शनिवार, 23 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main मनाया गया झूलेलाल चोलिया महोत्सव

सिंधी महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, अस्सी घाट पर विसर्जन संग हुआ समापन

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। झूलेलाल चालिया महोत्सव के अवसर पर शनिवार को सोनिया स्थित अशोकनगर झूलेलाल मंदिर से महिलाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिर पर बहाराणा और कलश लिए महिलाएं भक्तिमय अंदाज में नाचती-गाती हुई चल रही थीं। यात्रा में जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया, भजन-कीर्तन हुए और श्रद्धालुओं ने झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाए।

यात्रा अशोकनगर  से प्रारंभ होकर अमर नगर, सिंधु नगर, मौलवीबाग और शिवाजी नगर होते होकर अस्सी घाट पहुंची। यहां बहराणा (पंचमुखी आटे के दिये), जिसमें मेवा, लौंग और इलायची मिश्रित थे, उसे परम्परागत रूप से विधि-विधान से विसर्जन किया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और माहौल भक्तिमय तथा उल्लासपूर्ण बना रहा। महिलाओं ने भगवान झूलेलाल से समाज में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। जिसमें मुख्य रूप से झूलेलाल चालिया महोत्सव की मुख्य आयोजक बबनी कुकरेजा, पलक, ताराचंद, शुभम, आरती, कनक, प्रिया, कोमल, मंजू, सीमा, कविता, करिश्मा, देवेंद्र दोडवानी, श्रीचंद पंजवानी, मोती सहता आदि उपस्थित थे।

Election : Jamiyat Ulema-E-Banaras के नए टर्म का चुनाव

हाजी अबुल हाशिम ज़िलाध्यक्ष, मौलाना अहमद शकील महामंत्री बने 

हाजी मुहम्मद फुज़ैल कोषाध्यक्ष


Varanasi (dil India live). जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी) की ज़िला इकाई जमीयत उलमा-ए-बनारस के नए टर्म का चुनाव जामिया इस्लामिया रेवड़ी तालाब बनारस में हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह महासचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश पूर्वी ज़ोन के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ हाफ़िज़ अफ्फान की तिलावते कुरान एवं हाफ़िज़ सुहैब के तराना जमीयत से हुआ। मौलाना मुहम्मद क़ासिम ने जमीयत के इतिहास एवं इसकी वर्तमान कारगुज़ारियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वाराणसी ज़िले में इस बार जमीयत की 5 क्षेत्रीय यूनिटों का गठन हुआ है। सर्वप्रथम इन पांचों यूनिटों की कार्यसमिति के सदस्यों ने मिलकर ज़िला कार्यसमिति का गठन किया, तत्पश्चात ज़िला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया। 




इस क्रम में ज़िलाअध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम, ज़िला महासचिव मौलाना अहमद शकील एवं कोषाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फुज़ैल का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद क़ासिम और हाजी मंज़ूर अहमद जबकि उपसचिव मुफ्ती महमूद आलम, मुफ्ती अबू स्वालेह, मौलाना अब्दुल कादिर एवं मौलाना रेयाज़ अहमद का चयन हुआ। मुफ्ती महमूद आलम की गुफ्तगू एवं मौलाना मुहम्मद क़ासिम की दुआ पर कार्यक्रम का समापन किया गया।

शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

Andolan: Bijli karmchariyon का निजीकरण के विरोध में प्रांतव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी

लगातार 268 वें दिन बनारस के बिजली कर्मियों ने किया समस्त कार्यालयों पर प्रदर्शन 

डिस्कॉम एसोशिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति ने उठाया सवाल

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार 268 वें दिन बनारस के बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रांतव्यापी व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रखा।  

    इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के बारे में ऑल इंडिया डिस्काम एसोशिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश में सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन की निजीकरण को लेकर की जा रही कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाई जाय। 

         


वक्ताओ ने आज यहां कहा कि पता चला है कि नवंबर 2024 में लखनऊ में हुई विद्युत वितरण कंपनियों की बैठक में निजी घरानों के साथ मिली भगत में गठित आल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण में न केवल रुचि ले रही है अपितु इस एसोसिएशन की आड़ में निजी घरानों का हित साधने की कोशिश भी की जा रही है जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय है।

       


संघर्ष समिति ने कहा कि आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन में विद्युत वितरण निगम के मौजूदा चेयरमैन और प्रबंध निदेशकों के साथ निजी घरानों के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर हैं । एसोशिएशन के डायरेक्टर जनरल के पद पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व विद्युत सचिव आलोक कुमार सेवानिवृत्त आई ए एस है। एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मौजूदा अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गोयल हैं। संघर्ष समिति ने कहा डॉ आशीष गोयल का पॉवर कारपोरेशन का चेयरमैन रहते हुए इस प्रकार निजी घरानों के साथ एसोसिएशन बनाना सरकारी गोपनीयता का हनन है और हितों के टकराव का मामला भी है। संघर्ष समिति ने कहा कि पारदर्शिता का तकाजा है कि ऐसी परिस्थितियों में डॉक्टर आशीष गोयल को या तो अपने को आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन से अलग कर लेना चाहिए अन्यथा स्वयं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए।

       संघर्ष समिति ने कहा कि यह भी पता चला है कि ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन देश के सभी विद्युत वितरण निगमों से करोड़ों रुपए का चंदा ले रही है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर एक बड़े निजी घराने के सीईओ को रखा गया है। यह चर्चा है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को कई करोड़ का चंदा दिया है। संघर्ष समिति ने कहा कि यदि करोड़ों रुपए का चंदा लिया जा रहा है तो सरकार को यह जांच करना चाहिए कि यह संगठन किसने बनाया है, किस उद्देश्य से बनाया है, देश के विद्युत वितरण निगम किस मद में इसे चंदा दे रहे हैं और इसका ऑडिट कैग से कराया जाना चाहिए। सरकार की अनुमति के बिना इस प्रकार संगठन बनाकर करोड़ों करोड़ों रुपए का चंदा लिया जाना पूरी तरह अनैतिक और अनुचित है।

       


संघर्ष समिति ने कहा कि यह भी जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व विद्युत सचिव सेवानिवृत आईएएस आलोक कुमार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक ले रहे हैं और उन्हें निजीकरण की प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह बहुत गम्भीर बात है जिसकी जांच होनी चाहिए और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।

 संघर्ष समिति ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण न कर पाने से हताश और निजीकरण करने के लिए उतावले पॉवर कारपोरेशन के पूर्व और वर्तमान अधिकारी निजी घरानों के साथ मिलकर  संविधानेतर कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर ई. मायाशंकर तिवारी, ई. एस.के. सिंह, ई. नीरज बिंद, ई. राजेन्द्र सिंह, अंकुर पाण्डेय, राजेश सिंह, कृष्णा सिंह, मनोज यादव, पंकज जैसवाल, कुंदन सिंह, पंकज यादव, बृजेश यादव, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अजय पाण्डेय, रोहित कुमार, पंकज सोनकर, रामाशीष कुमार आदि ने संबोधित किया।

Education: Varanasi K DAV PG College Main 'कैसे सोचे और कार्य करें' विषयक विशिष्ट व्याख्यान

नकारात्मक सोच को ना होने दे हावी- प्रो. आशीष बाजपेयी


Varanasi (dil India live). DAV पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को 'कैसे सोचे और कार्य करें' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने छात्रों को सकारात्मक  और संरचनात्मक जीवन के लिए योजनाबद्ध तौर तरीकों के आधार पर प्रकाश डाला।

मेहनती असफलताओं से घबराते नही

प्रो. बाजपेयी ने कहा कि जीवन को बदलना है तो स्वयं को जानना होगा, परन्तु वास्तविकता यह है कि ना हम अपने अंदर की कमियों को जानना चाहते है और ना ही बदलना चाहते है। जीवन मे अच्छी राह पर स्वागत हमेशा काँटो से होता है, जो इन काँटो को पार कर गया उसे सफल होने से कोई नही रोक सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन मे कभी किसी काम के लिए देर नही होती है, मेहनती कभी भी असफलताओं से घबराते नही है। नकारात्मक सोच को कभी भी अपने ऊपर हावी नही होने दे, समस्याएं कभी नही बदलती बस हम बदल जाते है। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि दुनिया जिस नजरिये से हमे देखती है वही हमारा चरित्र होता है इसलिए हमारी सोच, आदत और व्यवहार यह सब संतुलित होना आवश्यक है।

विवेकपूर्वक किया गया श्रम कभी व्यर्थ नही जाता


अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि विवेकपूर्वक किया गया श्रम कभी व्यर्थ नही जाता है, यदि हम सकारात्मक होकर लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है तो निश्चित रूप से सफल होंगे ही। उन्होंने यह भी कहा कि वाह्य जगत की सफलता के लिए पहले अंतर्मन के प्रबंधन को दुरुस्त करना होगा। 


कार्यक्रम में महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र, संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. पारुल जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शालिनी सिंह ने दिया। इस मौके पर प्रो. सत्यगोपाल, प्रो. ऋचारानी यादव, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. ओमप्रकाश कुमार, डॉ. शान्तनु सौरभ आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।

Education: VKM Varanasi Main "जल जगत और जीव जगत" पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

इडिका क्लब द्वारा शैक्षणिक पहल

पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए किया गया प्रेरित


Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा में भूगोल विभाग के "इडिका" क्लब की ओर से  छात्राओं ने एक परस्पर संवादात्मक क्विज हंट आयोजित किया। इस आयोजन में छात्राओं के ज्ञान और टीम वर्क का संगम दिखा। तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा जल सप्ताह और पशु सप्ताह को केंद्र में रखकर यह आयोजन आयोजित की गई थी। 

इस आयोजन का विषय था "जल जगत और जीव जगत"। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय और द्वितीय वर्ष की कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्या प्रो . रचना श्रीवास्तव ने पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्रतियोगिता में डॉ आरती चौधरी, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. सौमिली मंडल, डॉ. प्रीति विश्वकर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।



इस आयोजन को  सफल बनाने में भूगोल विभाग की डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. सुशील कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन डॉ. शांता चैटर्जी डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव  के साथ अन्य विभागों से भी शिक्षक- गण एवं विद्यार्थी- गण मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में श्रेया स्नातक तृतीय वर्ष,प्रथम तथा, दीया पातर द्वितीय  एवं स्वरांजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

Varanasi Main Dalmandi का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त

सीवर की समस्याएं जानी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दालमंडी इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दालमंडी पार्षद इंद्रेश कुमार, दशाश्वमेध जोनल अधिकारी और जलकल के अधिकारी भी मौजूद थे। इलाके के पार्षद ने नगर आयुक्त को सीवर की समस्या से अवगत कराया। 



इस मौके पर सभी ने बेनियाबाग इलाकों का भी निरीक्षण किया। यहां नावेद कॉम्प्लेक्स के आसपास की भी समस्या जानी। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा हडासराय पर बंद पड़े कूड़ा घर से कब्जा हटाने को कहा गया। साथ ही दशाश्वमेध नगर निगम कार्यालय की खाली पड़ी जमीन पर निर्माण के लिए कहा गया। पूरे वार्ड में भ्रमण कर अधिकारियों ने सभी समस्याओं को देखा।

Crime : UP k Varanasi Main गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या से मचा कोहराम

बाइक से आए तीन बदमाश कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी कालोनाइजर को गोली

गोली मारकर आसानी से हत्यारे हुए फरार 

Sarfaraz Ahmad 

 Varanasi (dil India live). शांति का दुनिया को रास्ता दिखाने वाले गौतम बुध की तपोस्थली सारनाथ गुरुवार को  अशांत हो गयी। सारनाथ के सिंहपुर गांव के अरिहंतनगर कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने नजदीक से तीन फायरिंग की। जिससे लहूलुहान होकर अधेड़ सड़क पर गिर गये। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम मौके पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

प्रतिदिन की भांति सुबह कालोनाइजर महेंद्र गौतम (54 वर्ष) अपने मकान बुद्धा सिटी से अपनी साइट अरिहंतनगर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अरिहंतनगर कॉलोनी में नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर महेंद्र गौतम को गोली मार दी। उसके कनपटी पर पिस्टल सटाकर बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाई जिससे पहली गोली लगते ही वो वहीं धाराशाई होकर गिर पड़े। 

इस दौरान एक गोली महेंद्र के कनपटी पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गये। उसके बाद बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाई। दूसरी गोली महेंद्र के गर्दन पर तो तीसरी गोली बाइक पर लगी। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश कॉलोनी का रास्ता पकड़ कर रिंगरोड की तरफ भाग गए। इसके बाद कॉलोनी के रहने वाले सुनील यादव ने घायल महेंद्र को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।