सोमवार, 28 जुलाई 2025

UP: Varanasi Main Sindhi Kalayan Samiti Orderly bazar द्वारा किया गया रक्तदान शिविर

थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए हुआ रक्तदान  

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). सिन्धी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ.पी. बदलानी द्वारा थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस रक्तदान शिविर में सिन्धी कल्याण समिति के महिला और पुरुष सदस्यों सहित युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ के स्वेच्छा से हिस्सा लिया गया और रक्तदान कर खुशी जाहिर की गई l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लालवानी ने रक्तदान करने के बारे में  बताया की क्यों जरूरी है रक्तदान।

हीमोग्लोबिन 15 से ऊपर तो 2 बार करें रक्तदान

 


बीएचयू से आये ब्लड बैंक टीम के सीनियर डाक्टर ने रक्तदान और एनीमिया तथा हीमोग्लोबिन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की यदि जिसका हीमोग्लोबिन 15 से ज्यादा है तो उसे कम से कम वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिएl रक्तदान शिविर में अनिल आहूजा, नरेश मेघानी, जगदीश शादेजा, दिलीप शादेजा, मोहन बदलानी, देवेन्द्र केसवानी, विनीता केशवानी, पीयूष लालचंद हेमलानी, सुन्दर दास, गोविंद आहूजा, मुकेश, जितेंद्र, दिनेश राजानी, जय कुमार, राजकुमार, अनूप बदलानी सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग शामिल हुए l 


शिविर के समापन के बाद महामंत्री अनिल आहूजा ने सभी आये हुए ब्लड बैंक के पैनल एवं अतिथियों तथा रक्तदाताओं महिलाओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया अंत में ओम प्रकाश बदलानी ने धन्यवाद दिया।

UP: Varanasi Main ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न

ब्राह्मणों से एकजुट हो वृद्धा, निर्धन व असहाय ब्राह्मणों की मदद करने की अपील

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार राम कटोरा वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें जौनपुर, गाजीपुर ,मिर्जापुर ज़चंदौली ज़वाराणसी, आजमगढ़ ज़गोरखपुर ज़भदोईz सोनभद्र, देवरिया ,प्रयागराज जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र (प्रयागराज) ने अध्यक्षता, प्रवक्ता पंडित गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत व जिला अध्यक्ष पंडित सियाराम तिवारी ने संचालन किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्र ने ब्राह्मणों से एकजुट होने, निर्धन, विधवा, वृद्धा ब्राह्मणों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह एक गैरराजनीतिक संगठन है इसका गठन प्रदेश, जिला, शहर, वार्ड , ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि संगठन में निस्वार्थ भाव से ब्राह्मणों की सेवा करने वालों को पदाधिकारी बनाया गया है। 

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम कृष्ण पाण्डेय एवं इंजीनियर संजय शेखर पाण्डेय, के पी मिश्रा, प्रदेश सलाहकार पंडित ज्योति भूषण तिवारी, आचार्य श्याम मिश्रा, प्रदेश महासचिव अमित अवस्थी, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा, सरस्वती मिश्रा, धर्मेंद्र पाण्डेय, सियाराम तिवारी, शुभम दुबे, योगी रणजीत मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रकट किए। कवि भुलक्कड़ बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, सुशील पाण्डेय, विजय चंद्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अजय कृष्ण मासूम, मुनींद्र कुमार पाण्डेय आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Club: Varanasi Main Rotary Club मिडटाउन का मना 45 वां पद ग्रहण समारोह

डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी बने अध्यक्ष, सचिव वीरेन्द्र कपूर 

मिड टाउन की नयी टीम ने संभाला पदभार 

Varanasi (dil India live). रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन का 45 वां पद ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। पदग्रहण समारोह को दीक्षा ग्रहण का कराते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी को कॉलर पहना कर व सचिव वीरेन्द्र कपूर को पिन पहना कर अध्यक्ष व सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी।  डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी ने अपने सभी नई कार्यकारिणी का परिचय कराया व मेम्बरानों को वर्ष 25-26 के समाज सेवा से सरोकार रखते हुए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 


इस समारोह में मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक गर्वनर (इलेक्ट) पूनम गुलाटी रही अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, काचीपीठ के वी.एस. सुब्रमणयम और डिस्ट्रीक गर्वनर नोमिनेटेड दिनेश गर्ग व पीडीजी अनिल अग्रवाल आदि अतिथियों का स्वागत व सम्मान सचिव वीरेन्द्र कपूर और संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया। डॉ. वी.डी. तिवारी ने चन्द्रमौली उपाध्याय का परिचय दिया व उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में डॉ. अनिल तिवार नेत्र रोग विशेषज्ञ, ए.जी. आनन्द वर्मन, पी.डी.जी. वी.डी. गुजराती, पी. डी.जी. हरिमोहन साह की उपस्थिति रही। धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष शिवानन्द सिंह ने किया।

रविवार, 27 जुलाई 2025

Politics: Bihar Mein 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा

बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण का अंतिम ब्योरा जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं जबकि  65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए हैं। 

इनमें मृत, विस्थापित और विदेश मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि 24 जून 2025 तक बिहार में 7.89 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा किए हैं।

इस विशेष पुनरीक्षण के पहले चरण का अंतिम आंकड़ा 7.24 करोड़ है। इसमें कुल  65 लाख उन मतदाताओं के नाम हटे हैं, जो मृत, विस्थापित, विदेशी, दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास करने वाले थे।

24 जून को शुरू हुआ था विशेष पुनरीक्षण

बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत 24 जून 2025 को हुई थी। इसका उद्देश्य मतदाता सूची से मृत, स्थानांतरित, और दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं के नाम हटाना तथा पात्र मतदाताओं को शामिल करना था। इस प्रक्रिया के तहत, बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) ने घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म एकत्र किए। आयोग ने बीते 25 जुलाई तक इस प्रक्रिया के पहले चरण को लगभग पूरा कर लिया।


इसमें 99.8 फीसदी मतदाताओं को कवर किया गया। आयोग ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक पात्र मतदाता, जिनके नाम छूट गए हों, उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल करने का अवसर मिलेगा।

मतदाता सूची में कई स्थानों पर नामांकित पाए गए मतदाताओं का नाम केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण में कुल 7.24 करोड़ कलेक्ट किए गए जबकि 22 लाख की मौत हो चुकी है,  36 लाख विस्थापित हैं एवं 7 लाख दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास कर रहे हैं। 

बिहार में शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे देश में लागू करने की योजना है। यह पहली बार है जब 2003 के बाद बिहार में इतना व्यापक पुनरीक्षण हो रहा है। चुनाव आयोग ने एसआईआर के पहले चरण के सफल समापन का श्रेय बिहार के निर्वाचन आयोग की टीम को दी है।

इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 77895 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ, लाखों स्वयंसेवक और सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधि (इनमें 1.60 लाख बीएलए शामिल) को निर्वाचन आयोग ने श्रेय दिया है।

एसआईआर को विपक्षी दलों ने बताया षडयंत्र

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ब्योरे पर नजर डालें तो पता चलता है कि एसआईआर अवधि के दौरान बीएलए की कुल संख्या में 16% से अधिक की वृद्धि हुई। राजद-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का दावा है कि एसआईआर एक षड्यंत्र है।

बिहार में विपक्षी दलो ने एसआईआर का खुला विरोध करते हुए कहा है कि इसका मकसद गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग, और अल्पसंख्यकों के वोटिंग अधिकार छीनना है। विपक्ष ने एसआईआर को ‘बैकडोर एनआरसी’ बताया है। विपक्ष दलों का कहना है कि कई परिवारों के पास जरूरी दस्तावेज, जैसे जन्म प्रमाणपत्र, नहीं हैं। बिहार में केवल 2.8% लोगों के पास 2001-2005 के बीच जन्म प्रमाणपत्र हैं, जिससे लाखों लोगों के मतदाता सूची से हटने का खतरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। 

UP के Varanasi Main मनी भारत रत्न APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि

मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Varanasi (dil India live). भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की दसवीं बरसी (पुण्य तिथि) वाराणसी के जलालीपुरा, सरैया में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  साहित्यकार डॉक्टर जयशंकर जय ने कहा कलाम साहब आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे। उन्होंने जीवन की अंतिम सांस तक देश की सेवा की।वह सच्चे राष्ट्र रन थे। उनका इरादा फौलादी कार्य  इंकलाबी था।


     महतो मोहम्मद अहमद ने कहा कलाम साहब का पूरा जीवन त्याग बलिदान का प्रतीक है। वह भारत के दूरदृष्टा थे। आयोजन में अशफाक अहमद, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घनश्याम, जैनुल आबेदीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया। रमजान अंसारी, सफरूउद्दीन, शहाबुद्दीन सरदार, मोहम्मद अशफाक, सलाउद्दीन व रमजान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हाजी ओकास अंसारी ने किया।



National: Hazrat Imam Hussain का चेहल्लूम 15 अगस्त को

पहले तिरंगा लहराएंगे फिर हुसैन का उठाएंगे परचम

सफर का चांद दिखाई दिया, शहीदाने कर्बला की याद में मजलिसे हुई तेज़

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). 30 मोहर्रम को देश भर में हिजरी साल के दूसरे महीने सफर का चांद देखा गया। ये वो महीना है जिसकी 20 तारीख को इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का चेहलूम सारी दुनिया में पूरी अकीदत के साथ मनाया जाता है। इसे अरबईन के नाम से भी जाना जाता है। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस महीने में कई अहम तारीखें हैं। शहर ए बनारस में 16 सफर यानी 11 तारीख से ही जुलूसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी महीने की 10 तारीख को बीबी सकीना की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 16 और 17 को आठवें इमाम अली रज़ा के शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 28 सफर को हजरत मोहम्मद (से.) और इमाम हसन की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। शहर में 7 दिनों तक लगातार विभिन्न इलाकों में अलम, ताबूत, ताज़िए के जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त शुक्रवार यानी 20 सफर को मनाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का चालीसवां मनाने के लिए सारी दुनिया से करोड़ों लोग कर्बला पहुंचते हैं। इसमें भी लाखों लोग नजफ़ से कर्बला की 100 किमी की दूरी पैदल तय करते हैं इसे मशी के नाम से जाना जाता है। फरमान हैदर ने कहा कि चालीसवां 15 अगस्त को है। इस मौके पर पहले तिरंगा फहराया जाएगा और उसके बाद जुलूस निकलेगा। 


इस दौरान शहर में दर्जनों जुलूस निकाले जाएंगे। हुसैनी परचम के साथ लोग अपने देश का तिरंगा भी लहराएंगे। तिरंगा देश भक्ति और आजादी का प्रतीक है। इमाम हुसैन ने भी जुल्म के खिलाफ कुर्बानी पेश करके सारी इंसानियत को आजादी से रूबरू कराया। उन्होंने इस सिलसिले से शासन प्रशासन से अपील की है के रास्तों की साफ सफाई, बिजली पानी तथा सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देने का कष्ट किया जाए। ग़म ए हुसैन के सिलसिले से इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का बीसवां शहर भर में मजलिस मातम और ताबूत उठाकर मनाया गया। कई जगह रात भर नोहा मातम भी हुआ।

Club: Varanasi k Dr अनुराग टंडन को मिला Lion Club का International Award

लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने किया सम्मानित 


Varanasi (dil India live). लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने एक विशाल सभा में LION INTERNATIONAL PRESIDENT Fabricio Oliverira नेत्रदान महादान  व पंजाबी अस्पताल   में lions cub के permanent  project, free eye camp करने के उपलक्ष्य में एक Certificate of Appreciation Award In Recognition of Distinguished Achievements in Fulfilling the Mission of lion club International Award  से वाराणसी के ख्यातिलब्ध चिकित्सक dr Anurag Tandon को सम्मानित किया गया। क्लब  के सभी सदस्यों ने डाक्टर टंडन को इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दी। क्लब के संरक्षक मुकुंद लाल टंडन व अध्यक्ष  वी. कृष्ण कुमार ने इसको एतिहासिक  बताया और उम्मीद जताई कि डाक्टर अनुराग टंडन ऐसी समाज सेवा जीवन पर्यन्त करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।