मंगलवार, 6 मई 2025

नबी ने कहा प्यासे को पानी दो, पड़ोसियों का हक़ अदा करो- डाक्टर साजिद

GNRF ने कैंप लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी

Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के फ्रंटल संगठन GNRF (ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) ने भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को फौरी राहत देने के लिए बड़ी बाजार में ठंडा पानी पिलाने के लिए कैंप लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में GNRF के मेम्बर्स ने राहगीरों, स्थानीय लोगों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को ठंडा पानी पिलाकर फौरी राहत पहुंचाई। इस मौके पर दावते इस्लामी के वरिष्ठ मेम्बर डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि इस्लाम मज़हब की बुनियाद ही मोहब्बत है। मेरे नबी ने कहा कि प्यासे को पानी दो, पड़ोसियों का हक़ अदा करो। अगर तुम्हारा कोई पड़ोसी भूखा सो गया तो उसके जिम्मेदार तुम होगे। इसलिए नबी की सुन्नतों को आम करने उनके इंसानियत के पैग़ाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए जीएनआरएफ भीषण गर्मी में लोगों की निःशुल्क प्यास बुझाने की छोटी सी कोशिश कर रहा है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन के और भी लोग आगे आएंगे।

इस मौके पर डॉ साजिद अत्तारी, आदिल अत्तारी, मुफ्ती इमरान अत्तारी, हाफिज लुलुद्दोहा, हाफिज शाहनवाज़, मुजम्मिल अत्तारी, तंजील अत्तारी, जीशान अत्तारी, सलमान, तौफ़ीक अत्तारी, कामिल अत्तारी, डा. मुबस्सिर, साहेब अत्तारी आदि मौजूद थे।

रविवार, 4 मई 2025

Hajj 2025 के दौरान kaba में मुल्क की अमनो-सलामती की होगी दुआएं

इसरा के स्पेशल हज ट्रेनिंग कैंप में जुटे जायरीन, बताएं गए अरकान


Varanasi (dil India live). हज हज यात्रियों के लिए निःशुल्क कार्य करने वाली इसरा (ISSRA) वाराणसी द्वारा इतवार को इस साल का अंतिम हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में यूपी के वाराणसी सहित पूर्वान्चल के 16 जिलों के जायरीन ने शिरकत किया। इस "स्पेशल हज ट्रेनिग कैम्प, 2025" की सरपरस्ती मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी कर रहे थे। कैंप का आगाज़ हाफिज गुलाम रसूल ने पाक कुरान की तिलावत से किया तो मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने ट्रेनिंग में हज जायरीन को तवाफे विदा के बारे में बताते हुए कहा कि जब अपने मुल्क की वापसी का दिन आ जाये तो मस्जिदे हरम जाकर विदा की नियत से तवाफ करें। इस तवाफ में रमल व सई नहीं है। तवाफ के बाद मुकामे इब्राहिम के पीछे दो रकआत नमाज वाजिबुल तवाफ पढ़ लें। 


नमाज के बाद खूब रो-रोकर दिल से दुआ करें और अपने रब से दुबारा हाजिरी, मगफिरत सेहत और अपने मुल्क के अमनो-अमान, सलामती व खुशहाली के लिए दुआ करें। फिर जम जम शरीफ किब्ला रूख करके तीन साँस में बिस्मिल्लाह करके पिये और बदन व चेहरे पर मले और खूब रो-रोकर अपने अपने लोगों और सारी उम्मते मुहम्मदिया के लिए तथा अपनी सेहत की दुआ करें। फिर मुल्लत्तजिम पर जाकर रो-रोकर दुआ करें। क्योंकि यहां दुआ कुबूल होती है। दुआ के बाद हजे असवद को बोसा या इस्तेलाम करें और उल्टे पांव रोते हुए और हसरत की निगाहों से खान-ए-काबा को देखते हुए मस्जिदे हरम से बाहर आ जाये। इस दौरान हाफिज सौदागर ने हज जायरीन को अरबी की गिनती और अरबी भाषा के कुछ रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाले जुम्ले सिखाये। औरतों में लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून, समन खानम, निकहत फातमा जादि मौजूद थी। उन्होंने भी औरतों को तवाफे विदा का पूरा तरीका सिखाया। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

खुसूती तौर पर वाराणसी से अली बख्श, रियाज अहमद, नसीर जमाल, मोहम्मद हनीफ, शनीम अहमद, बदरूदीन, शमशेर अंसारी, सफूद्दीन चंदौली से जावेद अली, मसी अहमद खान, नियामतउलाह खान, मंजूर आलम, मो. साजिद बलिया से मुनौवर हुसैन, इस्तियाज अहमद, गाजीपुर से लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, रसीदुल अभीन, आफताब आलम, जौनपुर से सिददीक जफर, अब्दुल कलाम, अब्दुल वकार, सोनभद्र से मो० आरिफ खान तथा औरतों में, चांद अफसाना, सुलताना, जैतुननिशा, रूखसाना परवीन, खुश्बू बानो, मरियम बीबी, वरख्शा बेगम, निकहत खान सहित इसरा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। लोगों का खैरमकदम आसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने किया तो शुक्रिया शाहरुख खान ने कहा। कैंप नबी पर सलाम भेजकर सम्पन्न हुआ।

नशे के तस्करों पर लगाम, 25 हजार के इनामी दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के तस्करों को चेतगंज पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

देशी तमंचा, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद 

वरुणा जोन ने रखा था दोनों सगे भाइयों पर इनाम

Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाने की पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित व वरुणा जोन द्वारा घोषित 25-25 हजार रूपये के इनामी दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब करीब 17 लीटर बरामद किया है। 

अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन सरवणन टी ने रविवार को दोनों आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि 21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त अनिकेत चौहान को गिरफ्तार किया गया था। वह चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के इकौनी कुरुहजा गांव का निवासी है। अनिकेत चौहान से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा की संलिप्ता पायी गयी थी। इसलिए महेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद महेंद्र की तलाश हो रही थी। वह चौक थाना क्षेत्र के म.नं. 33/49 नीलकण्ठ मोहल्ले का मूल निवासी है और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सरकारीपुरा कालोनी में पांच मंजिला मकान बनवाकर रहता है। जब उसकी तलाश में सरकारीपुरा में दबिश दी गई तो उसके बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा की भी नशे के कारोबार में संलिप्ता पाई गई। इन दोनों को थाने लाया गया और इनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


बताया कि महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। तीन मई को मुखबिर की सूचना पर दोनों भाइयों की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह बनारस में नशा करने वाले ग्राहकों को खोजता था। उनसे बात करके अनिकेत चौहान के जरिए मादक पदार्थ पहुंचवाया जाता था। देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिंन बाहर से बनारस लाता है। मेरे भाई महेन्द्र मिश्रा और अनिकेत चौहान मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं। इन दोनों के खिलाफ बनारस, सुल्तानपुर आदि में इससे पहले भी मादक पदार्थ बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।


इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह, शुभेन्दु दीक्षित, महिला एसआई मीनू सिंह, एसआई मनोज कुमार पाण्डेय, संदीप चौरसिया, राहुल बरनवाल, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, कमलेश यादव, कांस्टेबल सुन्दरम पाण्डेय, संजय प्रताप, प्रशान्त तिवारी रहे।

Banaras mein आंधी और Barsat से मौसम हुआ खुशनुमा

अचानक माैसम बदलने से राहत व धूल भरी आंधी से हुई परेशानी 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले में मौसम अचानक बदल गया। कई दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, वहीं रविवार दोपहर अचानक आई तेज़ आंधी और रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के अर्दली बाजार, नदेसर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा आदि जगहों पर हुई बारिश ने सड़कों को पूरी तरह से भिगो कर रख दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। अचानक बदले मौसम के बाद तापमान में अचानक कमी आ गई। रविवार दोपहर वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। जिले के अधिकांश जगहों पर समाचार लिखे जाने तक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक बनारस में आंधी बारिश की संभावना बनी रहेगी। 

शनिवार, 3 मई 2025

Teacher's राष्ट्र का निर्माता है, उसके कंधे पर है देश का भविष्य- प्रोफेसर सुनील सिंह

मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय  शैक्षिक कार्यशाला शुरू 

Varanasi (dil India live)। संकट मोचन पुरानी गली स्थित महामना मदन मोहन इण्टर कॉलेज  में दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉक्टर गीता राय के निर्देशन में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संख्या में प्रोफेसर सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा संकाय, काशी विश्वविद्यालय में ही प्रोफेसर आलोक गांधीयन ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर किया। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय से सेवानिवृत्ति सेवानिवृत्ति डॉक्टर गीता राय के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला के पहले दिन 2022 की नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक कार्य को सरल व सुगम बनाते हुए छात्रों को कैसे अधिक से अधिक बोधगम्य किया जाए इस संदर्भ में शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता में अभिवृद्धि कर विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामाजिक तथा सांस्कृतिक कौशल में अभिवृद्धि सुनिश्चित की जाए पर चर्चा की गई कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सुनील सिंह ने कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है उसके कंधे पर देश का भविष्य हैं। इसलिए शिक्षक का दायित्व घर, समाज और विद्यालय तीनों जगह पर बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। किस देश का शिक्षक ज्ञानी और अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होता है उसे देश का भविष्य मजबूत और देश को आगे बढ़ने वाला होता है । आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय  प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जटाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक गण उपस्थित होकर कार्यशाला में विद्वतजनों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुगमन किया।

जातिगत जनगणना के लिए नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का कांग्रेस ने जताया आभार

राहुल की पहल सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा साबित-अजय राय

Varanasi (dil India live). समाजिक असमानता को दूर करने और संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए जातिगत जनगणना आवाश्यक है। यह नारा देने वाले राहुल गांधी के आज करोड़ों भारतीय आभारी हैं। उक्त बातें आज वाराणसी में कांग्रेसजनों ने अपने नेता राहुल गांधी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए जहां कहीं वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की मुख्य उपस्थिति में मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कचहरी भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल आभार यात्रा निकाली।


अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सड़क से सदन तक गिनती करो की आवाज उठाकर जननायक राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घुटना टेकने पर मजबूर कर दिया। अजय राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की यह पहल सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।


आभार यात्रा में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, विजय शंकर मेहता, दुर्गा गुप्ता, अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, ओम प्रकाश ओझा, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अब्दुल हमीद डोडे, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मरोलिया,अशोक सिंह एडवोकेट, रोहित दूबे, विनीत चौबे, किशन यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शुक्रवार, 2 मई 2025

कंप्यूटेकफेस्ट -25 में मेजबान DAV PG College का दबदबा

देशभर के 31 संस्थाओं के 250 छात्रों ने किया प्रतिभाग


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में आइक्यूएसी के अंतर्गत संचालित यूजीडीसीए, कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में कम्प्यूटेकफ़ेस्ट-2025 प्रतियोगिता में मेजबान डीएवी पीजी कॉलेज का दबदबा रहा। 11 वर्ष बाद कॉलेज में आयोजित हुए इस फेस्ट में देशभर के 31 शैक्षणिक संस्थाओं के 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। तीन चरणों मे आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंतिम दस में पहुँचे प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. पद्मिनी रविन्द्र नाथ, डॉ. सुधीर राय, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रथम स्थान डीएवी के उत्कर्ष तिवारी ने हासिल किया उन्हें पुरस्कार स्वरूप मोबाइल फ़ोन दिया गया। वहीं दूसरे स्थान पर सनबीम भगवानपुर की छात्रा श्रेया मिश्रा को टैबलेट एवं तीसरे स्थान पर रहे डीएवी के शनि तिवारी को स्मार्ट घड़ी प्रदान किया गया। वही सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप बैगपैक दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तकनीक के प्रयोग ने शिक्षा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में मदद की है। आने वाले समय मे कंप्यूटर और तकनीक के सहारे टीचिंग लर्निंग प्रोसेस ही बदलने वाला है जिसमें एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पद्मिनी रविन्द्रनाथ ने कहा कि कंप्यूटर और तकनीक ही ऐसी वस्तु है जिसने हर व्यक्ति को ग्लोबल सिटीजन बनाया है। यूपी कॉलेज के डॉ. सुधीर राय ने कहा कि हम इस दौर में जी रहे है जब यह तय करना मुश्किल है कि वैश्विकता और स्थानीयता में से किसे चुने। हमें समय के साथ चलते हुए मशीन और मस्तिष्क के बीच संतुलन बैठना है। 

स्वागत उद्धबोधन कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने दिया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. शान्तनु सौरभ ने किया, विषय स्थापना नजम उज्ज जमान, धन्यवाद ज्ञापन कावेरी मिश्रा ने दिया। निर्णायक मण्डल में डॉ. तरु सिंह, डॉ. राजेश झा रहे। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह, रोजीना बानो, संध्या श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।