रविवार, 20 जुलाई 2025

Bihar: JDU office के बाहर लगे पोस्टर ने मचाया सियासी गर्दा

बिहार में नीतीश की विरासत संभालेंगे बेटे निशांत!

Patna (dil India live). बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विरासत संभालने के लिए उनके बेटे निशांत कुमार का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय के बाहर निशांत के जन्मदिन पर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में उन्हें भावी नेता बताया गया है। अटकल यह भी है कि निशांत, नालंदा जिले से ताल ठोंक सकते हैं।

पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों से इस बात की चर्चा तेज हो गई है। निशांत कुमार के जन्मदिन पर लगे इन पोस्टरों में उन्हें बिहार की जरूरत बताया गया है। राजनीतिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि निशांत न सिर्फ अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि वो नीतीश कुमार की विरासत भी संभालेंगे ठीक वैसे ही जैसे लालू यादव की राजनीति विरासत तेजस्वी और मुलायम सिंह यादव की राजनीति विरासत अखिलेश यादव ने संभाला। हालांकि जेडीयू ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

पोस्टर ने मचाया गर्दा 

जेडीयू ऑफिस के बाहर उनके जन्मदिन पर लगे पोस्टरों ने गर्दा मचा दिया हैं, उससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। बड़े-बड़े पोस्टरों पर लिखा है- 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद।' माना जा रहा कि जेडीयू में निशांत कुमार के आने की कार्यकर्ताओं की मांग पूरी हो गई है।

जेडीयू ऑफिस के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, उनमें निशांत कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीरें हैं। उन्हें पार्टी के भविष्य के नेता के तौर पर दिखाया गया है। इन पोस्टरों को देखकर लगता है कि निशांत कुमार अब राजनीति में आने के लिए तैयार हैं।

यह भी लग रहा है कि वे अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि निशांत कुमार ने अभी तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है। वे हमेशा राजनीति में आने से मना करते रहे हैं। लेकिन उन्होंने लोगों से अपने पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जरूर की है।


निशांत ने गिनाई नीतीश के काम 

इस बीच, पटना के महावीर मंदिर में आज निशांत कुमार पहुंचे। यहां निशांत कुमार के जन्मदिन पर रुद्राभिषेक पूजा करवाई गई। पूजा में शामिल होने के बाद निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए जनता से एनडीए और पिता नीतीश कुमार को जिताने की अपील की। निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया, अभी एक करोड़ रोजगार और जॉब की बात हुई है, जो अगले पांच साल में पूरी हो जाएगा। बिहार में बिजली सड़क के क्षेत्र में भी सुधार के कई काम किए हैं।


UP: Varanasi K बनी-ठनी मेले में दिखी समूचे India की झलक

मेला महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक-प्रतिमा गुप्ता

Varanasi (dil India live)। मारवाड़ी युवा मंच, वरुणा शाखा द्वारा भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में 'बनी-ठनी राजस्थानी मेले' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं सनबीम स्कूल की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता, संस्था की अध्यक्ष निधि जसरापुरिया, सचिव पूजा डेरोलिया, कोषाध्यक्ष रितु तुलस्यान सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। 

मुख्य अतिथि प्रतिमा गुप्ता ने कहा, 'आज की महिलाएं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रही हैं। यह मेला महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक है। जिन महिलाओं की दुनिया कभी घर की चारदीवारी तक सीमित थी, वे अब अपने हुनर और दृढ़ इच्छाशक्ति से समाज में नया मुकाम बना रही हैं।'


मेले में 50 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें कोलकाता की राखियाँ, लखनऊ की चिकनकारी कुर्तियाँ, बनारसी शिफॉन साड़ियाँ, जयपुरी बंधेज, मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण के रंग-बिरंगे वस्त्र, आभूषण, हस्तशिल्प उत्पाद, बेकरी आइटम्स, पापड़, मंगोड़ी, अचार और बच्चों के खिलौनों सहित विभिन्न वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं। महिलाएं और युवतियां पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सज-धजकर मेले में पहुंचीं और उत्साहपूर्वक खरीदारी की। चटपटी चाट और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। संस्था की अध्यक्ष निधि जसरापुरिया ने बताया कि मेले का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और पारंपरिक संस्कृति को संरक्षित रखना है। उन्होंने कहा, 'इस प्रकार के आयोजन महिलाओं के हुनर को मंच प्रदान करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हैं।' मेले की संयोजिका निधि जसरापुरिया, सचिव पूजा डेरोलिया, कोषाध्यक्ष रितु तुलस्यान, श्वेता सरीन, मंजू तुलस्यान, रचना जिंदल, उषा अग्रवाल, अनीता भालोटिया, अनीता गिनोडिया, शीला जसरापुा- रिया, आशा भुवालका, सुजाता बाजोरिया, आरुषि अग्रवाल, दीपा तुलस्यान, पूजा लीला, राखी तुलस्यान, श्वेता मुरारका, कीर्ति केजरीवाल, रेनू बाजोरिया, शशि बुबना, रश्मि बाजोरिया सहित अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुरेश तुलस्यान, पवन कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, इशांक शाह और राजेश पोद्दार का विशेष सहयोग रहा।

UP: Varanasi Main Marwadi महिला सम्मेलन विदिशा द्वारा रंगारंग 'सिधारे' में हुआ धमाल

आर्ट ऑफ लिविंग: आशीष, आस्था की भजनों पर झूमी महिलाएं

Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा रंगारंग सिधारे संपन्न वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा बहुत ही धूमधाम श से रंगारंग सिधारे का कार्यक्रम मनाया गया। संयोजिका पूजा अग्रवाल और नेहा बंसल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक मंत्री संगीता मुरारका द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के आशीष टंडन एवं आस्था टंडन द्वारा शिव कैलाशो के वासी..., शंकरा... इत्यादि भजनों ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। शाखा की सदस्यों द्वारा हाउजी व गेम खेला गया। रजनी कानोडिया, समता डीडवानिया, स्मिता लोहिया, उषा तुलस्यान, सुनीता कंदोई कृष्णा चौधरी, सोनिया डीडवानिया आदि सदस्यों का खास सहयोग रहा। अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया गया तो सचिव क्षमा अग्रवाल द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

शनिवार, 19 जुलाई 2025

UP: Varanasi main डराने लगी Ganga

तेजी से बढ़ रहा नदियों का पानी, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा जलस्तर 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). गंगा व वरुणा वाराणसी में नदियों के तट पर रहने वाले लोगों को डराने लगी है। इसके चलते तमाम लोग घरों से पलायन को जहां मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए रिलीफ़ कैंप कुछ जगहों पर शुरू किया है। 

दरअसल गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह गंगा का स्तर 69.94 मीटर दर्ज किया गया, जो अब चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर के बेहद करीब है। गंगा हर घंटे 1 सेंटीमीटर की गति से बढ़ रही है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जलस्तर में हो रही इस निरंतर वृद्धि के कारण वरुणा नदी में भी उलटा प्रवाह देखा जा रहा है। वरुणा किनारे बसे इलाकों में तेजी से पानी भर रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों में चिंता और दहशत का माहौल है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक शहर के 5 वार्डों के करीब 511 लोग बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से 4 रिलीफ कैंप को एक्टिव कर दिया गया है, जहां प्रभावित परिवारों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।


जिला प्रशासन ने गंगा और वरुणा किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षित स्थानों पर समय रहते पहुंचें। जल पुलिस, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं। मौसम विभाग और सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल गंगा के जलस्तर में गिरावट के कोई संकेत नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गंगा का स्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।


Crime : UP k Mirzapur Main सेना के जवान की पिटाई, वीडियो वायरल

आरपीएफ ने मारपीट के आरोपी सात कांवरियों को किया गिरफ्तार 

सरफराज अहमद 

Mirzapur (dil India live). मिर्जापुर में कांवरियों ने सीआरपीएफ के जवान को लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी। मजे कि बात तो यह है कि देश के लिए सब कुछ निछावर करने वाली सेना का जवान सरे आम स्टेशन पर पिटता रहा मगर आम जनता मूकदर्शक बनी देखती रही। किसी ने उपद्रवी कांवरियों से लड़ना तो दूर जवान को बचाने का भी प्रयास नहीं किया।

इस दौरान सेना का जवान स्टेशन के फर्श पर गिर गया मगर कांवरियों ने रहम नहीं खाया जमकर उसकी पिटाई करते ही रहे। समाचार के अनुसार सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी पर मणिपुर जा रहा था। उसके साथ उसका एक बेटा भी स्टेशन आया था उसने जवान को कावरियों से वीडियो में बचाने की कोशिश की मगर उनकी संख्या ज्यादा थी जिसके चलते जवान की पिटाई हो गई।

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कावरिया मिर्जापुर से बाबा बैजनाथ धाम जा रहे थे। जबकि सीआरपीएफ जवान मिर्जापुर से मणिपुर जा रहा था इस दौरान किसी बात पर मामला बढ़ता गया और कांवरियों ने जवान को पिट दिया। 

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि तीन कावरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार नाबालिक होने पर उन्हें चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है। कावरियों की कुल संख्या सात थी। गिरफ्तारी के महज कुछ ही देर बाद सभी की जमानत भी हो गई।

Crime:UP k Balia Main पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

खाद्यान्न घोटाले के आरोप में ईओडब्ल्यू टीम ने बलिया से किया गिरफ्तार

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज 19.07.25 को बलिया खाद्यान्न घोटाला में संलिप्त तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा (निवासी ग्राम पन्दह,बलिया) को उनके निवास स्थान से ईओडब्ल्यू वाराणसी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा ग्राम प्रधान एंव कोटेदारों से मिलीभगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम/निशानी अंगूठा/हस्ताक्षर अंकित कर शासकीय  नकद राशि 34,70,381 रू0 / खाद्यान्न (चावल) राशि 32,43,600 का फर्जी वितरण दिखाकर कुल 67,13,981 रू0 का गबन किए जाने का आरोप है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बलिया के थाना सिकंदरपुर में शासकीय धन धोखाधड़ी से और फर्जी अभिलेख तैयार कर गबन किए जाने का अभियोग वर्ष 2006 में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त वर्ष 2019 में सेवानिवृत हो चुका है। इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ईओडब्ल्यू वाराणसी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में निरी.अरविंद कुमार, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी, हेमंत सिंह और सरफराज अंसारी की एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

Education : Varanasi K VKM Main BFA संग अब तीन नए पाठ्यक्रम

बीएफए, बीकाम व बीपीए की भी इस सत्र से होगी बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई 


Varanasi (dil India live). थीयोसोफिकल सोसाइटी परिसर में वसंत कन्या महाविद्यालय (वी.के.एम.) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएफए समेत तीन नए स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह निर्णय महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नए पाठ्यक्रम और सीटें देखिए 

 • बी.कॉम. (B.Com) — 100 नियमित सीटें एवं 15 भुगतान सीटें, कुल 115 सीट।

 • बी.पी.ए. (BPA – वाद्य एवं गायन संगीत) — प्रत्येक में 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें।

 • बी.एफ.ए. (BFA – ललित कला) — 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें इसमें भी है।

वीकेएम के बारे में यहां जानिए 

वसंत कन्या महाविद्यालय, जिसकी स्थापना 10 जुलाई 1954 को हुई थी, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। महाविद्यालय वर्तमान में 15 विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम, 11 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा अनेक विभागों में पीएच.डी. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। बी.एच.यू. की अकादमिक परिषद के निर्णयानुसार वसंत कन्या महाविद्यालय को “Privileges of Banaras Hindu University” प्राप्त हैं, जिससे यह संस्था शैक्षणिक गुणवत्ता के उच्च मानकों का पालन करती है।

इन नए पाठ्यक्रमों के प्रारंभ को छात्राओं के लिए एक नवीन अवसर के रूप में देखा जा रहा है, जिससे वे वाणिज्य, संगीत एवं ललित कला के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर सकेंगी। प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।