंजीत कुमार श्रीवास्तव से होगा। माजिद खां, डाक्टर अजय सिंह व विवेक तिवारी की देखरेख में चुनाव सम्पन्न होगा।

मंगलवार, 6 मई 2025

VKM Varanasi main हुई उच्च शिक्षा में कौशल संवर्धन विषयक कार्यशाला

एक्सपर्ट ने बताया छात्राओं को MSME के महत्व, स्वरोजगार तथा उद्यमिता के लिए किया प्रेरित 


Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी की छात्र परामर्श एवं अनुशासन समिति द्वारा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान एवं द स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (औद्योगिक क्षेत्र, चांदपुर, वाराणसी) के सहयोग से “उच्च शिक्षा में कौशल संवर्धन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मध्य आपसी सहयोग के लिए एक सहमति पत्र (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समकालीन औद्योगिक आवश्यकताओं, कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्राओं को एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के महत्व से अवगत कराया एवं स्वरोजगार तथा उद्यमिता के लिए उन्हें प्रेरित किया। डॉ. शांता चटर्जी (संस्कृत विभाग) ने एमएसएमई की सामाजिक एवं आर्थिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि राजेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी ने एमएसएमई क्षेत्र की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह क्षेत्र छात्रों को कौशल विकास तथा रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने एमएसएमई से संबंधित विभिन्न योजनाओं, नियमों एवं लाभकारी पहलुओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु जागरूक किया। अमित कुमार गुप्ता, (सीईओ, डॉल्फिन इंडस्ट्रीज़, चाँदपुर एवं पी.ओ., औद्योगिक क्षेत्र, वाराणसी) ने उद्योग एवं शिक्षा के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे छात्राओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाया जा सकता है, जिससे वे प्रतिस्पर्धी वैश्विक वातावरण में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकें। राजेश भाटिया, (अध्यक्ष, स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, वाराणसी) ने लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू ने किया, जबकि प्रोफेसर पूनम पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। रिपोर्टिंग का दायित्व सिमरन सेठ ने निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संकाय सदस्य प्रो. ममता, डॉ. अखिलेश कुमार राय, डॉ. कल्पना आनंद, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. शशिकला, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. प्रियंका एवं रणनीति की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। दावा किया गया कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत से जुड़ने एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ, इससे उनकी कौशल क्षमता एवं रोजगार योग्यता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

नबी ने कहा प्यासे को पानी दो, पड़ोसियों का हक़ अदा करो- डाक्टर साजिद

GNRF ने कैंप लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी

Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के फ्रंटल संगठन GNRF (ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) ने भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को फौरी राहत देने के लिए बड़ी बाजार में ठंडा पानी पिलाने के लिए कैंप लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में GNRF के मेम्बर्स ने राहगीरों, स्थानीय लोगों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को ठंडा पानी पिलाकर फौरी राहत पहुंचाई। इस मौके पर दावते इस्लामी के वरिष्ठ मेम्बर डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि इस्लाम मज़हब की बुनियाद ही मोहब्बत है। मेरे नबी ने कहा कि प्यासे को पानी दो, पड़ोसियों का हक़ अदा करो। अगर तुम्हारा कोई पड़ोसी भूखा सो गया तो उसके जिम्मेदार तुम होगे। इसलिए नबी की सुन्नतों को आम करने उनके इंसानियत के पैग़ाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए जीएनआरएफ भीषण गर्मी में लोगों की निःशुल्क प्यास बुझाने की छोटी सी कोशिश कर रहा है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन के और भी लोग आगे आएंगे।

इस मौके पर डॉ साजिद अत्तारी, आदिल अत्तारी, मुफ्ती इमरान अत्तारी, हाफिज लुलुद्दोहा, हाफिज शाहनवाज़, मुजम्मिल अत्तारी, तंजील अत्तारी, जीशान अत्तारी, सलमान, तौफ़ीक अत्तारी, कामिल अत्तारी, डा. मुबस्सिर, साहेब अत्तारी आदि मौजूद थे।

रविवार, 4 मई 2025

Hajj 2025 के दौरान kaba में मुल्क की अमनो-सलामती की होगी दुआएं

इसरा के स्पेशल हज ट्रेनिंग कैंप में जुटे जायरीन, बताएं गए अरकान


Varanasi (dil India live). हज हज यात्रियों के लिए निःशुल्क कार्य करने वाली इसरा (ISSRA) वाराणसी द्वारा इतवार को इस साल का अंतिम हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में यूपी के वाराणसी सहित पूर्वान्चल के 16 जिलों के जायरीन ने शिरकत किया। इस "स्पेशल हज ट्रेनिग कैम्प, 2025" की सरपरस्ती मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी कर रहे थे। कैंप का आगाज़ हाफिज गुलाम रसूल ने पाक कुरान की तिलावत से किया तो मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने ट्रेनिंग में हज जायरीन को तवाफे विदा के बारे में बताते हुए कहा कि जब अपने मुल्क की वापसी का दिन आ जाये तो मस्जिदे हरम जाकर विदा की नियत से तवाफ करें। इस तवाफ में रमल व सई नहीं है। तवाफ के बाद मुकामे इब्राहिम के पीछे दो रकआत नमाज वाजिबुल तवाफ पढ़ लें। 


नमाज के बाद खूब रो-रोकर दिल से दुआ करें और अपने रब से दुबारा हाजिरी, मगफिरत सेहत और अपने मुल्क के अमनो-अमान, सलामती व खुशहाली के लिए दुआ करें। फिर जम जम शरीफ किब्ला रूख करके तीन साँस में बिस्मिल्लाह करके पिये और बदन व चेहरे पर मले और खूब रो-रोकर अपने अपने लोगों और सारी उम्मते मुहम्मदिया के लिए तथा अपनी सेहत की दुआ करें। फिर मुल्लत्तजिम पर जाकर रो-रोकर दुआ करें। क्योंकि यहां दुआ कुबूल होती है। दुआ के बाद हजे असवद को बोसा या इस्तेलाम करें और उल्टे पांव रोते हुए और हसरत की निगाहों से खान-ए-काबा को देखते हुए मस्जिदे हरम से बाहर आ जाये। इस दौरान हाफिज सौदागर ने हज जायरीन को अरबी की गिनती और अरबी भाषा के कुछ रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाले जुम्ले सिखाये। औरतों में लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून, समन खानम, निकहत फातमा जादि मौजूद थी। उन्होंने भी औरतों को तवाफे विदा का पूरा तरीका सिखाया। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

खुसूती तौर पर वाराणसी से अली बख्श, रियाज अहमद, नसीर जमाल, मोहम्मद हनीफ, शनीम अहमद, बदरूदीन, शमशेर अंसारी, सफूद्दीन चंदौली से जावेद अली, मसी अहमद खान, नियामतउलाह खान, मंजूर आलम, मो. साजिद बलिया से मुनौवर हुसैन, इस्तियाज अहमद, गाजीपुर से लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, रसीदुल अभीन, आफताब आलम, जौनपुर से सिददीक जफर, अब्दुल कलाम, अब्दुल वकार, सोनभद्र से मो० आरिफ खान तथा औरतों में, चांद अफसाना, सुलताना, जैतुननिशा, रूखसाना परवीन, खुश्बू बानो, मरियम बीबी, वरख्शा बेगम, निकहत खान सहित इसरा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। लोगों का खैरमकदम आसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने किया तो शुक्रिया शाहरुख खान ने कहा। कैंप नबी पर सलाम भेजकर सम्पन्न हुआ।

नशे के तस्करों पर लगाम, 25 हजार के इनामी दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के तस्करों को चेतगंज पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

देशी तमंचा, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद 

वरुणा जोन ने रखा था दोनों सगे भाइयों पर इनाम

Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाने की पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित व वरुणा जोन द्वारा घोषित 25-25 हजार रूपये के इनामी दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब करीब 17 लीटर बरामद किया है। 

अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन सरवणन टी ने रविवार को दोनों आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि 21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त अनिकेत चौहान को गिरफ्तार किया गया था। वह चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के इकौनी कुरुहजा गांव का निवासी है। अनिकेत चौहान से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा की संलिप्ता पायी गयी थी। इसलिए महेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद महेंद्र की तलाश हो रही थी। वह चौक थाना क्षेत्र के म.नं. 33/49 नीलकण्ठ मोहल्ले का मूल निवासी है और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सरकारीपुरा कालोनी में पांच मंजिला मकान बनवाकर रहता है। जब उसकी तलाश में सरकारीपुरा में दबिश दी गई तो उसके बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा की भी नशे के कारोबार में संलिप्ता पाई गई। इन दोनों को थाने लाया गया और इनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


बताया कि महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। तीन मई को मुखबिर की सूचना पर दोनों भाइयों की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह बनारस में नशा करने वाले ग्राहकों को खोजता था। उनसे बात करके अनिकेत चौहान के जरिए मादक पदार्थ पहुंचवाया जाता था। देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिंन बाहर से बनारस लाता है। मेरे भाई महेन्द्र मिश्रा और अनिकेत चौहान मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं। इन दोनों के खिलाफ बनारस, सुल्तानपुर आदि में इससे पहले भी मादक पदार्थ बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।


इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह, शुभेन्दु दीक्षित, महिला एसआई मीनू सिंह, एसआई मनोज कुमार पाण्डेय, संदीप चौरसिया, राहुल बरनवाल, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, कमलेश यादव, कांस्टेबल सुन्दरम पाण्डेय, संजय प्रताप, प्रशान्त तिवारी रहे।