गुरुवार, 25 नवंबर 2021

परिवार नियोजन के संसाधनों की आनलाइन भी पूरी होगी डिमांड

आपरेटर व फार्मासिस्ट को दिया गया प्रशिक्षण


Himanshu Rai

गाजीपुर, 25 नवम्बर (dil india live)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गुरुवार को परिवार नियोजन के अंतर्गत स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की ऑनलाइन मांग को लेकर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह प्रशिक्षण का शुभारंभ किया । प्रशिक्षण यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ (डीएफ़पीएस) ने दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए कई तरह के संसाधन नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं जिसक़ा पहले मैनुअल रख-रखाव किया जाता था। लेकिन डिजिटलीकरण को देखते हुये सरकार द्वारा एफपीएलएमआईएस पोर्टल लांच की शुरुआत की गई । इस पोर्टल की मदद से परिवार नियोजन के संसधनों की मांग में आसानी व पारदर्शिता आई है। इसके साथ ही समय-समय पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के साथ ही खुशहाल परिवार दिवस व अन्य कार्यक्रम चलाये जाते हैं जिसमें कंडोम ,माला एन, अंतरा, छाया, प्रेगनेंसी किट, कापर टी आदि संसाधन पोर्टल पर की जा रही मांग के अनुसार ही प्रदान किए जाते हैं। एसीएमओ डा. के के वर्मा ने बताया कि इस पोर्टल को चलाने के लिए ऑपरेटर और फार्मासिस्ट को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके। इसका सत्यापन या पुनः सत्यापन, केंद्रीय स्तर या फिर राज्य स्तर के द्वारा पोर्टल के माध्यम से ही कर सकती है कि किस ब्लॉक में कितने परिवार नियोजन के संसाधन मौजूद हैं और किन ब्लाक में इसकी आवश्यकता है?

मोहम्दाबाद स्वास्थ्य केंद्र के ऑपरेटर कृष्णा ने बताया कि इस पोर्टल पर फीडिंग हो जाने से पहले की अपेक्षा अब संसाधनों के रखरखाव व वितरण में काफी सहूलियत मिलेगी वहीं फार्मासिस्ट मकसूद अंसारी ने बताया कि इस पोर्टल के आ जाने से उनके ब्लॉक में जरूरत के हिसाब से आवंटन भी मिलना शुरू हो जाएगा

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...