शनिवार, 25 जनवरी 2025

शादियों में फिजुल खर्ची न करने का बुनकर विरादराना तंजीम का फैसला

फिजुल खर्ची रोक कर बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). पीलीकोठी स्थित मोहल्ला कटेहर के मैदान में बुनकर विरादराना तंजीम चौदहों के सदर सरदार मकबूल हसन की सदारत में यह फैसला लिया गया कि शादियों में फिजुल खर्ची बढ़ती जा रही है। अब इस पर रोक लगाई जाएगी।

एक जलसे का आयोजन पाक-कुरान की तेलावत से किया गया। जलसे में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने खेताब करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम दुनिया की भलाई के लिए काम करता है। जब भी कोई दुश्वारियां और परेशानी समाज में आती है उसे दूर करने के लिए उलेमा और आलिम आगे आकर परेशानी का हल ढूंढते हैं। मौजूदा वक्त में समाज को निकाह और वलीमा में फिजूल खर्ची बढ़ती जा रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने शादियों में फिजुल खर्च न करने पर जोर देते हुए बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर दिया। इस मौके पर हाजी अब्दुल वाहिद, इशरत उस्मानी, तूफैल अंसारी, मौलाना बेलाल, अनीसुर्रमान, फुलानु,  अब्दुल रहीम, कल्लू  हाजी, हाजी वकील, मोहम्मद अंसारी, अनिसूरहमान उर्फ कल्लू (पूर्व पार्षद) इत्यादि लोग मौजूद थे। 

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

EX MLA रजित प्रसाद यादव की जयंती पर भावविभोर हुए अज़ीज़

मिलनसार व हरदिल अजीज थे रंजित प्रसाद-डॉ उमाशंकर सिंह 
सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर उमाशंकर सिंह 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। भारतीय पशुपालक संघ के केंद्रीय कार्यालय तरैया में रजित प्रसाद यादव पूर्व विधायक सैदपुर की 76 वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर सिंह यादव ने उन्हें सादगी की प्रतीक मिलन सार, हरदिल अज़ीज़ व जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि विधायक जी की खासियत रही की जिससे भी वह एक बार मिल लेते थे कई वर्ष बाद भी मिलने पर पहचान लेते थे जयंती समारोह में विजय बहादुर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पशुपालक संघ रामदुलार यादव रामचंद्र मौर्य दिनेश यादव दयाराम यादव ओमप्रकाश मास्टर सुरेश मौर्य ईश्वर चंद पटेल सत्यदेव श्रवण पटेल ने विचार व्यक्त किया अध्यक्षता विजय बहादुर यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

Samajwadi mulayam singh yadav के अपमान से समाजवादी आहत, केस दर्ज

अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने राजू दास के खिलाफ दायर किया परिवाद, 17 को कोर्ट करेगा सुनवाई 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास की अमर्यादित टिप्पणी के बाद से प्रदेश के समाजवादी विचारधारा के लोगों के अन्दर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज राजूदास के खिलाफ वाराणसी की सिविल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव द्वारा मुकदमा दायर किया गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और आगामी 17 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सजामवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता और नागरिक समाज के लोग भी मौजूद रहे। कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले वकील प्रेमप्रकाश सिंह यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि राजूदास ने गरीबों के मसीहा और हमारे भगवान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके हमारी भावनाओं को आहत करने का काम किया है। हम चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को कोर्ट कड़ी से कड़ी सजा दे जिससे आने वाले समय में किसी महापुरूष का अपमान करने से पहले व्यक्ति सौ बार सोचे। 

वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रामदुलार प्रजापति ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करने वाला राजूदास आज खुले में घूम रहा है और उसके खिलाफ कोई पुलिसिया कार्रवाई तक नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि स्माजवादी लोग नेता जी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ संजय सोनकर ने कहा कि संघ के लोग लगातार समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। यह  राजूदास संत के नाम पर एक धब्बा है इसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए। 

समाजवादी पार्टी के अवधेश कुमार अंबेडकर ने कहा कि हम लोग न्याय और संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं और न्यायिक रूप से इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। आज दाखिल वाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को उचित सजा मिलेगी। 

परिवाद दाखिल करने वालों में राजेश यादव, अवधेश अम्बेडकर, डा० संजय सोनकर, राहुल यादव, कमलेश, आनन्द, आशीष, राजेश, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

Kunde ki gharo में हो रही फातेहा, शिरनी चखने जुट रहें लोग

रोज़ी रोटी में बरकत को मुस्लिम घरों में इमाम जाफर सादिक के कूंडे की हुई नज़र 

एक-दूसरे के घरों में शिरनी चखने पहुंच रहे अकीदतमंद

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). Desh Duniya की तरह ही वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में इमाम जाफर के कुंडे की फातेहा कराने और फातेहा का तबर्रुक चखने लोग उमड़ रहे हैं।इमाम हज़रत जाफर सादिक की फातिहा सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही शुरू हो गई। जिसके बाद अकीदतमंद घरों में फातिहा का तबर्रुक चखने के लिए पहुंचने लगे। इसे लेकर बच्चों में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला।

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इमाम जाफर सादिक ने रोजी-रोटी में बरकत के लिए इस नजर (फातिहा) के बारे में कौम से कहा था। तभी से यह फातिहा करायी जाती है। दरअसल इस्लामिक कैलेण्डर के रजब माह की 22 तारीख को 1444 हिजरी से इसकी शुरुआत हुई थी।

बनारस के मुस्लिम बहुल इलाकों मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दाल मंडी, भेलूपुर, गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, अर्दली बाजार, प्रहलाद घाट, नक्की घाट, लल्लापुरा, दरगाह फातमान, काली महल, रामनगर, लाट सरैया में सुबह से शाम तक कुंडे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।

इस संबंध में हाजी फरमान हैदर ने बताया कि कूंडे का पर्व हर वर्ष 22 रजब को छठवें इमाम हजरत इमाम जाफर सादिक की नजर व फातिहा के साथ मनाया जाता है। इसमें घरों में लज़ीज़ पकवान, खीर-पूड़ी, मीठी टिकिया, जलेबी और कई तरीके के पकवान बनाए जाते हैं। इस फातिहा में रोजी-रोटी में बरकत व लिए रब की रहमत व देश और दुनिया में अमन के लिए इस फातिहा के दौरान दुआएं मांगी जाती है।


बुधवार, 22 जनवरी 2025

पितरकुंडा वार्ड के विकास कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन

पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने जताया विधायक का आभार 




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के पंकज चौरसिया की गली (लाल-सफेद मंदिर गली) एवं काली महल के बबलू राठौर की गली में चौका- रिसेंटिग के कार्यों का एक साथ उद्धघाटन किया। यह उद्घाटन नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के लिए जो विकास कार्यों का खाका खींचा है उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू व भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग आदि सम्मानित पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

ठंड से निजात दिलाने को किया कंबल वितरण

पार्षद पति हाजी ओकास ने 100 जरुरतमंदों को दिया कंबल 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live).  कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए अल्संख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने अपने सरैया स्थित आवास पर 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अंसारी ने शिरकत की और आयोजन की सराहना की। 

इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी और अफरोज अंसारी ने अपने हाथो से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। अफरोज अंसारी ने कहा की पार्षद हाजी ओकास अंसारी लगातार पिछले 15-20 सालो से कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का कार्य करते चले आ रहे है और यही नहीं बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण करते है और मेडिकल कैंप लगा कर लोगों की मदद करते रहते है। आज हाजी ओकास अंसारी ने 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर नेक काम किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं की इस कड़ाके के ठंड में आप के आसपास जो भी जरूरतमंद लोग है उनकी अपनी हैसियत के मुताबिक मदद करे। 

इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की इस कड़ाके की ठंड में मैने अपने आवास पर कैंप लगा कर कुछ अपनो की मदद से कंबल वितरण किया। जिसमें मैने 100 जरूरतमंदों को घर घर जा कर पर्ची बांट कर आज अपने आवास से कंबल वितरण किया ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है। जो आगे भी जारी रहेगा। मैं इस तरह का प्रयास पिछले कई सालों से करता चला आ रहा हूं और इंशाहअल्लाह आगे भी करता रहूंगा। आज इस मौके पर मौजूद हाजी ओकास अंसारी "पार्षद", अफरोज अंसारी, बिस्मिल्ला अंसारी, अमान अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, मोहम्मद महतो, सहाबुद्दीन, महबूब, यासीन। खान, विशाल, वालिया इरम आदि लोग मौजूद थे।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है तो युवावस्था से ही संकल्पित होकर करें तैयारी-सोमारु प्रधान

बोले सोमारू प्रधान: अनुराग वैभव छात्रवृत्ति ग्रामीण छात्रों के लिए बेहद हितकारी

प्रतिभा संपन्न छात्रों को नगद राशि देकर किया गया सम्मान 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के राजातालाब में अनुराग वैभव छात्रवृत्ति योजना के तहत महामना इंटर कॉलेज के बच्चों में छात्रों को नगद राशि प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर दो हजार से अधिक छात्रों के बीच चुने हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है। इसके लिए युवावस्था से संकल्पित होकर तैयारी करें।उन्होंने कहा कि अनुराग वैभव भी इसी विद्यालय का छात्र था। उसकी स्मृति में यह छात्रवृत्ति योजना जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की जाती है। अब तक छात्रवृत्ति योजना से विगत 5 वर्षों में सैकड़ो छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।


   पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एन डी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र परिश्रम करें तो सफलता उनके पास स्वत: आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लोग भी ग्रामीण परिवेश और गरीबी में रहकर पढ़े लिखे हैं। इस दौरान यहां पर कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रमणि, गंगापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, भारतीय शिक्षा मंदिर के प्रधानाचार्य चारू चंद त्रिपाठी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के मंडल अध्यक्ष प्रणय सिंह, रामफल प्रधान ने भी संबोधित किया।छात्रों को पुरस्कार राशि अतिथियों ने प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिवांगी पटेल, मौसम मौर्य, प्रशांत,अभिषेक,रागिनी आदि रहे। कुल 21 साथ छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला।