गुरुवार, 1 मई 2025

IAS बनना चाहती है अर्जुमंद Fatima, 94% हासिल कर टॉप-10 में बनाई जगह

कलम के सिपाही मो. नवाब की बेटी ने रचा इतिहास

Lucknow (dil India live)। कहा जाता है कि जब तालीम, तहज़ीब और तरबियत एक छत के नीचे मिल जाए, तो कामयाबी खुद दरवाज़ा खटखटाती है। इसका बेहतरीन उदाहरण बनीं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, चौक ब्रांच लखनऊ की छात्रा अर्जुमंद फातिमा, जिन्होंने 12वीं (ISC) कक्षा में PCM स्ट्रीम से शानदार 94% अंक हासिल कर टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

इससे पहले ICSE बोर्ड में भी अर्जुमंद ने 98% नंबर लाकर अपने होनहार होने का सुबूत दिया था। ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि उस जुनून की पहचान हैं, जो अर्जुमंद को देश की सबसे ऊँची प्रशासनिक सेवा—IAS—में ले जाने का ख्वाब दिखा रहे हैं। अर्जुमंद के पापा मोहम्मद नवाब, एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो उर्दू डेली ‘सहाफत’ से लंबे समय से जुड़े हैं। उनकी पहचान एक ईमानदार, ज़मीन से जुड़े और काबिल पत्रकार के रूप में रही है, जिनकी कलम ने हमेशा सच और इंसाफ़ की बात की है। लेकिन उनकी असल कामयाबी शायद ये है कि उन्होंने अपनी बेटियों को सिर्फ तालीम नहीं दी, बल्कि उन्हें बड़े ख्वाब देखना भी सिखाया।

बाराबंकी के कस्बा मित्तई से ताल्लुक रखने वाले नवाब करबला सिविल लाइंस पूर्व कमेटी के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं और फिलहाल वक्फ नवाब अमजद अली खान के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। समाजी और दीनी खिदमात में भी उनका नाम एहतिराम से लिया जाता है। उनके चाचा अमीर हैदर एडवोकेट भी समाजसेवा के क्षेत्र में एक मक़बूल शख्सियत हैं।

नवाब भाई की दो बेटियां हैं और दोनों ही तालीम के मैदान में ग़ैर मामूली क़द्र हासिल कर रही हैं। अर्जुमंद की यह सफलता सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि बाराबंकी और लखनऊ के उन सभी परिवारों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो बेटियों की तालीम को अपना फ़र्ज़ मानते हैं।

प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट और जिला पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी ने अर्जुमंद फातिमा और उनके पिता मोहम्मद नवाब को इस शानदार कामयाबी पर दिल से मुबारकबाद दी है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि अर्जुमंद की कामयाबी एक मिसाल है, और उम्मीद है कि वह आगे चलकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे मुल्क का नाम रोशन करेंगी।

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

VKM Varanasi main ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ में हुई मस्ती

दिखाई दिया तनाव भरे जीवन में सुकून और मुस्कान के पल

Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और मनस्विनी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘थोड़ा हीलिंग, थोड़ा डीलिंग’ कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ क्षण निकालकर राहत, हँसी और आत्म-देखभाल का अवसर देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणास्पद शब्दों से हुई। उन्होंने अपने जीवन और बचपन की कुछ रोचक झलकियाँ साझा करते हुए सभी को जीवन में संतुलन बनाए रखने की सीख दी। इस आयोजन में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। ओपन माइक सत्र ने विशेष उत्साह अर्जित किया, जिसमें न केवल छात्रों ने बल्कि गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी बड़े जोश के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताएँ प्रस्तुत कीं, रिलैक्सेशन तकनीकें साझा कीं, अफर्मेशन वॉल पर सकारात्मक विचार लिखे, सेल्फ़ी कॉर्नर का आनंद लिया, और शिक्षकों एवं छात्रों के लिए फेस पेंटिंग की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान मनस्विनी क्लब द्वारा अपने आधिकारिक Instagram और LinkedIn हैंडल का शुभारंभ भी किया गया, जिससे क्लब की गतिविधियों को व्यापक समुदाय तक पहुँचाने का नया माध्यम खुला। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामप्रसाद सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिन्हा, डॉ. अंजू लता सिंह, डॉ. खुशबू मिश्रा, डॉ. शशि प्रभा कश्यप समेत कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित थी।

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ Varanasi main Light off

वक्फ संसोधन अधिनियम के खिलाफ light off कर मुस्लिमों ने किया शांतिपूर्ण विरोध



मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ संसोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध का देशभर में असर देखने को मिला। बोर्ड की अपील पर मुस्लिमों ने रात 9 बजे से 9.15 बजे का लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों की लाइट आफ कर विरोध जताया। इसके पीछे तर्क है कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के अधिकारों और हितों का उल्लंघन करता है और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए खतरा पैदा करता है। अपील की गई थी कि विरोध के दौरान, मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखेंगे और सरकार से इस अधिनियम को वापस लेने की मांग करेंगे। बोर्ड ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने का आग्रह किया था जो देखने को मिला। लोगों ने अपनी लाइट आफ कर वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग का समर्थन किया और कहा है कि यह विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से आगे भी किया जाएगा। 
बनारस में भी लाइट आफ 
इस विरोध का व्यापक असर बनारस में भी ख़ासा देखने को मिला। खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और गलियों में बिजली बंद होने से अंधेरा गुप हो गया। खासकर नई सड़क, दालमंडी, शेख सलीम फाटक, हंकार टोला ( बगीचा), लल्लापुरा, माताकुण्ड, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, गौरीगंज, शिवाला, नदेसर अहिराना गली, अलईपुरा, दोषीपुरा, बड़ी बाजार, पठानी टोला, अर्दली बाज़ार आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 15 मिनट पूरी तरह बिजली बंद की गई।

अक्षय तृतीया पर किया शरबत, छाता और गमछे का वितरण

किशोर रोटी बैंक ने बीएचयू सिंह द्वार पर लगाया कैंप, राहगीरों की किया मदद

Varanasi (dil India live). अक्षय तृतीया पर “किशोर रोटी बैंक “ द्वारा सिंह द्वार बी एच यू पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शरबत, छाता और गमछे का वितरण किया गया। इस स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने बढ़ती गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई साथ ही छाता और गमछे का वितरित कर गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की।


कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध न्यासी निहारिका ने किया। इसमें अमित सिंह चिंटू ( सभासद , भगवानपुर), अमित राय, दीपांशु तिवारी, रंजना सिंह, धीरज कुमार, अतुल बनारासी, चुन्नू सिंह ने सक्रिय योगदान दिया और स्थानीय लोग ने इस पहल की सराहना की और किशोर रोटी बैंक के प्रयासों को धन्यवाद दिया। श्लोक सिंह ने कहा कि आज २५०० से ज़्यादा लोगो को शरबत का वितरण किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान देने के लिए तत्पर है।


मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार

-गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार

Mohd Rizwan 


Varanasi (dil India). Varanasi police ने आइपीएल में सट्टा लगाने वाले सहोरी गिरोह सात मेम्बर्स को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। वाराणसी के लंका पुलिस ने इनके पास से सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे 10 मोबाइल फोन, 2 कैलकुलेटर व 2 नोटबुक बरामद किए हैं। पकड़े गए सट्टोरियों को मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त डा. ईशान सोनी ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया और इनकी कारस्तानी बयां की। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लंका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल के नाम पर सट्टा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। वह लोगों को जुए की लत लगाकर उनके साथ हार-जीत की बाजी लगाते हुए पैसे वसूल रहे है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 7 व्यक्तियों को जुए के पैसों, नोटबुक, कैलकुलेटर व मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार सटोरियों में विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के शकरकंद गली के निवासी हैं और तीनों सगे भाई हैं। इसके अलावा विकास सोनकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी विरदोपुर, दीपक केशरी बड़ी गैबी, विष्णु सेठ भेलूपुर थाना क्षेत्र के ही बजरडीहा जक्खा और संजय कुमार भी बड़ी गैबी का निवासी है। इनकी गिरफ्तारी लंका क्षेत्र के छित्तूपुरा वाले विश्वजीत सिन्हा के मकान के छत से की गई।

दस प्रतिशत कमीशन में खेलाते थे सट्टा

पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं। हर मैच में खिलाड़ियों व रनों पर पैसे लगाकर जीत-हार की बाजी लगाते हैं। जो सट्टे में जीतता है उसको जीत के पैसे दे दिये जाते हैं। हमारे गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर निवासी हर्षित चंदानी है। उसी से जुड़कर हम लोग लोगों को ओला वेट पर आईडी भेजते हैं। हम लोग कमीशन पर आगे जिस किसी को आईपीएल मैच खेलना है सट्टा लगवाकर खेलाते हैं। हम अपने कार्य की रिपोर्टिंग हर्षित चन्दानी को ही देते हैं। सट्टा खेलवाने में हमलोगों को 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है। हम मात्र एडवास के रूप में कैश सट्टा के तौर पर लगाते हैं। जबकि सट्टे का अधिकांश हिस्सा आनलाइन के रूप में लेन-देन होता है। अभी तक हम लोगों ने आईपीएल सट्टे में करोड़ो रुपये लगाए है। सैकड़ों लोगों को सट्टा खेलाया है। पकड़े गए लोगों ने कहा कि कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में सट्टा खेल रहे थे।

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

Vijeta prayer Ministrizs का मना स्थापना दिवस समारोह

मधुर गीतों ने किया सबको भाव विभोर



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज का 21 वां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर अजय कुमार की प्रार्थना से हुई। इस दौरान उन्होंने कहा की विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज 20 वर्ष पूरा कर 21 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर प्रभु यीशु मसीह को केंद्रीत मधुर गीतों ने सबको भाव विभोर कर दिया। बहन चंदना ने बीते वर्ष की उपलब्धियां मौजूद लोगों से साझा की। इसके पश्चात पास्टर एसपी सिंह ने बीते वर्ष का लेख जोखा प्रस्तुत किया। बहन पूनम ने आगामी वर्ष में विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज की प्लानिंग बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर क्वायर टीम ने गीतों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसमें हनी, विनीत, विनीत, विपुल, पुनीत, विक्की, प्रिंस, पिंकू आदि थे। आयोजन में ग्रेसी के डांस पर सब झूमने लगे। डॉ. वीके रावत, बहन चंदना एवं विनीत को बुके देकर पद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से डॉक्टर गजेंद्र, पूनम सिंह, बर्मन,  मोहन, स्वास्तिक आदि की भूमिका सराहनीय थी। रवि शरण ने फाउंडेशन डे पर बधाई संदेश दिया लगभग ग्रामीण और नगरीय इलाकों से आए लगभग 400 लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने दिया।

Hajj Camp main बताया कब मारना है शैतान को कंकरी,कब दी जाएं कुर्बानी

तवाफे जियारत है फर्ज, बिना इसके आपका हज नहीं होगा पूरा 

Varanasi (dil India live). ISSRA, वाराणसी, यूपी द्वारा नस्पेशल हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन इसरा (ISSRA) मुख्यालय उल्फत कंपाउंड, अर्दली बाजार, वाराणसी में किया गया। हज कैंप की सरपरस्ती मौलाना अब्दुल हादी खाँ हबीबी कर रहे थे तो शहर के मायनाज ओलमा की मौजूदगी में कैंप सकुशल सम्पन्न हुआ। मुख्य ओलमा में हाफिज गुलाम रसूल, मौलाना हसीन अहमद हबीबी आदि ने हज यात्रा पर रौशनी डाली। इससे पहले हज कैंप का आगाज़ हाफिज गुलाम रसूल ने पाक कुरान की तिलावत से किया।


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने कहा कि हिन्दुस्तान से जाने वाले हाजी अमूमन हज्जे तमत्वों करते है। जिसमें तरतीब वाजिब है। सबसे पहले मीना पहुंचकर 10 जिलहिज्ज्जा को बड़े शैतान को कंकरी मारना (रमी) है। फिर उसके बाद कुर्बानी करनी है। कुर्बानी वाजिब है। फिर हलक (सिर मुड़वाये) या तकसीर करवायें। अगर इस तरतीब के खिलाफ किया तो दम वाजिब हो जायेगा। मौलाना हसीन हबीबी साहब ने बताया कि 10 जिलहिज्जा को कंकरी मारने (रमी) कुर्बानी, हलक व तकसीर कराने के बाद आप एहराम का कपडा उतार दें। अब आप एहराम की हालत से बाहर हो गये। मीना अपने खेमे में पहुँचकर गुस्ल करें और नया या पाक-साफ कपड़ा पहनकर इत्र वगैरह लगाकर मिना से मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियारत करें। तवाफे जियारत फर्ज है बिना इसके किये आपका हज पूरा नहीं होगा। अगर 10 जिलहिज्जा को आपने तवाफे जियारत न किया हो तो 11 जिलहिज्जा को तीनों शैतानों को कंकरी मारने के बाद तवाफे जियारत मक्का शरीफ जाकर कर लें। आपको याद रहे कि गुरुबे आफताब से पहले मीना में वापस आना। क्यों कि रात में मिना में कयाम वाजिब है। अगर आपने 11 जिलहिज्जा को तवाफे जियास्त न किया हो तो 12 जिलहिज्जा को तीनो शैतानों को कंकरी मारने के बाद मगरिब से पहले मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियास्त कर ले और गुरू आफताब से पहले मिना वापस आकर मीना से मक्का शरीफ के लिए रवाना हो और सूरज गुरुब हो गया तो 13 जिलहिज्जा को रुकना वाजिब हो जायेगा और फिर 13 जिलहिज्जा को फिर शैतान को कंकरी मारना होगा। 

औरतों में लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून, समन खान, अनम फातमा आदि मौजूद थी। लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून ने औरतों को तवाफे जियारत के बारे में बताते हुए कहा कि बेवज़ू तवाफे जियारत किया तो दम वाजिब हो जायेगा। नापाक कपड़ों में हर किस्म का तवाफ मकरूह है। अगर आपने तवाफे जियारत नहीं किया तो हज ही नहीं होगा। इसका कोई बदल नहीं है क्योंकि तवाफे जियारत फर्ज है। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

वाराणसी से एकलाख अहमद, मोहम्मद अशरफ, फखरूद्दीन, अली बख्श, रियाज अहमद, नसीर जमाल, मोहम्मद हनीफ, शमीम अहमद, बरूदीन, शमशेर अंसारी, सर्फद्दीन चंदौली से जावेद अली, मसी अहमद खान, नियामतउलाह खान, मंजूर आलम, मो. साजिद बलिया से मुनौवर हुसैन, इम्तियाज अहमद, गाजीपुर से लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, नसीदुल अमीन, आफताब आलम, जौनपुर से सिददीक जफर, अब्दुल कलाम, अब्दुल वकार, सोनभद्र से मो. आरिफ खान तथा ख़्वातीन में सीमा परवीन, सलमा बेगम, नूरजहां, चांद अफसाना, सुल्ताना, जैतुन निशा, रूखसाना परवीन, खुशबू बानो, मरियम बीबी, दरख्शाह बेगम, निकहत खान, सनम सहित इसरा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।