मंगलवार, 30 अगस्त 2022

Varanasi के 4 टीचर्स हुए सम्मानित

राज्यस्तरीय सम्मान पाकर शिक्षक हुए निहाल

Varanasi (dil india live).राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के सभागार में विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रही कहानी प्रतियोगिता में चयनित प्रदेश भर के शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें वाराणसी जनपद से इस प्रतियोगिता में विजयी हुए चार प्रतिभागी अध्यापक अब्दुर्रहमान, प्रीति त्रिवेदी, वंदना पांडेय व कमलेश कुमार पाण्डेय को निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

बताते चले कि कोविड-19 के कारण यह सम्मान समारोह विलंब हुआ। इन अध्यापकों की उपलब्धि से बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी का मान बढ़ा है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य वाराणसी उमेश शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी अरविंद कुमार पाठक व अध्यापकों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाईयां व शुभकामनाएं दी है।

Sangit की किसी भी विद्या में आपकी रुचि हो रियाज़ करना जरूरी-Ramshankar

VKM Varanasi main संगीत कार्यशाला के पांचवें दिन 'कल्पना की उड़ान' पर जोर Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय  के तत्व...