सोमवार, 22 मार्च 2021

बरेलवी उलेमा की एक झलक पाने को लोग रहे बेताब



बनारस में विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे मौलाना असजद रज़ा बरेलवी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)।  बरेलवी मसलक के प्रमुख धर्म गुरु ताजुशरिया मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान कादरी (अज़हरी मियां) के साहबज़ादे मौलाना असजद रज़ा खान इन दिनों वाराणसी प्रवास पर हैं। बनारस पहुँचने पर खानदाने आला हज़रत के इस चशमो चिराग की एक झलक पाने को लोग बेताब नज़र आये। बीती रात अशफाक नगर में उनकी सरपरस्ती व शहर काज़ी मौलाना गुलाम यासीन साहब की मौजूदगी में जलसा हुआ। आज दोपहर में हजरत ने लल्लापुरा में हुए आयोजन में शिरकत किया।बनारस में तकरीबन एक सप्ताह के प्रवास के दौरान विभिन्न आयोजनों में हजरत असजद रजा शिरकत करेंगे।

Vijeta prayer Ministrizs का मना स्थापना दिवस समारोह

मधुर गीतों ने किया सबको भाव विभोर Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। आज विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज का 21 वां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया ...