गुरुवार, 31 जुलाई 2025

IIT Kanpur के प्रोफेसर Ajeet चतुर्वेदी BHU के बनाए गए VC

प्रोफेसर अजीत तीन साल के लिए बनाए गए कुलपति 

70 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे इस ख्यातिलब्ध पद पर प्रोफेसर अजीज 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को इस आशय का पत्र बीएचयू कुलसचिव कार्यालय को प्राप्त हुआ। प्रो.चतुर्वेदी की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, तब तक के लिए होगी। 

चतुर्वेदी बीएचयू के 29 वें कुलपति

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29 वें कुलपति बने। बता दें कि प्रो. चतुर्वेदी 1994 से लेकर 1996 तक आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रह चुके हैं। वो बीएचयू को नजदीक से जानते हैं।

 प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 से 1995 तक बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. किया। 1996 में आईआईटी बीएचयू के बाद वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे।

1999 में आईआईटी कानपुर आ गए। यहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास डीन और उप निदेशक जैसे पदों को संभाला। अगस्त 2012 में उन्हें प्रोफेसर बनाया गया और मार्च 2015 से वे आईआईटी कानपुर में संजय और रचना प्रधान चेयर प्रोफेसरशिप पर रहे, इसके बाद वे 2017 में फिर आईआईटी रुड़की चले गए। प्रो.चतुर्वेदी जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक रुड़की के निदेशक रहे। इसके बाद वह फिर आईआईटी कानपुर लौट आए। उन्हें INSA टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्राप्त हुआ है। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSDSI) के संस्थापक सदस्य भी हैं।

बुधवार, 30 जुलाई 2025

UP K Varanasi Main राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी का सम्मेलन

राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी जमीनी स्तर पर करेगी काम- रघुनाथ उपाध्याय 

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा के नेतृत्व में कवि व कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इसलिए हमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। हम एक परिवार एक नौकरी के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कहा कि देश से जातिवादी मानसिकता को समाप्त कर सर्व समाज को एक करना ही होगा। क्योंकि जातिवाद और धर्मवाद से देश में नफरतरुपी जहर फैल रहा है जो भविष्य के लिए घातक साबित होगा। राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी युवाओं के लिए स्वरोजगार पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। उपाध्याय ने कहा हमें देशहित और जनहित में कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि देश हमारे लिए सर्वोपरि है और जनता इस लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए देशहित और जनहित का ध्यान रखने वाली पार्टी को सत्ता में लाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मंहगाई, पर विशेष कदम उठाने जा रही है साथ ही हमारी टीम किसानों के माध्यम से देश को रोजगार के सुअवसर के तरफ मोड़ने जा रही है।


पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक गंगा सहाय पाण्डेय ने कहा कि सर्व समाज को एक करने से ही भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमें देशहित और जनहित में कार्य करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सही करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनोज सागर कहा कि समाज को बांट कर राजनीति नहीं किया जा सकता है। इसलिए सर्व समाज को एक करने की जरूरत है। तभी हम मजबूत लोकतंत्र स्थापित कर सकते हैं। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र तिवारी कहा कि राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और विशेष रूप से स्वरोजगार पर योजना बनाकर कार्य हेतु हम अग्रसर है ताकि देश के नवयुवकों की समस्या का समाधान हो सके। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश तारा यादव ने कहा कि हमें महिलाओं के कल्याण के लिए नारी सशक्तिकरण पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। कवि सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मान समारोह में तमाम कवियों ने अपनी अपनी काव्य रचना पढ़ी।

 इस कार्यक्रम में आये शशि राजभर, संतोष पाल, मलखान सिंह, साधना यादव, पुष्पा सिंह, कोमल सिंह, रेनू भारद्वाज, कृति वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Post Office:डाककर्मी के पुत्र Munshi Premchand ने लिखी साहित्य की नई इबारत

आज भी प्रासंगिक हैं मुंशी प्रेमचन्द के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श- श्रीकृष्ण कुमार यादव

प्रेमचंद साहित्य की वैचारिक यात्रा आदर्श से यथार्थ की ओर उन्मुख

Varanasi (dil India live). साहित्य समाज के आगे चलने वाली मशाल है। कालजयी साहित्य की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि, चरित्र और परिवेश के साथ बदलते युग में भी यह नया आख्यान रचता है। मुंशी प्रेमचंद का साहित्य इसी परम्परा को समृद्ध करता है। हिन्दी साहित्य के इतिहास में उपन्यास सम्राट के रूप में प्रसिद्ध मुंशी प्रेमचंद के पिता अजायब राय श्रीवास्तव लमही, वाराणसी में डाकमुंशी (क्लर्क) के रूप में कार्य करते थे। ऐसे में प्रेमचंद का डाक-परिवार से अटूट सम्बन्ध रहा। मुंशी प्रेमचंद को पढ़ते हुए पीढ़ियाँ बड़ी हो गईं। उनकी रचनाओं से बड़ी आत्मीयता महसूस होती है। ऐसा लगता है मानो इन रचनाओं के  पात्र हमारे आस-पास ही मौजूद हैं। प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई) की पूर्व संध्या पर उक्त विचार ख़्यात ब्लॉगर व साहित्यकार एवं पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये।

 प्रेमचंद की जन्मस्थली लमही, वाराणसी में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव)

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लमही, वाराणसी में जन्मे डाककर्मी के पुत्र मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य की नई इबारत  लिखी। हिंदी कहानी तथा उपन्यास के क्षेत्र में 1918 से 1936  तक के कालखंड को 'प्रेमचंद युग' कहा जाता है। प्रेमचंद साहित्य की वैचारिक यात्रा आदर्श से यथार्थ की ओर उन्मुख है। मुंशी प्रेमचंद स्वाधीनता संग्राम के भी सबसे बड़े कथाकार हैं। मुंशी प्रेमचंद एक साहित्यकार, पत्रकार और अध्यापक के साथ ही आदर्शोन्मुखी व्यक्तित्व के धनी थे। श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, प्रेमचंद की स्मृति में भारतीय डाक विभाग की ओर से 30 जुलाई 1980 को उनकी जन्मशती के अवसर पर 30 पैसे मूल्य का एक डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, प्रेमचन्द के साहित्यिक और सामाजिक विमर्श आज भूमंडलीकरण के दौर में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उनकी कृतियों के तमाम चरित्र, मसलन- होरी, मैकू, अमीना, माधो, जियावन, हामिद कहीं-न-कहीं वर्तमान समाज के सच के सामने फिर से तनकर खड़े हो जाते हैं। प्रेमचंद ने साहित्य को सच्चाई के धरातल पर उतारा। प्रेमचन्द जब अपनी रचनाओं में समाज के उपेक्षित व शोषित वर्ग को प्रतिनिधित्व देते हैं तो निश्चिततः इस माध्यम से वे एक युद्ध लड़ते हैं और गहरी नींद सोये इस वर्ग को जगाने का उपक्रम करते हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रेमचन्द ने अपने को किसी वाद से जोड़ने की बजाय तत्कालीन समाज में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों से जोड़ा। उनका साहित्य शाश्वत है और यथार्थ के करीब रहकर वह समय से होड़ लेती नजर आती हैं।


मंगलवार, 29 जुलाई 2025

Varanasi Main Nagar Nigam ने की कार्रवाई, कबीरचौरा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

30 बोरिया पकड़ी गई प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री  नियमों के उलंघन पर 50 हजार जुर्माना 


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कबीरचौरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सगड़ी चालक को प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम ने तत्काल औरंगाबाद स्थित विजय प्लास्टिक नामक दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान से लगभग 30 बोरियों में भरी हुई प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यापारी पर ₹50,000 का जुर्माना भी लगाया गया। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता दिखाएं और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें।

UP: Varanasi K आरंभ हॉस्पिटल में Rotary Club Varanasi Sarnath व सखी पैड बैंक ने किया रक्तदान

देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान-डा. श्वेता सरीन

Varanasi (dil India live). वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ, सखी पैड बैंक द्वारा संयुक्त रूप  रक्तदान शिविर का आयोजन ख्यातिलब्ध आरंभ हॉस्पिटल में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ की अध्यक्ष सुनीता भार्गव ने बताया कि इस शिविर में तकरीबन 52 यूनिट रक्तदान सदस्यों द्वारा का किया गया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है और हर स्वस्थ इंसान 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर श्वेता सरीन ने सभी को रक्तदान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया और कहा कि समाज सेवा व देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान करना और सबसे महत्वपूर्ण भी।


मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3120 के वाराणसी रीजन के ब्लड डोनेशन अध्यक्ष रोटेरियन अमित गुजराती ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, इसलिए सहयोग और मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर के संयोजक रोटेरियन नितिन जायसवाल, रितिका माहेश्वरी, आराध्या श्रीवास्तव, शांतनु सिंह, नितिन जायसवाल, अश्वनी कुमार, आशीष, प्राची गुप्ता, अमर भार्गव, मनोज गोयल, नम्रता मिश्रा, विशाल एवं अजितेश इत्यादि ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेशन किया। रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।


UP: Varanasi Main Sultan Club का चुनाव सम्पन्न

डाक्टर एहतेशाम अध्यक्ष एवं  एच. हसन नन्हें महासचिव बने

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " वाराणसी के पदाधिकारियों का चुनाव रसूलपुरा, बड़ी बाजार स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ए ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्व सम्मति से डॉक्टर एहतेशामुल हक को पुनः अध्यक्ष एवं मुस्लिम जावेद अख्तर को सचिव चुना गया इसके अतिरिक्त महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, हुर्मतुल हसन नन्हें को महासचिव, अब्दुर्रहमान को उपसचिव, मोहम्मद इकराम को कोषाध्यक्ष, मुख्तार अहमद अंसारी को लेखा परीक्षक और मौलाना अब्दुल्लाह को सलाहकार के रूप में सर्व समिति से चुना गया।


कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, हाफिज मुहम्मद मुनीर, अबुल वफ़ा अंसारी, नसीमुल हक, सुलेमान अख्तर, खलील अहमद चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने समाज व देश सेवा हित के कार्यों में और बढ़चढ़ कर करने की शपथ ली जिससे संस्था और आगे की ओर जा सके,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ए ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी ने शुभकामनाओं के साथ संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के प्रति सभी को एकजुट होकर मेहनत लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी और लोगों का आभार प्रकट किया।


ज्ञात हो कि यह संस्था पिछले 30 वर्षों से समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करती चली आ रही है। जैसे निःशुल्क प्रौढ़ एवं बाल शिक्षा केंद्र का संचालन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, प्राकृतिक आपदा में राहत शिविर का आयोजन करना, बुनकरों व अशिक्षित लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, मतदाता जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, हर घर तिरंगा अभियान, महापुरुषों के जन्मदिन पर कार्यक्रम, राष्ट्रीय पर्वों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करती चली आ रही है।

सोमवार, 28 जुलाई 2025

Medical: UP K Varanasi Main प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मियों ने TB उन्मूलन की ली शपथ

सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है टीबी उन्मूलन के लिए दवाएं 

मरीज़ को 1000 प्रतिमाह दी जा रही है धनराशि 

Varanasi (dil India live). सेवापुरी ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के अभियानों में प्राथमिकता वाले अभियान राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत जिनकी संख्या 44 है। इन गांवों के प्रधानों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निदेशक सहकारी संघ उत्तर प्रदेश राम प्रकाश दुबे ने गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के महत्व एवं भागीदारी को बढ़ाने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली क्षय निरोधक दवाओ का भी जिक्र किया जो बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकती। परंतु सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है। साथ ही न्याय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मरीज को दी जाने वाली धनराशि का भी जिक्र किया। 


इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रचार प्रसार वह टीबी के विरुद्ध ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में जन भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में किया गए कार्यों की सराहना की तथा खंड विकास अधिकारी ने रोगियों के नियमित हाल-चाल व प्रोत्साहन हेतु मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए प्रधानों से अपील किया।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवपुरी ने अधिक से अधिक आवश्यक लक्षण वाले लोगों की जांच पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप पर्यवेक्षक माधव कृष्ण मालवीय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण दुबे, अशोक पटेल संक्रमित मरीज के शीघ्र उपचार एवं बीमारी के रोकथाम पर बल दिया।

Kahanikar Munshi Premchand की 145 जयंती पर हुई कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता

छात्र कलाकारों ने प्रेमचंद की कहानियों पर बनाई कृतियां  

उत्कृष्ट कलाकृतियां हुई पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). महापंडित राहुल सांकृत्यायन अध्ययन केंद्र संस्था वाराणसी द्वारा प्रेमचंद की 145 जयंती पर कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नवरचना कान्वेंट स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र प्रताप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ श्रद्धानंद तथा डॉ राम सुधार सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया तथा चित्र पर माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ किया। संस्थापिका सचिव डा. संगीता ने अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण होने के साथ परतंत्र भारत की सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक समस्याओं को उद्घाटित करता है।

मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता ने कहा कि दलित और स्त्री हाशिये के समाज को प्रेमचंद की लेखनी केंद्र में लेकर आई।' बूढ़ी काकी' कहानी में एक वृद्ध स्त्री के माध्यम से मानवीय मूल्यों के ह्रास को प्रेमचंद ने इंगित किया है। रंगभूमि उपन्यास औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश शासन काल में औद्योगिकीकरण से गरीबों के लिये उपजी त्रासदी को दर्शाता है। यह समस्याएं किसी न किसी रूप में आज भी बनी हुई हैं। प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है।

विशिष्ट अतिथि पद से डॉ श्रद्धानंद ने प्रेमचंद का जीवन परिचय देते हुए, उनकी कहानियों की विशेषताओं से अवगत कराया।विशिष्ट अतिथि डॉ राम सुधार सिंह ने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी कहानियों के माध्यम से उस समय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को बताया है। चित्रकार डॉ महेश सिंह ने छात्र छात्राओं को चित्रकला की बारिकियों के विषय में बताया।इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर फाइन आर्टस तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात त्वरित निर्णय लेकर चारों समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा समारोह में वितरित किया गया। 

निर्णायक मंडल में ख्यातिलब्ध चित्रकार व विद्यापीठ की पूर्व संकाय अध्यक्ष डा. मंजुला चतुर्वेदी, प्रो. के सुरेश कुमार, प्रो महेश सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा श्रीवास्तव तथा संयोजन बी एल प्रजापति ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थापिका सचिव डॉ संगीता श्रीवास्तव ने किया।


पुरस्कृत छात्र छात्राएं 

विशेष पुरस्कार- समृद्धि श्रीवास्तव कक्षा 2, 

प्रथम वर्ग कक्षा 4-6, कहानी - बूढ़ी काकी 

प्रथम - वृद्धिका केसरी संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल, द्वितीय  सिद्धार्थ सोनकर नव रचना कान्वेंट स्कूल, तृतीय सोनाक्षी सिंह सनबीम वरूणा रहीं। इस दौरान सांत्वना पुरस्कार आर्यन गुप्ता नवरचना कान्वेंट स्कूल को दिया गया।

द्वितीय वर्ग कक्षा 7-9 कहानी - पूस की रात 

प्रथम  मोनिका विश्वकर्मा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय  वीरेंद्र कुमार शर्मा राजकीय क्वींस कॉलेज,तृतीय अन्नया चंद्र सीएचएस गर्ल्स स्कूल व सांत्वना पुरस्कार कृष्ण अग्रवाल सीएचएस बॉयज स्कूल को दिया गया।

तृतीय वर्ग कक्षा 10-12 कहानी-बड़े भाई साहब 

प्रथम लावण्या पांडेय सनबीम वरुणा, द्वितीय पलक प्रजापति आर्य महिला इंटर कॉलेज, तृतीय वर्तिका सिंह सनबीम वरूणा व सांत्वना पुरस्कार कृतिका सिंह सीएचएस गर्ल्स स्कूल को दिया गया।

चतुर्थ वर्ग- फाइन आर्ट्स, कहानी -रंगभूमि उपन्यास 

प्रथम अनुराधा भारद्वाज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, द्वितीय रितिक गुप्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय।

इस अवसर पर नवरचना की निदेशिका डॉ पानमती सिंह, प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह, प्रणीता मिश्रा, डॉ सोनी स्वरूप, स्मिता तिवारी, तृप्ति सिंह, मनीष सिंह, शिल्पा श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी, शिखा श्रीवास्तव आदि अध्यापिका तथा अभिभावक जन उपस्थित रहे।

Politics : UP K Varanasi Main dr Sandhya yadav को सपा ने दिया बड़ी जिम्मेदारी

डॉ.संध्या यादव समाजवादी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष बनी

Varanasi (dil India live). Varanasi के रोज गार्डन सारनाथ में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित संविधान मानस्तंभ कार्यक्रम में तलवारबाजी की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, अध्यापिका, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार की पूर्व वार्डेन एवं पूर्व विधायक सैदपुर राजर्षि राजित प्रसाद यादव की पुत्रवधू डॉ. संध्या यादव को समाजवादी महिला सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर द्वारा डॉ.संध्या यादव को मनोनयन पत्र सौपा गया। 


समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शशि यादव द्वारा प्रस्तावित उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनयन पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह, सांसद मछली शहर प्रिया सरोज, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव, पूर्व मंत्री बहादुर यादव,पूर्व विधायक समद अंसारी, उदयलाल मौर्य, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला अध्यक्ष शशि यादव, सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री सुमन यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा की पूर्व महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजदेव सिंह, लालजी चंद्रवंशी, आयुष्मान चंद्रवंशी, आनंद मोहन गुड्डू, संजय यादव उर्फ राधा कृष्ण, सुनील सोनकर, किशन दीक्षित,  अवधेश पाठक, विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव गायक आदि ने बधाई दिया है!

UP: Varanasi Main Sindhi Kalayan Samiti Orderly bazar द्वारा किया गया रक्तदान शिविर

थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए हुआ रक्तदान  

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). सिन्धी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ.पी. बदलानी द्वारा थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस रक्तदान शिविर में सिन्धी कल्याण समिति के महिला और पुरुष सदस्यों सहित युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ के स्वेच्छा से हिस्सा लिया गया और रक्तदान कर खुशी जाहिर की गई l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लालवानी ने रक्तदान करने के बारे में  बताया की क्यों जरूरी है रक्तदान।

हीमोग्लोबिन 15 से ऊपर तो 2 बार करें रक्तदान

 


बीएचयू से आये ब्लड बैंक टीम के सीनियर डाक्टर ने रक्तदान और एनीमिया तथा हीमोग्लोबिन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की यदि जिसका हीमोग्लोबिन 15 से ज्यादा है तो उसे कम से कम वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिएl रक्तदान शिविर में अनिल आहूजा, नरेश मेघानी, जगदीश शादेजा, दिलीप शादेजा, मोहन बदलानी, देवेन्द्र केसवानी, विनीता केशवानी, पीयूष लालचंद हेमलानी, सुन्दर दास, गोविंद आहूजा, मुकेश, जितेंद्र, दिनेश राजानी, जय कुमार, राजकुमार, अनूप बदलानी सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग शामिल हुए l 


शिविर के समापन के बाद महामंत्री अनिल आहूजा ने सभी आये हुए ब्लड बैंक के पैनल एवं अतिथियों तथा रक्तदाताओं महिलाओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया अंत में ओम प्रकाश बदलानी ने धन्यवाद दिया।

UP: Varanasi Main ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न

ब्राह्मणों से एकजुट हो वृद्धा, निर्धन व असहाय ब्राह्मणों की मदद करने की अपील

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार राम कटोरा वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें जौनपुर, गाजीपुर ,मिर्जापुर ज़चंदौली ज़वाराणसी, आजमगढ़ ज़गोरखपुर ज़भदोईz सोनभद्र, देवरिया ,प्रयागराज जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र (प्रयागराज) ने अध्यक्षता, प्रवक्ता पंडित गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत व जिला अध्यक्ष पंडित सियाराम तिवारी ने संचालन किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्र ने ब्राह्मणों से एकजुट होने, निर्धन, विधवा, वृद्धा ब्राह्मणों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह एक गैरराजनीतिक संगठन है इसका गठन प्रदेश, जिला, शहर, वार्ड , ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि संगठन में निस्वार्थ भाव से ब्राह्मणों की सेवा करने वालों को पदाधिकारी बनाया गया है। 

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम कृष्ण पाण्डेय एवं इंजीनियर संजय शेखर पाण्डेय, के पी मिश्रा, प्रदेश सलाहकार पंडित ज्योति भूषण तिवारी, आचार्य श्याम मिश्रा, प्रदेश महासचिव अमित अवस्थी, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा, सरस्वती मिश्रा, धर्मेंद्र पाण्डेय, सियाराम तिवारी, शुभम दुबे, योगी रणजीत मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रकट किए। कवि भुलक्कड़ बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, सुशील पाण्डेय, विजय चंद्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अजय कृष्ण मासूम, मुनींद्र कुमार पाण्डेय आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Club: Varanasi Main Rotary Club मिडटाउन का मना 45 वां पद ग्रहण समारोह

डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी बने अध्यक्ष, सचिव वीरेन्द्र कपूर 

मिड टाउन की नयी टीम ने संभाला पदभार 

Varanasi (dil India live). रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन का 45 वां पद ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। पदग्रहण समारोह को दीक्षा ग्रहण का कराते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी को कॉलर पहना कर व सचिव वीरेन्द्र कपूर को पिन पहना कर अध्यक्ष व सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी।  डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी ने अपने सभी नई कार्यकारिणी का परिचय कराया व मेम्बरानों को वर्ष 25-26 के समाज सेवा से सरोकार रखते हुए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 


इस समारोह में मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक गर्वनर (इलेक्ट) पूनम गुलाटी रही अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, काचीपीठ के वी.एस. सुब्रमणयम और डिस्ट्रीक गर्वनर नोमिनेटेड दिनेश गर्ग व पीडीजी अनिल अग्रवाल आदि अतिथियों का स्वागत व सम्मान सचिव वीरेन्द्र कपूर और संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया। डॉ. वी.डी. तिवारी ने चन्द्रमौली उपाध्याय का परिचय दिया व उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में डॉ. अनिल तिवार नेत्र रोग विशेषज्ञ, ए.जी. आनन्द वर्मन, पी.डी.जी. वी.डी. गुजराती, पी. डी.जी. हरिमोहन साह की उपस्थिति रही। धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष शिवानन्द सिंह ने किया।

रविवार, 27 जुलाई 2025

Politics: Bihar Mein 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा

बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण का अंतिम ब्योरा जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं जबकि  65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए हैं। 

इनमें मृत, विस्थापित और विदेश मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि 24 जून 2025 तक बिहार में 7.89 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा किए हैं।

इस विशेष पुनरीक्षण के पहले चरण का अंतिम आंकड़ा 7.24 करोड़ है। इसमें कुल  65 लाख उन मतदाताओं के नाम हटे हैं, जो मृत, विस्थापित, विदेशी, दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास करने वाले थे।

24 जून को शुरू हुआ था विशेष पुनरीक्षण

बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत 24 जून 2025 को हुई थी। इसका उद्देश्य मतदाता सूची से मृत, स्थानांतरित, और दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं के नाम हटाना तथा पात्र मतदाताओं को शामिल करना था। इस प्रक्रिया के तहत, बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) ने घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म एकत्र किए। आयोग ने बीते 25 जुलाई तक इस प्रक्रिया के पहले चरण को लगभग पूरा कर लिया।


इसमें 99.8 फीसदी मतदाताओं को कवर किया गया। आयोग ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक पात्र मतदाता, जिनके नाम छूट गए हों, उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल करने का अवसर मिलेगा।

मतदाता सूची में कई स्थानों पर नामांकित पाए गए मतदाताओं का नाम केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण में कुल 7.24 करोड़ कलेक्ट किए गए जबकि 22 लाख की मौत हो चुकी है,  36 लाख विस्थापित हैं एवं 7 लाख दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास कर रहे हैं। 

बिहार में शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे देश में लागू करने की योजना है। यह पहली बार है जब 2003 के बाद बिहार में इतना व्यापक पुनरीक्षण हो रहा है। चुनाव आयोग ने एसआईआर के पहले चरण के सफल समापन का श्रेय बिहार के निर्वाचन आयोग की टीम को दी है।

इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 77895 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ, लाखों स्वयंसेवक और सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधि (इनमें 1.60 लाख बीएलए शामिल) को निर्वाचन आयोग ने श्रेय दिया है।

एसआईआर को विपक्षी दलों ने बताया षडयंत्र

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ब्योरे पर नजर डालें तो पता चलता है कि एसआईआर अवधि के दौरान बीएलए की कुल संख्या में 16% से अधिक की वृद्धि हुई। राजद-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का दावा है कि एसआईआर एक षड्यंत्र है।

बिहार में विपक्षी दलो ने एसआईआर का खुला विरोध करते हुए कहा है कि इसका मकसद गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग, और अल्पसंख्यकों के वोटिंग अधिकार छीनना है। विपक्ष ने एसआईआर को ‘बैकडोर एनआरसी’ बताया है। विपक्ष दलों का कहना है कि कई परिवारों के पास जरूरी दस्तावेज, जैसे जन्म प्रमाणपत्र, नहीं हैं। बिहार में केवल 2.8% लोगों के पास 2001-2005 के बीच जन्म प्रमाणपत्र हैं, जिससे लाखों लोगों के मतदाता सूची से हटने का खतरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। 

UP के Varanasi Main मनी भारत रत्न APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि

मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Varanasi (dil India live). भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की दसवीं बरसी (पुण्य तिथि) वाराणसी के जलालीपुरा, सरैया में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  साहित्यकार डॉक्टर जयशंकर जय ने कहा कलाम साहब आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे। उन्होंने जीवन की अंतिम सांस तक देश की सेवा की।वह सच्चे राष्ट्र रन थे। उनका इरादा फौलादी कार्य  इंकलाबी था।


     महतो मोहम्मद अहमद ने कहा कलाम साहब का पूरा जीवन त्याग बलिदान का प्रतीक है। वह भारत के दूरदृष्टा थे। आयोजन में अशफाक अहमद, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घनश्याम, जैनुल आबेदीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया। रमजान अंसारी, सफरूउद्दीन, शहाबुद्दीन सरदार, मोहम्मद अशफाक, सलाउद्दीन व रमजान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हाजी ओकास अंसारी ने किया।



National: Hazrat Imam Hussain का चेहल्लूम 15 अगस्त को

पहले तिरंगा लहराएंगे फिर हुसैन का उठाएंगे परचम

सफर का चांद दिखाई दिया, शहीदाने कर्बला की याद में मजलिसे हुई तेज़

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). 30 मोहर्रम को देश भर में हिजरी साल के दूसरे महीने सफर का चांद देखा गया। ये वो महीना है जिसकी 20 तारीख को इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का चेहलूम सारी दुनिया में पूरी अकीदत के साथ मनाया जाता है। इसे अरबईन के नाम से भी जाना जाता है। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस महीने में कई अहम तारीखें हैं। शहर ए बनारस में 16 सफर यानी 11 तारीख से ही जुलूसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी महीने की 10 तारीख को बीबी सकीना की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 16 और 17 को आठवें इमाम अली रज़ा के शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 28 सफर को हजरत मोहम्मद (से.) और इमाम हसन की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। शहर में 7 दिनों तक लगातार विभिन्न इलाकों में अलम, ताबूत, ताज़िए के जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त शुक्रवार यानी 20 सफर को मनाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का चालीसवां मनाने के लिए सारी दुनिया से करोड़ों लोग कर्बला पहुंचते हैं। इसमें भी लाखों लोग नजफ़ से कर्बला की 100 किमी की दूरी पैदल तय करते हैं इसे मशी के नाम से जाना जाता है। फरमान हैदर ने कहा कि चालीसवां 15 अगस्त को है। इस मौके पर पहले तिरंगा फहराया जाएगा और उसके बाद जुलूस निकलेगा। 


इस दौरान शहर में दर्जनों जुलूस निकाले जाएंगे। हुसैनी परचम के साथ लोग अपने देश का तिरंगा भी लहराएंगे। तिरंगा देश भक्ति और आजादी का प्रतीक है। इमाम हुसैन ने भी जुल्म के खिलाफ कुर्बानी पेश करके सारी इंसानियत को आजादी से रूबरू कराया। उन्होंने इस सिलसिले से शासन प्रशासन से अपील की है के रास्तों की साफ सफाई, बिजली पानी तथा सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देने का कष्ट किया जाए। ग़म ए हुसैन के सिलसिले से इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का बीसवां शहर भर में मजलिस मातम और ताबूत उठाकर मनाया गया। कई जगह रात भर नोहा मातम भी हुआ।

Club: Varanasi k Dr अनुराग टंडन को मिला Lion Club का International Award

लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने किया सम्मानित 


Varanasi (dil India live). लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने एक विशाल सभा में LION INTERNATIONAL PRESIDENT Fabricio Oliverira नेत्रदान महादान  व पंजाबी अस्पताल   में lions cub के permanent  project, free eye camp करने के उपलक्ष्य में एक Certificate of Appreciation Award In Recognition of Distinguished Achievements in Fulfilling the Mission of lion club International Award  से वाराणसी के ख्यातिलब्ध चिकित्सक dr Anurag Tandon को सम्मानित किया गया। क्लब  के सभी सदस्यों ने डाक्टर टंडन को इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दी। क्लब के संरक्षक मुकुंद लाल टंडन व अध्यक्ष  वी. कृष्ण कुमार ने इसको एतिहासिक  बताया और उम्मीद जताई कि डाक्टर अनुराग टंडन ऐसी समाज सेवा जीवन पर्यन्त करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 

शनिवार, 26 जुलाई 2025

Crime: Sawan में बेच रहे थे मीट, Nagar Nigam Varanasi ने की कार्रवाई

25 किलो से अधिक मीट ज़ब्त, एफ़आईआर के लिए कार्रवाई शुरू

लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर व अफजल पर कार्रवाई 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डॉ संतोष पाल पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान में अवलेशपुर, रेवड़ी तालाब, शेख सलीम फाटक के क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई दुकानें खुली हैं। सभी दुकानों को बंद कराया गया। जांच के दौरान 25 किलो से अधिक मात्रा में मीट, मछली जब्त की गई जी। दुकानदार लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर, अफजल कुरैशी (शेख सलीम फाटक) आदि के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।


पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 संतोष पाल ने बताया है कि यह अभियान पूरे सावन माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

politics: Chirag Paswan क्यों बरसें अपनी ही Government पर, क्या चल रहा बिहार में...

चिराग का मुख्यमंत्री नीतीश पर सीधा हमला कह रहा है अलग कहानी 

राज्य में अपराधी बेलगाम और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्त-चिराग


Patna (dil India live). जैसे जैसे बिहार में चुनाव नज़दीक आ रहा है वहां सियासी बखेड़ा भी रोज़ देखने को मिल रहा है। ताज़ा खबर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर है। चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और बड़ा सियासी हमला बोला है। चिराग ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्तक है।

बिहार के गया जिले में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में हुए गैंगरेप की घटना पर उन्होंने सरकार और पुलिस की कड़ी आलोचना की। चिराग पासवान ने कहा कि- 'एक के बाद एक बिहार में जिस तरीके से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बनती जा रही है और पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक बन चुकी है। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं।'


ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही-चिराग 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मीडिया से मुखातिब हुए तो सवाल उछला कि होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी को जब बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जा रहा था तो उसके साथ एंबुलेंस में गैंगरेप किया गया। इस पर आपकी प्रतिक्रिया?

जवाब में चिराग पासवान ने राज्य की सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार और राज्य पुलिस पर सबसे बड़ा हमला कर दिया। कहा कि - 'ऐसी घटना घट क्यों रही है ? बिहार में जिस तरीके से हत्या पर हत्या की घटनाएं हो रही है। एक के बाद एक के बाद ऐसी श्रृंखला बन गई है।

ऐसा लग रहा है कि ऐसी घटना को रोकने में प्रशासन पूरी तरीके से नाकामयाब हो चुका है। ...अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न हो होगी। जिन लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है उनसे जाकर हाल पूछिए।

...कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव के कारण यह हो रहा है, सरकार को बदनाम करने के लिए हो रहा है। लेकिन आखिर जिम्मेदारी तो पुलिस प्रशासन और सरकार की है। ऐसी घटनाओं को रोकने में सफलता क्यों नहीं मिल रही? ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही है?'

हालात पर उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अंदर से उबल पड़े और संयमित लहजे में पीड़ादायक अंदाज में सियासी तौर पर कठोर बात कह दी। बोले - 'मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।  बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं'।

चिराग के सवालों से सियासी पारा हाई

बिहार में दो महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले यहां की राजनीति में जमकर उबाल देखने को मिल रहा है। विपक्ष और सरकार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार हो रहीं क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए तो स्वाभाविक तौर पर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है।

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले एक महीने के भीतर 50 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं। दिनदहाड़े गोली चलना और अस्पताल में हुई हत्या ने लोगों को डरा दिया है। यही कारण है कि अब सरकार से सवाल किए जा रहे हैं।

सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं। चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले चिराग की पार्टी के अन्य सांसदों ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा था।

Politics: Varanasi Main Congress का ऐलान, करेगी दालमंडी ध्वस्तीकरण का विरोध

दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में जमीनी सर्वेक्षण अभियान 27 जुलाई से


Mohd Rizwan
 

Varanasi (dil India live)। दालमंडी क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पार्टी ने इस मुद्दे की जमीनी सच्चाई जानने और इसे राजनीतिक-प्रशासनिक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए 12-सदस्यीय जमीनी सर्वेक्षण टीम गठित की है। यह टीम रविवार, 27 जुलाई से दालमंडी क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों, धार्मिक प्रतिनिधियों, महिला उद्यमियों और आम नागरिकों से सीधा संवाद शुरू करेगी।


टीम का मुख्य उद्देश्य दालमंडी में स्थित मंदिर, मस्जिद, इमामबाड़ों आदि की वर्तमान स्थिति का तथ्यात्मक विश्लेषण करना है। इसके साथ ही, प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ और नोटिस प्रक्रिया की वैधानिकता की समीक्षा की जाएगी। सर्वेक्षण के आधार पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे एक ज्ञापन के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा जाएगा।


महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल कागजी ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगी। पार्टी की 12-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है, ताकि इस मुद्दे को और प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। कांग्रेस का यह कदम दालमंडी क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है।

Club: Innerwheel Club Varanasi नॉर्थ की नई टीम ने ली शपथ

उषा जगनानी बनी अध्यक्ष, सचिव रेनू सिंह ने संभाला पदभार 

 Varanasi (dil India live)। इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रोडवेज स्थित एक होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा नीता सहगल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी को कॉलर पीन पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। वहीं सचिव पद पर रेनू सिंह ने नवनिर्वाचित सचिव नीरजा जायसवाल को पिन पहनाकर उन्हें पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण थीं। जिन्होंने समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब की तीन सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी ने अपने संबोधन में आशा जताई की पूरी टीम के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष और पूरी टीम के सभी सदस्यों का वर्ष भर सहयोग मिलेगा। उन्होंने सदैव समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। समारोह के दौरान वक्ताओं ने क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। रोजगार हेतु दो लड़कियों को 2-सिलाई मशीन दी गई। एक निर्धन बालिका की शादी हेतु दहेज सामग्री एवं 221,000 नगद सहयोग किया गया। चार बच्चों की साल भर की स्कूल फीस दी गई। गाँव की गरीब महिलाओं में 40 साड़ियां वितरीत की जाएगी। एक निर्धन बच्ची को स्कूल जाने हेतु साइकिल प्रदान की गई।समारोह में क्लब की पूर्व पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण के अलावा अन्य इनरव्हील क्लबों की अध्यक्षाओं एवं सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन सुनीति शुक्ला, स्वागत भाषण नीता सहगल एवं गणेश वंदना सोनम चतुर्वेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनीति शुक्ला ने दिया।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

UP: Varanasi के Dalmandi ध्वस्तीकरण प्रकरण पर बचाव में उतरे मुफ्ती-ए-बनारस

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र 

बोलें:10 हजार की रोजी-रोटी का है सवाल, हाथ जोड़कर किया गुज़ारिश और सुझाया विकल्प

मोहम्मद रिजवान

Varanasi (dil India live)। दालमंडी व्यापारिक क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर शुरू हो चुकी सरकारी कवायद के बीच मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मार्मिक पत्र लिख भेजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य बड़े नेताओं को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि दालमंडी में बुलडोजर कार्रवाई न की जाए।

मुफ्ती बातिन ने लिखा है कि दालमंडी को उजाड़ने से कम से कम 10 हजार नागरिकों की आजीविका पर संकट आ जाएगा। उन्होंने पत्र में कहा है कि दालमंडी वाराणसी का ऐतिहासिक और जीवंत क्षेत्र है। यह पूर्वांचल का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र भी है। जहां वर्षों से विविध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि के लोग परस्पर सौहार्द के साथ व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं। 

उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार द्वारा दालमंडी में लगभग 13 फीट चौड़ी गली को 56 फीट तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 220 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। इसके फलस्वरूप सैकड़ों दुकानें, मकान और धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाना है। ऐसे में जब देश पहले से ही आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन से जूझ रहा है, इस निर्णय से क्षेत्र के नागरिकों पर गहरा सामाजिक और आर्थिक आघात पहुंच सकता है। 


मुफ्ती-ए-शहर के अनुसार दालमंडी का क्षेत्र सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। यह क्षेत्र न केवल व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत के साहित्य, कला और संस्कृति की महान विभूतियों की जन्मस्थली एवं कर्मभूमि भी रहा है। 

उन्होंने सुझाव दिया है कि इस गली के लगभग 600 मीटर लंबे मार्ग के विकल्पस्वरूप मात्र 40 मीटर के वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध है, जिस पर कार्य किये जाने से कम लागत, न्यूनतम तोड़फोड़ और व्यापक जनहित संभव है। 


उन्होंने बताया कि इस मार्ग में इस्लाम धर्म से संबंधित 6 प्राचीन पंजीकृत वक्फ मस्जिदें स्थित हैं, जिनका विध्वंस न केवल संवैधानिक और धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन होगा, बल्कि यह देश के अल्पसंख्यक समुदायों में गहरी उसुरक्षा और आक्रोश उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह पूरी कार्ययोजना एक विशेष समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रहपूर्ण निर्णय हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इस परियोजना के खिलाफ संबंधित मस्जिदों और भवन स्वामियों को अस्थायी स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) प्रदान किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस परियोजना में विधिक जटिलताएं भी अंतर्निहित हैं। मुफ्ती-ए-बनारस ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि इस विषय की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इस परियोजना को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने और इसके वैकल्पिक मार्गों की तलाश करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देश दिया जाए। 

उन्होंने राष्ट्रपति से कहा है कि आपकी दया, संवेदनशीलता और न्यायप्रियता ही इस ऐतिहासिक क्षेत्र के नागरिकों की आजीविका, धार्मिक स्थलों और सामाजिक सौहार्द की रक्षा कर सकती है।

Crime: UP K Bhadohi में भीषण सड़क हादसा

दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो की मौत, मचा कोहराम 

सरफराज अहमद 

Bhadohi (dil India live)। पूर्वांचल में वाराणसी सटी कालीन नगरी भदोही में ऊंज थाना क्षेत्र के नौधन गांव के पास हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वाराणसी से कानपुर जा रहे ट्रक चालक देवेंद्र और खलासी इंद्रजीत की मौके पर ही जान चली गई।

समाचार में बताया गया है कि ऊंज थाना के नौधन गांव के पास हाईवे की दक्षिणी लेन पर बीती मध्यरात्रि यह हादसा हुआ। इसमें एक ट्रक के चालक को झपकी आने से दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दूसरे ट्रक के चालक और खलासी कूदकर भाग निकले। इस घटना के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि प्रयागराज की ओर भीटी तक व वाराणसी की ओर गोपीगंज तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। क्रेन मंगाकर लगे ट्रकों को सड़क के किनारे किया। इस बीच वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग गईं की जाम छुड़ाने में 6 घंटे लग गए। सुबह 6.45 बजे यातायात बहाल हुआ।


घटना का ब्योरा देते हुए भदोही पुलिस ने बताया कि वाराणसी से खराब छोटी बड़ी बैटरी ट्रक में लादकर चालक देवेंद्र यादव कानपुर जा रहा था। नौधन गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी लगी और सामने प्रयागराज की ओर से प्याज लेकर आ रहे ट्रक में भिड़ गया।

UP: CBSE ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में vanita PUBLIC SCHOOL Varanasi चैंपियन

नानक पब्लिक स्कूल में जुटे थे 175 विद्यालयों के 1040 खिलाड़ी 

Varanasi (dil India live). चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप  20 से 23 जुलाई तक नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर के प्रांगण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में वनिता पब्लिक स्कूल लहुराबीर, वाराणसी के विद्यार्थियों में नमन पांडेय, गौरव शुक्ला, अथर्व सोनी, विनायक यादव ने स्वर्ण पदक एवं शौर्या यादव, शौर्य सिंह, रिद्धिमा सिंह, याशिता सोनी ने रजत पदक तथा आर्यन यादव, सिद्धिमा सिंह, रिद्धिमा दुबे, रौनक गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व आदित्रि गुप्ता ने कांस्य पदक सहित कुल चौदह पदक प्राप्त कर चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस तरह इन स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

 प्रतियोगिता में 175 विद्यालयों के 1040 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल गया, बिहार, और तृतीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा का रहा। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रभारी एवं टीम प्रशिक्षक को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आगामी 3 सितंबर से 7 सितंबर 2025 को माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल,अमनीव विजन स्कूल, साई सिटी, इटावा, यूपी में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिये आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ हैं। टीम प्रशिक्षक नन्दलाल जायसवाल एवं टीम मैनेजर प्रीति द्विवेदी रहेंगी।