बुधवार, 17 अगस्त 2022
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
CMO office Varanasi : स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग ने जनसेवा में तत्पर रहने का लिया संकल्प
Varanasi (dil india live). स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को प्रातः आठ बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं जनपद के समस्त प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू) में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। वक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक गीत संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि वर्तमान में जनपद में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो रहा है। सभी राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सीय सुविधाओं के साथ मानव संसाधन को भी बढ़ाया जा रहा है जिससे समस्त जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक सदस्य की राजकीय ही नहीं बल्कि नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वह तन-मन से जनपदवासियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करें। आज हम संकल्प लेते हैं कि आगे के दिनों में भी इसी उत्साह, लगन एवं निष्ठा से जनसेवा में तत्पर रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि निश्चित ही जनपद प्रशासन के कुशल नेतृत्व एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग एवं विभिन्न सहयोगी संस्थाएं समुदाय को निरोगी रखने, जागरूक और व्यवहार परिवर्तन में करने में जुटी हैं।
इस अवसर पर महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ से आई संयुक्त निदेशक (जन्म-मृत्यु) सरोज कुमारी सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सा कर्मियों सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव ने किया। इसके साथ ही समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वहाँ के चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया।
Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा
Varanasi (dil india live). सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज काज़ीसदुल्लाहपुरा वाराणसी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर प झंडारोहण अध्यक्ष हाजी अशफ़ाक अहमद अधिवक्ता ने किया बाईसी के सरदार हाफिज़ मोइनुद्दीन मैनेजर हाजी रईस अहमद एडवोकेट मौलाना हारूनरशिद नकशबंदी मोहम्मद यासीन डॉ.नसीम अख्तर हाजी तारिकहसन बबलूजी साहित स्कूल के समसत शिक्षक / कर्मचारी बच्चे मौजुद रहे बच्चों ने इस मौके पर कई कार्यक्रम पेश किये।
Dawate islami india ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
लगाया पौधा,लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा
Varanasi (dil India live). 15 अगस्त को कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव जनपद वाराणसी में चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्तत इंदिरा सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडारोहण का कार्य किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
सोमवार, 15 अगस्त 2022
Tiranga Yatra निकाल कर महिलाओं ने दिया देश प्रेम का संदेश
तिरंगा यात्रा में एथेलीट नीलू मिश्रा हुईं शामिल
Varanasi (dil india live).आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त को महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था वी द वुमेन के तत्वाधान में महिलाओं द्वारा स्कूटी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
ये तिरंगा यात्रा विभिन्न धर्मों की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता और गंगा जमुनी संस्कृति का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय एथेलीट नीलू मिश्रा और वी द वुमेन की डायरेक्टर गज़ाला अंजुम के नेतृत्व में कमच्छा से निकाली गयी। यात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गुप्ता और रेवड़ी तालाब पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। ये तिरंगा यात्रा रथयात्रा, सिगरा होते हुए भारत माता मंदिर तक गयी और वापस राजबन्धु प्रतिष्ठान के पास आकर मिष्ठान वितरण के बाद समाप्त हुई।
रैली में मुख्य उपस्थिति फाएज़ा, वंदना, गज़ाला जमाल, सलमान चौधरी किन्नर, अनुष्का, तरन्नुम, रमला, अंजली, फातमा, माज़िना आदि की रही।
Independence day selebretion: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पेश किया खिराजे अकीदत
गौराकलां में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के गौराकलां प्राथमिक विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव का जश्न स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। प्रिंसिपल आरती देवी और ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रसन्न कर दिए।ठीक 9 बजे सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस क्रम15 अगस्त को शहर के तमाम शिक्षण संस्थान में शान से तिरंगा फहराया गया। मदरसा कादिरिया फैजाने रहमत पितरकुंडा में मौलाना आसिफ सिद्दीकी नै झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को खिराजे अकीदत पेश किया।
सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की ओर से संजय गाँधी नगर कालोनी, बड़ीबाज़ार में आज़ादी का अमृत महोत्सव 750वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक व प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सराबोर नज्मे पढ़ी गई। स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में जश्ने आजादी
SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन
Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच०...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...