सोमवार, 22 मार्च 2021

बरेलवी उलेमा की एक झलक पाने को लोग रहे बेताब



बनारस में विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे मौलाना असजद रज़ा बरेलवी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)।  बरेलवी मसलक के प्रमुख धर्म गुरु ताजुशरिया मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान कादरी (अज़हरी मियां) के साहबज़ादे मौलाना असजद रज़ा खान इन दिनों वाराणसी प्रवास पर हैं। बनारस पहुँचने पर खानदाने आला हज़रत के इस चशमो चिराग की एक झलक पाने को लोग बेताब नज़र आये। बीती रात अशफाक नगर में उनकी सरपरस्ती व शहर काज़ी मौलाना गुलाम यासीन साहब की मौजूदगी में जलसा हुआ। आज दोपहर में हजरत ने लल्लापुरा में हुए आयोजन में शिरकत किया।बनारस में तकरीबन एक सप्ताह के प्रवास के दौरान विभिन्न आयोजनों में हजरत असजद रजा शिरकत करेंगे।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...