शनिवार, 27 सितंबर 2025

Indo Amrican चैम्बर आफ कामर्स Varanasi डेस्क की बैठक सम्पन्न

बीएन जान चुने गए आइएसीसी वाराणसी डेस्क के चेयरमैन, सभी ने दी बधाई


Varanasi (dil india live). इंडो अमेरिकन चैम्बर आफ कामर्स (आइएसीसी) वाराणसी डेस्क की बैठक भदोही स्टेशन रोड स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। इस मैनेजिंग कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान चेयरमैन सीए अशोक कुमार ठुकराल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि बीएन जान को एसोसिएशन का चेयरमैन, भूगु नारायण दुबे को वाइस चेयरमैन प्रथम और खाकसार आलम को वाइस चेयरमैन द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैनेजिंग कमेटी में डा. अनीता पी.डे., भरत कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार बरनवाल, इम्तियाज अहमद, भरतलाल मौर्य, रेयाजुल हसनैन, सीए ब्रजेश कुमार जायसवाल, डा. पीवी राजीव, आहूजा, संदीप तुलस्यान को शामिल किया गया।

नवनियुक्त चेयरमैन बीएन. जान ने बताया कि पिछले वर्ष एसोसिएशन ने उद्यमियों के लिए अनेक उपयोगी सेमिनार का आयोजन किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से आइएसीसी वाराणसी डेस्क आगे भी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच औद्योगिक, आर्थिक, व्यावसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी डेस्क विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के कंपनियों को इंडिया में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में। वाइस चेयरमैन प्रथम व द्वितीय ने जिम्मेदारियों के निर्वहन का भरोसा दिलाया। पूर्व चेयरमैन विनय कुमार शुक्ल, सीए सुदेशना बासु, आरके गोयल एवं एसो. की क्षेत्रीय कमेटी, नई दिल्ली के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन ने पदाधिकारियों को बधाई दी।

Crime: Varanasi ki Varuna नदी में महिला ने कूदकर दी जान

कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया की रहने वाली है महिला

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil india live)। कैंट थाना क्षेत्र के फूलवरिया की रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह वरुणा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना सुबह करीब 10 बजे कोइल्हवा पुल के पास हुई। सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक हमराह मय फैंटम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों से जब शिनाख्त कराई गई तो मृतका की पहचान सविता देवी (40 वर्ष), पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासिनी पहलूपूरा, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

Rajasthan: Kota Main महिला कांग्रेस ने की नयी पदाधिकारियों की नियुक्ति

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा नयी नियुक्ति से कांग्रेस होगी मजबूत 
हीना कौसर व शालिनी गौतम-फोटो dil india live 


Jaipur (dil india live). राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कोटा निवासी परवीन बानो, जैनब, पूजा मीणा,  हीना कौस
र, बीनु हांडा, शबनम खान व सुरैया आदि महिला नेत्रियों को सह सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 

ऐसे ही ब्लॉक अध्यक्ष खुशी मेघानी, जया वाधवानी, सुमन मठसिंहला, कुसुम सेन व मीनाक्षी शर्मा को बनाया गया है। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने उम्मीद जताई है कि ये महिलाएं कांग्रेस को नयी ऊर्जा के साथ मजबूत करेंगी। महिलाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

UP: Varanasi Main Al Madad फाउंडेशन द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दी सहायता राशि

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा 70 हजार की नकद राशि 


Varanasi (dil india live). अल-मदद फाउंडेशन द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद। अल-मदद फाउंडेशन समिति के पदाधिकारी / प्रतिनिधियों ने गुरूबाग, गुरूद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह को पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितो के लिए 70000/- (सत्तर हजार रूपये) की धनराशि नकद राशि के रूप में सौंपी। धनराशि के लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अल मदद फाउंडेशन का आभार प्रकट किया।

 इंसानियत और एकता का प्रतीक

कल मदद फाउंडेशन की ओर से मुफ्ती-ए-शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि यह योगदान इंसानियत और एकता के प्रतीक के रूप में दिया जा रहा है। इस मौके पर दोनों समुदायों के लोगो ने पंजाब बाढ़ पीड़ितो के लिए मिलकर दुआ और अरदास किया। सभी ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानूभूति व्यक्त की। गुरूद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने कहा कि हम इस योगदान के लिए आभारी है। यह दर्शाता है कि जब मुश्किल समय आता है, तो मजहब की दीवारें गिर जाती है और इंसान-इंसान के करीब आ जाता है। मुस्लिम समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा धर्म हमें इंसान की सेवा करना सिखाता है। पंजाब के लोगों के दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ तन मन और धन से खड़े है। इस दौरान गुरुद्वारे के काफी लोग मौजूद थे।


गुरुवार, 25 सितंबर 2025

Education: DAV PG College Main डांडिया, गरबा की धूम

डांडिया डांस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने जमकर किया धमाल

श्री बरनवाल के सिर सजा डांडिया क्वीन का ताज



Varanasi (dil india live). नवरात्रि के मौके पर गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में डांडिया और गरबा की धूम रही। कॉलेज के कॉमर्स विभाग के छात्र मंच वॉइस ऑफ कॉमर्स एवं स्पर्श के तत्वावधान में स्व. पीएन सिंह यादव मेमोरियल हॉल में आयोजित फोक एवं डांडिया डांस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। रंग बिरंगे लोक परिधानों में गुजराती गीतों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिया। प्रतियोगिता में फोक डांस एवं डांडिया में 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। डांडिया में श्री बरनवाल प्रथम, पंखुड़ी दवे द्वितीय एवं श्रेया शर्मा तथा नव्या बरनवाल तीसरे स्थान पर रही। वहीं फोक डांस में धनराम गौतम, सूर्यान्शु यादव, अंचल भदौरिया की टीम प्रथम रही। दूसरे स्थान पर अपूर्वा महन्ता एवं तृषा कमल तथा श्री बरनवाल, प्रियंका वर्मा, श्रेया शर्मा की टीम रही। तीसरे स्थान पर शिवांग पाल रहे।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

विजेताओं को विभागाध्यक्ष प्रो. विजयनाथ दुबे, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. तरु सिंह एवं डॉ. प्रियंका बहल ने ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. सोनल कपूर एवं डॉ. गोपाल चौरसिया शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. राहुल, प्रो.संजय साह, डॉ. साक्षी चौधरी, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. शान्तनु सौरभ सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन छात्रा श्राबोनी भट्टाचार्य, नैमिष पटेल एवं वैष्णवी दीक्षित ने किया।



Education: VKM Varanasi Main 'BRICS Simulation Summit 2025'

वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने आपात आर्थिक परिस्थितियों पर व्यक्त की अपनी राय


Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के ECOTALKS Club द्वारा 25 सितम्बर 2025 को "BRICS Simulation Sururit 2025" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था "BRICS देशों को क्या अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता घटाकर स्थानीय मुद्राओं व साझा मुद्रा की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, या यह अव्यावहारिक और जोखिमपूर्ण हैं?" इस प्रतियोगिता में कुल २२ प्रतिभागियों ने ।। टीमों में भाग लिया। प्रत्येक टीम में 2-2 सदस्य थे और सभी टीमें विभिन्न BRICS देशों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रो. निहारिका लाल, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग; डॉ. अंजुलता सिंह, मनोविज्ञान विभाग तथा डॉ. अनुराग, वाणिज्य संकाय उपस्थित रहे।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे-डि- डॉलराइजेशन, स्थानीय मुद्रा में व्यापार, द्विपक्षीय लेन-देन, और अमेरिकी डॉलर का वर्चस्व। इसके साथ ही क्रॉस - क्वेश्चन और क्राइसिस राउंड आयोजित किए गए, जिनमें टीमों ने आपात आर्थिक परिस्थितियों पर अपनी राय व्यक्त की। अंतिम वोटिंग राउंड में अधिकांश प्रतिभागी डि - डॉलरराइजेशन के विरोध में पाए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर गहन अध्ययन और विमर्श की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था शर्मा व चैतन्या, जो UAE का प्रतिनिधित्व कर रही थी, द्वितीय स्थान नायशा राज व वैशाली पाण्डेय को मिला जो India का प्रतिनिधित्व कर रही थी ,व तृतीय स्थान आस्था चौरसीया व मनस्वी सिंह जो South Africa का प्रतिनिधित्व कर रही थी I 

 अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु उपाध्याय के साथ विभाग प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश यादव, सबा परवीन और अनीता प्रजापति की उपस्थिती ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया तथा ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की और ऐसे शैक्षिक विमर्शों में निरंतर भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया ।

बुधवार, 24 सितंबर 2025

Rotary club Blood डोनर्स Varanasi को मिला चार्टर

प्रयागराज में रोटरी इंटरसिटी मीट 'प्रभाव'' में रोटरी ब्लड डोनर्स का सम्मान 


Varanasi (dil india live)। रोटरी मंडल 3120 के गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने प्रयागराज में सम्पन्न रोटरी इंटरसिटी मीट 'प्रभाव'' में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी को क्लब का चार्टर प्रदान किया। चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह डिस्ट्रिक्ट का पहला काज बेस क्लब है। क्लब जी एस आर रोटेरियन प्रशांत नागर, चार्टर सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता और दिव्यांक सिंह उपस्थित थे। चार्टर मिलने पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल ने बधाईयां दी हैं।