गुरुवार, 2 नवंबर 2023

Varanasi में बोले, शारजाह के आलिम, आखिरत की जिंदगी की हमें फिक्र करनी चाहिए

इत्तेहाद अब्नाय सलफिया बनारस का सालाना इजलास




Varanasi (dil India live).02.11.2023. इत्तेहाद अब्नाय सलफिया बनारस के जेरे एहतमाम एक सालाना इजलास ए आम ईदगाह अहले हदीस सिगरा मे आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई. इस दौरान हम्द और नात पढी गई. शारजाह से तशरीफ लाए शेख जफरुल हसन ने कहा कि आज हमे मरने के बाद की जिंदगी यानी आखिरत की जिंदगी पर फिक्र करनी चाहिए. जिस रास्ते पर  सलफ सालेहीन उसी रास्ते पर हमें अपनी जिंदगी को गुजारना चाहिए, साथ ही इस्लाम की तालीमत को आम करना चाहिए. अपने घरों में पूरी तरह दीन को दाखिल कर देना चाहिए, घर के हर फरद को चाहे वह औरत हो या मर्द हो उन्हें दीन की बेसिक जानकारी होना चाहिए. उस पर अमल करना चाहिए तथा दूसरे भाई-बहनों तक भी दीन की बातों को पहुंचना चाहिए. दीन की तालीम के साथ दुनिया की भी तालीम हमारे लिए जरूरी है. जिससे हम दुनिया की जिंदगी में भी कामयाब होंगे और आखिरत की भी जिंदगी में भी कामयाब होंगे.

 कर्नाटक से आए शेख अब्दुल हसीब मदनी ने कहा कि आज मुसलमान का एक बड़ा तबका दीन से दूर हो चुका है वह सिर्फ नाम का मुसलमान है. जिसकी वजह से इस्लाम विरोधी ताकते मुसलमान को बरगला के बहका कर इस्लाम की तालीमत के खिलाफ मुसलमानो को लगा दिया जिसका नतीजा या हुआ कि मुसलमान का बड़ा तबका दीन से दूर हो गया और दूसरा तबका दीन में बहुत सी चीजों को मिलावट करके इस्लाम की तस्वीर ही बदल दी, जो इस्लाम दुनिया में तौहीदपरस्ती इंसानियत इंसाफपरस्ती हुकुकुलइबाद तालिमात और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता था आज उसका एक बड़ा तबका दुनिया परस्ती में लग गया है, अगर हमें फिर से बुलंदी हासिल करना है तो हमे अल्लाह की नजिल कुरान मजीद पर अमल करते हुए मोहम्मद सल्ल. की तालीम की जरुरत  है. रसूल  के रास्ते पर चल कर अपनी दुनिया व आखिरत हम बना सकते हैं , साथ ही कुरान व सही हदीस पर अमल कर हम मुसलमान आपसी इख्तलाफ खत्म कर सकते है. और फिर से एक उम्मत बन सकते हैं और फिर से पूरी दुनिया में इस्लाम का गलवा हो सकता है. शेख अब्दुल गफ्फार सलफी ने कहां की इस फितनों के दौर में हमें अपने ईमान को बचाए रखना है हर तरफ जुल्म व जायदती का माहौल है, इंसान का खून सस्ता है बदकरी आम है,  झूठो का बोलबाला है और ना इंसाफी का दौर है, यह सभी कयामत के पहले का मंजर है. कयामत का मंजर पेश करते हुए उन्होंने कहा कि वहां का मंजर बहुत खौफनाक होगा लोगो के कर्म के अनुसार फैसला किया जायगा सब के साथ इन्साफ होगा लोग अपने कर्मो से ही जन्नत और जहन्नम मे जाएगे  शेख जफर नोमान मक्की ने वालीदेंन के हुकुक पर रोशनी डालते हुए कहा कि हमें अपने मां-बाप की की फमर्बदरी करनी चाहिए और उनकी खिदमत करना चाहिए जिसके वालीदेंन अपनी औलादे से नाराज होंगे वह शख्स जन्नत की खुशबू भी नहीं सुन सकता हमें चाहिए कि हम अपने वालीदेंन की नाफरमानी से बचना चाहिए और  इस्लाम ने सबसे पहले औरतो को हुकूक दिया तथा परदे मे रहते हुए आजादी दी इस्लाम में औरतों का जो मुकाम दिया वह किसी और दीन में नहीं था इस्लाम में बताया मां के पैर के नीचे जन्नत है, तुम्हारी बीवी तुम्हारे घर की मलिका है और तुम्हारी बेटियां तुम्हारी शहजादियां है. जिनकी परवरिश सही इस्लामी तालीमत के साथ करके तुम जन्नत के मुस्तक बन सकते हो.

 जलसे की निजामत करते हुए शेख अब्दुल रहमान सल्फी ने कहा कि इस्लाम एक अच्छे समाज की स्थापना चाहता है, नशा खोरी, जुआ, सूद-ब्याज, जाति प्रथा का विरोध करता है.

जलसे की सदारत करते हुए शेख अब्दुल्लाह सउद सलफी तौहीद पर बोलते हुए कहा कि एक अल्लाह की इबादत करनी चाहिए. उसमे किसी को शरीक नहीं करना और दीन इस्लाम मुकम्मल होने के बाद उसमें कोई भी नई बातों का इजाफा नहीं करना चाहिए और जिसने इजाफा किया उसने बिद्दत किया. 

जलसे मे मुख्य रूप से मौलाना अब्दुर्रहीम  रेयाजी, मो. ओसामा सलफी, मसूद जमाल, अब्दुल रकीब एडवोकेट, अब्दुल मलिक, जुबियान अनस सहित बडी तैदात मे लोग शामिल थे और सैकड़ों की संख्या मे महिलाए भी थी.

Varanasi में पादरी आदित्य की बहाली पर हर्ष

पादरी आदित्य कुमार सेंट पाल चर्च के फिर पुरोहित 


Varanasi (dil India live).02.11.2023. डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) से पीटर बलदेव के कार्यकाल में बर्खास्त सेंट पॉल चर्च, सिगरा वाराणसी के पादरी आदित्य कुमार ठाकुर समेत पादरी वेबस्टर जेम्स तथा पादरी प्रवीन सॉस को बिशप मॉरिस एडगर दान ने नियुक्ति पत्र देते हुए बहाल कर दिया। इनकी बहाली से वाराणसी के मसीही समुदाय में हर्ष व्याप्त हो गया है। बहाली पर पादरियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिशप मोरिस दान के नेतृत्व में डायोसिस ऑफ लखनऊ एक बार फिर अपने अस्तित्व में आ चुका है तथा लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। बहाल किए गए पादरियों द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रबंधन के कार्यकाल में पादरियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था तथा न्याय के लिए सुनवाई कहीं नहीं थी, यहां तक कि कुछ का उत्पीड़न कर उनसे जबरन इस्तीफे भी लिखवाये जा रहे थे। इन सब के बाद भी बिशप मोरिस एडगर दान ने सभी से वादा किया कि जब वह पुनः बिशप पद पर नियुक्त होंगे तो बर्खास्त लोगों को बहाल करेंगे। तीन पादरी को बिशप मोरिस एडगर दान ने किया बहाल किए जाने को डायोसिस के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने न्यायप्रिय कार्यवाही बताया।

बुधवार, 1 नवंबर 2023

सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई


Chandoli (dil India live). 01.11.2023. उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा ने अपने कैंप कार्यालय विश्वनाथ चौराहा बिछिया में सरदार पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई. इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि सरदार पटेल किसानों के लिए जीवन प्रेम संघर्ष करते रहे और किसानों को जागरूक करते रहे.

मोर्चे के उपाध्यक्ष शमीम अहमद मिल्की ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के 565 राजाओं महाराजाओं को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया. जिससे भारत का गणराज्य मजबूत हुआ. मोर्चे के महामंत्री इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत ही संकल्प मजबूत नेता थे. उनके संकल्प के देन है कि आज भी भारत एकजुट है. इस अवसर पर  कृशकांत यादव, धर्मदेव एडवोकेट कुशवाहा, रोहित यदुवंशी, बम बम विश्वकर्मा, हीरावती देवी आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता वीर बहादुर मौर्य और संचालन सुशील यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

कंपोजिट विद्यालय Khanpur में मनी सरदार पटेल जयंती



Varanasi (dil India live). 31.10.2023. कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव में एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजली अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर  विस्तार से प्रकाश डाला गया।विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने उनके द्वारा देश हित में किए गए त्याग और कुशल नेतृत्व की  विस्तार से चर्चा किया। सहायक अध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित लोगो को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया। 

इस अवसर पर नीलिमा प्रभाकर, पार्वती राय, पूजा तिवारी, मालती यादव, सुनीता भट्ट,  प्रियंका भारती, संदीप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

bunkar's सरदार बने सरदार मोहम्मद असलम

बुनकरों के चौदह मोहल्लों के नये सरदार का ऐलान: हक और हुक़ूक़ के लिए किसी भी आंदोलन के लिए रहेंगे तैयार 




Varanasi (dil India live). 31.10.2023. जामा मस्जिद हैंसतल्ले वाराणसी में बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों (14 मोहल्ले) का एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में मरकजी बुनकर पंचायत चौदहों के नव नियुक्त सदर सरदार मोहम्मद असलम अंसारी  की दस्तारबंदी की गई। यह पद चौदहों के पूर्व सरदार मकबूल हसन अशरफी के इंतकाल के बाद खाली हुआ था।दसतारबंदी की सरपरस्ती इमाम-ए-बनारस मौलाना जियाउर रहमान साहब खतीम (ईदगाह मस्जिद लाट सरैया), सपा नेता अतहर जमाल लारी, शहर उत्तरी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी कर रहे थे। इस मौके पर सरदार शमसुद्दीन साहब की भी दस्तारबंदी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अखलाक अंसारी ने की। इस दौरान महेंद्र, जमाल अंसारी, जियाउर्रहमान अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, अमित यादव, मौलाना सिफादुर रहमान, हजरत मौलाना गुलाम नबी रहीमी, मौलाना गुलाम मुर्सलीम रहीमी अशरफी जलसे को खेताब फरमाया। मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, मौलाना नियाज अहमद कासमी, मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना अमानूर रहमान, मौलाना मुश्ताक अहमद अशरफी, मौलाना रियाजुद्दीन, सरदार अतिकुल्लाह, सरदार मोहम्मद आसिफ, तंजीम पांचों के सरदार हाफिज हाजी मोईनुद्दीन, सरदार अजीजुर रहमान, सरदार अब्दुल मजीद, सरदार रहमतुल्लाह, महतो फ़याजुद्दीन, सरदार मोइनुद्दीन, सरदार हाफिज कमरुद्दीन, सरदार निहालउद्दीन, सरदार अनीसुररहमान, सरदार मोहम्मद हनीफ, सरदार फैजुररहमान, सरदार मोइनुद्दीन, सरदार हबीबुल्लाह, सरदार अनवारुल्लाह, सरदार हाजी अब्दुल कलाम, सरदार एनुअल हुदा एवं मुस्ताक अहमद, मोहम्मद निहालुद्दीन, मोहम्मद अजीमुद्दीन, मोहम्मद अब्दुल, अब्दुल्ला फैजान व मौलाना मोहम्मद अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस दौरान नए सरदार ने ऐलान किया कि वो हमेशा बुनकरों के साथ उनके छोटे-बड़े सभी मामलों में इंसाफ करेंगे। बुनकरों के हक और हुक़ूक़ के लिए किसी भी आंदोलन को वो हमेशा तैयार रहेंगे।

गुरु पूजा व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु




Varanasi (dil India live). 31.10.2023. श्री सिद्धपीठ यमुनेशवर आश्रम‌ (आराम मठ) भदऊ चुंगी, राजघाट वाराणसी में श्री 81 वां अधिवेशन एवं गुरु पूजा का कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन किया गया. जूमा अखाड़ा के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अभीमुक्तानंद गिरी महाराज एवं श्री श्री 1008 आशुतोष नंद जी, श्री निरंजनी श्री पंचायती महानिवाड़ी अखाड़ा के सचिव यम्मापूरी जी महाराज, श्री भारती जी अटल अखाड़ा एवं कोतवाल काशी मंडल पागल बाबा के नेतृत्व 13 अखाड़े के संत एवं महंत ने प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम का आयोजन श्री यमुनेशर के महंत श्री वैभव गिरी महाराज ने किया. कार्यक्रम मानता ध्यान अंजी महाराज का ब्रम्हलीन एवं श्रद्धांजलि के लिए हुआ. जिसने मटके पुजारी संजय पांडेय जी एवं उनके सपूत रिषू पांडेय, राहुल तिवारी एवं सभी भक्तगण शामिल थे.

ऋतिक बने मिस्टर पूर्वांचल, आदित्य को मिला मसलमैन का खिताब


Varanasi (dil India live).31.102023. मिस्टर पूर्वांचल के प्रतिष्ठापरक खिताब के लिए देररात तक चले कड़े मुकाबले में वाराणसी के ऋतिक जायसवाल ने द्वितीय मिस्टर पूर्वांचल का खिताब अपने नाम किया, वहीं आदित्य पाण्डेय मिस्टर मसलमैन बने। काशी डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को नगवा, लंका स्थित तुलसी विद्या निकेतन के प्रांगण में आयोजित स्पर्धा में प्रदेश भर के 250 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया। स्पर्धा मे 14 वें शेर ए बनारस के लिए भी खिलाड़ियों ने जद्दोजहद की, जिसमें आदित्य पाण्डेय को शेर ए बनारस का टाइटल मिला, वही कुणाल यादव मिस्टर मसलमैन का ख़िताब अपने नाम करने में सफल रहे। फिटनेस फिजिक स्पर्धा में गोरखपुर के देवेश दुबे एवं बनारस के रजत सिंह ने बाजी मारी। विजेताओं को ट्रॉफी, नकद राशि, सर्टिफिकेट, सप्लीमेंट सहित अन्य पुरस्कार दिए गए। 

विभिन्न भार वर्ग में मे भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 0 - 55 किलोग्राम भार वर्ग में संतोष कुमार, 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में गोंडा के शिवम गुप्ता, 60 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में वाराणसी के अली, 65 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में वाराणसी के आदित्य पाण्डेय, 70 से 75 किलोग्राम भारवर्ग में वाराणसी के कुणाल यादव, 75 से अधिक किलोग्राम भारवर्ग में ऋतिक जायसवाल प्रथम रहे। इन विजेताओं को भी ट्रॉफी के साथ-साथ नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट, ट्रैकसूट एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ ने किया शुभारंभ- प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने किया, इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा हार जीत से कही ज्यादा सतत प्रयास और कठिन परिश्रम के लिए मायने रखती है, इस दौर में खुद को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है और शारिरिक परिश्रम इसमें काफी मदद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे प्रतिभा को उचित मंच और सम्मान मिलता है। संचालन अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने किया।

इनकी रही उपस्थिति- आयोजन में मुख्य रूप से महासचिव विकास चौरसिया, कोषाध्यक्ष पवन यादव, मयंक उपाध्याय, कार्पल इंटरनेशनल के इंडिया हेड आरिफ सिद्दीकी, हाईकोर्ट के एडवोकेट अब्बास मुर्तजा फिरदौसी, प्रताप बहादुर सिंह, राजेन्द्र, रियासुद्दीन, कैस अंसारी, संजू चौरसिया आदि रहे। 

निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से चेयरमैन फसरूद्दीन खान, जौनपुर के अवधेश यादव, भदोही के आलम खान एवं वाराणसी के आनन्द यादव रहे।

Varanasi : गुटखा व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारी ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, मचा कोहराम  सरफराज अहमद Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाना के पान दरीबा के काली...