मंगलवार, 24 सितंबर 2024

DAV PG College में गाँधी विचार पर निबन्ध प्रतियोगिता

Student's ने लिखें 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार'

Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज की एक्सटेंशन एवं क्रिएटिव कमेटी तथा विश्व ज्योति जनसंचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार' विषयक प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर एक्सटेंशन एवं क्रियेटिव कमेटी की समन्वयक डॉ. हसन बानो, डॉ. शिव नारायण, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. अस्मिता तिवारी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सत्यार्थ बांधल, डॉ. प्रियंका बहल एवं विश्व ज्योति जनसंचार समिति के समन्वयक अनिल कुमार उपस्थित रहे।

सड़क दुघर्टना में सातवीं क्लास की स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

ट्रक से दबने से हुई मौत, चालक फरार, परिजनों ने किया चक्काजाम 

Varanasi (dil India live)। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ के दुनियापुर हथिवार मार्ग पर स्कूल जा रही कक्षा सात की 12 वर्षीय छात्रा की ट्रक से कुचलकर कर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया वहां चक्का जाम कर दिया।

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस को घंटों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान एक घंटे तक उस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई थी।

सोमवार, 23 सितंबर 2024

जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अमन व मिल्लत पर ज़ोर

हजरत बाबा बहादुर शहीद के 74 वें उर्स पर उमड़े जायरीन 


Varanasi (dil India live). हजरत बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 74 वां उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान बाबा के आस्ताने पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा हुआ था।

इस मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा भी हुआ जिसमें उलेमा ने मुल्क में अमन व मिल्लत पर ज़ोर दिया। ईद मिलादुन्नबी (स०) के जलसे की स‌द्भावना पार्क में सदारत मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर काज़ी-ए-शहर बनारस) फरमा रहे थे। जलसे का आगाज़ कुरआन की तिलावत से किया गया। नाते-पाक का नजराना मोहम्मद फारुक उर्फ नवाब खान ने पेश किया। उलमाये-किराम ने रसूले पाक (स.) के फरमान पर रोशनी डालते हुए सभी जाति व धर्म के लोगों के बीच स‌द्भावना, प्रेम, भाईचारा जो समय की सख्त जरुरत है, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बाबा बहादुर शहीद रह० का आस्ताना हिन्दू-मुस्लिम सर्व धर्म का संगम है। जिस्मानी बीमारी का जहां डाक्टर जवाब दे देते हैं, वहां आस्ताने पर उन खतरनाक बीमारियों का इलाज बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह के निगाहे फैज़ से होता है। रुहानी बीमारी, आसेब, जादू-टोना, टोटका का इलाज आस्ताने की खाक से होता है। जलसे में हजारों पुरुष महिला सर्व धर्म से अपनी आस्था रखने वाले लोगों ने शिकरत की। बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर तकरीर के बाद सज्जादानशीन आस्ताना आलिया बहादुर शहीद की तरफ से मंच पर उलमा-ए-केराम एवं कमेटी की तरफ से नवनिर्वाचित सदर काजी-ए-शहर बनारस का माल्यार्पण (गुलपोशी) एवं शाल पेश करके जोरदार स्वागत किया गया। सदर काज़ी-ए-शहर बनारस ने अपने बयान में भारत की तरक्की (गंगा जमुनी तहजीब) को सिर्फ जुबानी जमा खर्च न करके प्रत्यक्ष रुप से दिखने पर जोर दिया। सदर काज़ी-ए-शहर बनारस की तकरीर के बाद सलातो सलाम व दुआ पर समापन हुआ। सभा का संचालन जावेद रिज़वी व धन्यवाद ज्ञापन समीउल्लाह बाबू भाई एवं तौसीफ अहमद ने किया।

DAV PG College में बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता पर हुई परिचर्चा

सामाजिकी फोरम में छात्रों ने रखे बलात्कार संवेदनशीलता पर विचार 

  • बलात्कार रोकथाम के उपायों पर किया ध्यान केन्द्रित 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के छात्र मंच सामाजिकी फोरम के तहत सोमवार को समाजीकरण के माध्यम से बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में विभाग के बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एम. ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बलात्कार के मामलों के प्रति संवेदनशीलता को समाजीकरण के माध्यम् से समझने व उसके कारणों व उसके लिए जिम्मेदार सामाजिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की व उसके रोकथाम के उपायों पर ध्यान केन्द्रित किया।

मुख्य रूप से बी. ए. प्रथम वर्ष की पलक, आयुषी, द्वितीय वर्ष के रोहन तथा तृतीय वर्ष के अश्वनी, आदित्य, ने, एम. ए. प्रथम वर्ष के अथर्व, रित्विक, सत्यम, सौम्या, रमेन्द्र, आँचल, तान्या व द्वितीय वर्ष के गणेश, अनु. अमृता व मुस्कान ने विचार रखे। संचालन विशाखा सिंह एवं रिशिता मण्डल ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो० मधु सिसौदिया ने सभी प्रतिभागियों को विषय से अवगत कराया।

इस मौके पर डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. हसन बानो, डा. नेहा चौधरी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. सत्य प्रकाश अंशू, डॉ. मृत्युन्जय आदि उपस्थित रहे।

hajj 2025 : मुक़द्दस हज पर जाने का एक और मौका

Hajj का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ी 

Varanasi (dil India live)। मुक़द्दस हज पर जाने का ख्वाब अपनी आंखों में सजाने वालों को हज कमेटी ने एक और मौका दिया है। अब तक जिन लोगों ने हज यात्रा का फार्म नहीं भरा था उनके लिए खुशी की खबर है, कमेटी ने हज का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। हज पर जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ने की पहले 23 September आखिरी तारीख थी मगर अब इसे बढ़ाकर 30 September कर दी गई है।

अदनान खां ने बताया की हज 2025  की तैयारी को लेकर इस साल भी पूर्वांचल हज सेवा समिति आज़िमीने हज का निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने का इंतेज़ाम किया है। कोई भी जायरीन उनके पुलिस लाईन चौराहे के समीप आवास पर सम्पर्क कर सकता है। या काल करें 9415269626

फॉर्म भरने के लिए जो जरुरी कागज़ात 

1. पास्पोर्ट की मूल कॉपी

2. आधार कार्ड की मूल कॉपी

   3. पैन कार्ड की मूल कॉपी

4. फ़ोटो सफ़ेद बैकग्राउंड की

5. बैंक पासबुक या चेक प्रमुख हाजी के अकाउंट का

6. ब्लड ग्रुप

7. प्रमुख हाजी का मोबाइल नम्बर

8. नॉमिनी का नाम, आधार, पैन, मोबाइल नंबर चाहिए l

Miss Universe इंडिया 2024 जानिए कौन बना!

गुजरात की रिया सिंघा के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज 

  • मैक्सिको में अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व
  • 19 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

Jaipur (dil India live). रया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है और वह अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ग्रैंड फिनाले जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया था , जहां 51 फाइनलिस्ट ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। यह कार्यक्रम रोमांच से भरा हुआ था और इसमें अंत में रिया विजयी हुईं। उन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला ने ताज पहनाया। सिर्फ़ 19 साल की उम्र में, रिया मिस यूनिवर्स 2024 के रूप में वैश्विक मंच पर उतरने के लिए तैयार हैं।

Rahul Gandhi के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के वाले BJP नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

UP अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक



Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के  निर्देश पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों के द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे प्रदेश का आज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

इसी क्रम में आज वाराणसी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के लोगों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने, जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों को आबादी के हिसाब से भागीदारी जैसे देशव्यापी मिशन पर हैं। भाजपा आरएसएस उनके सहयोगी दल राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगी दलों द्वारा किए जा रहे अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ राहुल गांधी की सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त करने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, जिला अध्यक्ष डॉ मुनीर नजम सिद्दीकी, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, नूरुल शेख, रईस अहमद, आफताब आलम, मुरारी लाल यादव, अब्दुल्ला अहमद मुख्य थे।

...ज्यो कर सूरज निकलया, तारे छिपे अन्धेर पलोवा

पहले पातशाह गुरू नानक देव के प्रकाशोत्सव पर झूमा सिख समाज  धूमधाम व उल्लास से गुरुद्वारा गुरुबाग में मनाई गई नानक जयंती Varanasi (dil India ...