मंगलवार, 16 अगस्त 2022

Dawate islami india ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

लगाया पौधा,लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प 






Varanasi (dil india live). दावते इस्लामी इंडिया ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से शहर बनारस में मनाया। इस दौरान जहां पौधे लगाए गए वही लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने की गुजारिश भी की गई। इससे पहले दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मरकज में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। झंडारोहण के बाद कौमी तराना, नज़्म वह नात पढ़ी गई।
शाम में आजादी का जश्न बनाने के लिए लोगों का मजमा नाटी इमली में छूटा। इस दौरान दावते इस्लामी इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जहां पौधा लगाने का संकल्प लिया वही वक्ताओं ने कहा कि जून, जुलाई का महीना गुजर गया आधा अगस्त भी चला गया मगर क्या वजह है कि इस बार बारिश नहीं हुई? इसकी सबसे बड़ी वजह एक है वो यह कि आधुनिकता कि चकाचौंध में हम दरख़्त काटते जा रहे हैं। इससे हमारा पर्यावरण बेहद बुरे दौर में पहुंच गया है। हमें पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करना होगा। फलदार, छायादार पेड़ लगाना होगा। तभी हमारा पर्यावरण बच पायेगा। कार्यक्रम का संचालन डा. साजिद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसओ जैतपुरा वह पत्रकार अशफाक सिद्दीकी थे। कार्यक्रम में सरताज हुसैन एडवोकेट, अफरोज अख्तर, मोहम्मद शाहिद, मुबारक अततारी, मोहम्मद फहद, हालिम अंसारी, पप्पू, नूर मोहम्मद, शकील अहमद,नसीम, अहमद आदि मौजूद थे।

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

Bahot hi achcha kaam hai 👍🏻👍🏻👍🏻

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...