रविवार, 4 मई 2025

नशे के तस्करों पर लगाम, 25 हजार के इनामी दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के तस्करों को चेतगंज पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

देशी तमंचा, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद 

वरुणा जोन ने रखा था दोनों सगे भाइयों पर इनाम

Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाने की पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित व वरुणा जोन द्वारा घोषित 25-25 हजार रूपये के इनामी दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, अवैध अंग्रेजी शराब करीब 17 लीटर बरामद किया है। 

अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन सरवणन टी ने रविवार को दोनों आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि 21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त अनिकेत चौहान को गिरफ्तार किया गया था। वह चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के इकौनी कुरुहजा गांव का निवासी है। अनिकेत चौहान से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा की संलिप्ता पायी गयी थी। इसलिए महेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद महेंद्र की तलाश हो रही थी। वह चौक थाना क्षेत्र के म.नं. 33/49 नीलकण्ठ मोहल्ले का मूल निवासी है और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सरकारीपुरा कालोनी में पांच मंजिला मकान बनवाकर रहता है। जब उसकी तलाश में सरकारीपुरा में दबिश दी गई तो उसके बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा की भी नशे के कारोबार में संलिप्ता पाई गई। इन दोनों को थाने लाया गया और इनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


बताया कि महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। तीन मई को मुखबिर की सूचना पर दोनों भाइयों की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह बनारस में नशा करने वाले ग्राहकों को खोजता था। उनसे बात करके अनिकेत चौहान के जरिए मादक पदार्थ पहुंचवाया जाता था। देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिंन बाहर से बनारस लाता है। मेरे भाई महेन्द्र मिश्रा और अनिकेत चौहान मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं। इन दोनों के खिलाफ बनारस, सुल्तानपुर आदि में इससे पहले भी मादक पदार्थ बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।


इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह, शुभेन्दु दीक्षित, महिला एसआई मीनू सिंह, एसआई मनोज कुमार पाण्डेय, संदीप चौरसिया, राहुल बरनवाल, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, कमलेश यादव, कांस्टेबल सुन्दरम पाण्डेय, संजय प्रताप, प्रशान्त तिवारी रहे।

Banaras mein आंधी और Barsat से मौसम हुआ खुशनुमा

अचानक माैसम बदलने से राहत व धूल भरी आंधी से हुई परेशानी 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले में मौसम अचानक बदल गया। कई दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, वहीं रविवार दोपहर अचानक आई तेज़ आंधी और रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के अर्दली बाजार, नदेसर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा आदि जगहों पर हुई बारिश ने सड़कों को पूरी तरह से भिगो कर रख दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। अचानक बदले मौसम के बाद तापमान में अचानक कमी आ गई। रविवार दोपहर वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। जिले के अधिकांश जगहों पर समाचार लिखे जाने तक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक बनारस में आंधी बारिश की संभावना बनी रहेगी। 

शनिवार, 3 मई 2025

Teacher's राष्ट्र का निर्माता है, उसके कंधे पर है देश का भविष्य- प्रोफेसर सुनील सिंह

मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय  शैक्षिक कार्यशाला शुरू 

Varanasi (dil India live)। संकट मोचन पुरानी गली स्थित महामना मदन मोहन इण्टर कॉलेज  में दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉक्टर गीता राय के निर्देशन में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संख्या में प्रोफेसर सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा संकाय, काशी विश्वविद्यालय में ही प्रोफेसर आलोक गांधीयन ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर किया। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय से सेवानिवृत्ति सेवानिवृत्ति डॉक्टर गीता राय के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला के पहले दिन 2022 की नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक कार्य को सरल व सुगम बनाते हुए छात्रों को कैसे अधिक से अधिक बोधगम्य किया जाए इस संदर्भ में शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता में अभिवृद्धि कर विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामाजिक तथा सांस्कृतिक कौशल में अभिवृद्धि सुनिश्चित की जाए पर चर्चा की गई कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सुनील सिंह ने कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है उसके कंधे पर देश का भविष्य हैं। इसलिए शिक्षक का दायित्व घर, समाज और विद्यालय तीनों जगह पर बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। किस देश का शिक्षक ज्ञानी और अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होता है उसे देश का भविष्य मजबूत और देश को आगे बढ़ने वाला होता है । आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय  प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जटाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक गण उपस्थित होकर कार्यशाला में विद्वतजनों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुगमन किया।

जातिगत जनगणना के लिए नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का कांग्रेस ने जताया आभार

राहुल की पहल सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा साबित-अजय राय

Varanasi (dil India live). समाजिक असमानता को दूर करने और संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए जातिगत जनगणना आवाश्यक है। यह नारा देने वाले राहुल गांधी के आज करोड़ों भारतीय आभारी हैं। उक्त बातें आज वाराणसी में कांग्रेसजनों ने अपने नेता राहुल गांधी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए जहां कहीं वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की मुख्य उपस्थिति में मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कचहरी भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल आभार यात्रा निकाली।


अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सड़क से सदन तक गिनती करो की आवाज उठाकर जननायक राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घुटना टेकने पर मजबूर कर दिया। अजय राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की यह पहल सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।


आभार यात्रा में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, विजय शंकर मेहता, दुर्गा गुप्ता, अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, ओम प्रकाश ओझा, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अब्दुल हमीद डोडे, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मरोलिया,अशोक सिंह एडवोकेट, रोहित दूबे, विनीत चौबे, किशन यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शुक्रवार, 2 मई 2025

कंप्यूटेकफेस्ट -25 में मेजबान DAV PG College का दबदबा

देशभर के 31 संस्थाओं के 250 छात्रों ने किया प्रतिभाग


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में आइक्यूएसी के अंतर्गत संचालित यूजीडीसीए, कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में कम्प्यूटेकफ़ेस्ट-2025 प्रतियोगिता में मेजबान डीएवी पीजी कॉलेज का दबदबा रहा। 11 वर्ष बाद कॉलेज में आयोजित हुए इस फेस्ट में देशभर के 31 शैक्षणिक संस्थाओं के 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। तीन चरणों मे आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंतिम दस में पहुँचे प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. पद्मिनी रविन्द्र नाथ, डॉ. सुधीर राय, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रथम स्थान डीएवी के उत्कर्ष तिवारी ने हासिल किया उन्हें पुरस्कार स्वरूप मोबाइल फ़ोन दिया गया। वहीं दूसरे स्थान पर सनबीम भगवानपुर की छात्रा श्रेया मिश्रा को टैबलेट एवं तीसरे स्थान पर रहे डीएवी के शनि तिवारी को स्मार्ट घड़ी प्रदान किया गया। वही सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप बैगपैक दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तकनीक के प्रयोग ने शिक्षा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में मदद की है। आने वाले समय मे कंप्यूटर और तकनीक के सहारे टीचिंग लर्निंग प्रोसेस ही बदलने वाला है जिसमें एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पद्मिनी रविन्द्रनाथ ने कहा कि कंप्यूटर और तकनीक ही ऐसी वस्तु है जिसने हर व्यक्ति को ग्लोबल सिटीजन बनाया है। यूपी कॉलेज के डॉ. सुधीर राय ने कहा कि हम इस दौर में जी रहे है जब यह तय करना मुश्किल है कि वैश्विकता और स्थानीयता में से किसे चुने। हमें समय के साथ चलते हुए मशीन और मस्तिष्क के बीच संतुलन बैठना है। 

स्वागत उद्धबोधन कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने दिया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. शान्तनु सौरभ ने किया, विषय स्थापना नजम उज्ज जमान, धन्यवाद ज्ञापन कावेरी मिश्रा ने दिया। निर्णायक मण्डल में डॉ. तरु सिंह, डॉ. राजेश झा रहे। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह, रोजीना बानो, संध्या श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Varanasi ki Trisha एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप खेलने जाएगी साउथ कोरिया

तृषा बोस का भारतीय नेटबाॅल टीम में हुआ चयन 

एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप 27 जून से 4 जुलाई होगी आयोजित 

Dr Shiv Yadav 

Varanasi (dil India live)। एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 27 जून से 4 जुलाई 2025 तक जॉन्जू साउथ कोरिया में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत की बालिका टीम भी प्रतिभाग करेगी। भारत की बालिका टीम के चयन के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में ट्रायल का आयोजन पिछले दिनों किया गया था। इसमें वाराणसी की प्रतिभावान खिलाड़ी तृषा बोस का भारतीय नेटबॉल टीम में चयन हुआ। तृषा 5 मई से 24 जून तक भारतीय नेटबॉल टीम के कैंप की हिस्सा रहेंगी तत्पश्चात साउथ कोरिया के लिए रवाना होगी। तृषा की इस उपलब्धि पर वाराणसी नेटबॉल खेल संघ में खुशी का माहौल है ।

वाराणसी नेटबॉल खेल संघ के अध्यक्ष डॉ निशांत सिंह, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन हरिओम कौशिक, जिला नेटबॉल खेल संघ वाराणसी के महासचिव रणविजय यादव, अनिल यादव बंटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि तृषा बोस को हार्दिक बधाई। हम सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भारतीय नेटबाॅल टीम चैम्पियनशिप जीत कर लौटेंगी।

SP Superimo Akhilesh Yadav से मिले बनारस के व्यापारी

दालमंडी चौड़ीकरण के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो से लम्बी चर्चा 

संसद में अखिलेश उठाएंगे दालमंडी चौड़ीकरण का मुद्दा

Lucknow (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बनारस के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुर्तजा अब्बास शम्सी, हाजी यासीन ने दालमंडी चौड़ीकरण के मसले पर उन्हें विस्तार से जानकारी दी। बताया की सोची समझी साजिश के चलते दालमंडी को बर्बाद करना चाहती है सरकार। इससे हजारों व्यापारी और मजदूरों के पेट पर प्रहार होगा। दालमंडी सैकड़ों साल ले एक गली रुपी बाजार है। मगर सरकार एक वर्ग को निशाना बनाने के लिए गली को जीटी रोड बनाने पर आमादा है। इस दौरान ने विस्तार से पूरी बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुना। नेता प्रतिपक्ष लालजी यादव ने सपा मुखिया को दालमंडी क्षेत्र की पूरी भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी चौड़ीकरण प्रकरण को वो संसद में उठाएंगे। किसी भी हाल में दालमंडी के व्यापारियों का दोहन नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, शादाब अशरफ, जोहर प्रिंस, मोदस्सिर अहमद, सादिक, रहमत, दिलशाद अहमद और हिफाजत अली आदि शामिल थे।