रविवार, 27 अप्रैल 2025

High school exam पास करना सफलता की पहली कड़ी-फैज़ान

दसवीं परीक्षा पास छात्र-छात्रों का विद्यालय द्वारा किया गया सम्मान

Behraich (dil India live)। महसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में गांव के सत्र 2024–25 में दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी छात्रों को  विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्रा लक्ष्मी देवी, छात्र लवकुश, दिलीप, व अनिल ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर गांव का गौरव बढ़ाया। इनके अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा से सभी छात्रों ने कक्षा 8 वीं यहीं से पास की थी। इससे विद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर व पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 


उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षक फ़ैजानुल हक ने कहा कि बच्चे ही भारत के असली भविष्य हैं, गांव में रह कर शिक्षा ग्रहण करना आसान नहीं है, यही बच्चे जब शिक्षित होंगे तो एक दिन दूर नहीं होगा कि पूरा समाज शिक्षित हो जाएगा, और यही लक्ष्य हम सब को लेकर चलना होगा, जब हम शिक्षित होंगे तो सफलता चरण चूमेगी। धर्मेंद्र कुमार अस्थाना ने संबोधित करते हुए अभिभावकों से कहा कि इनकी सफलता के पीछे इनके मां बाप का बहुत बड़ा योगदान हैं कठिन परिश्रम करके बच्चों को पढ़ा रहे है, और शिक्षक के साथ साथ  माता पिता भी बच्चे को गुलदस्ते की तरह सजाते हैं। संचालन श्री दीपचंद्र ने किया। इस अवसर पर श्री फ़ैजानुल हक, धर्मेंद्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, युगराज, जय शंकर मौर्या, सुमंत मार्या, बछराज बाबूराम के अलावा बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

St. Paul's Church सिगरा से निकला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले का ईसाई वर्ग ने किया विरोध




Varanasi (dil India live). आज शनिवार को St. Paul's Church सिगरा और ईसाई समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। 

कैंडल मार्च की शुरुआत पादरी सैम जोशुआ सिंह ने की इस दौरान उन्होंने देश में अमन और शांति की प्रभु यीशु से प्रार्थना की। उन्होंने शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना में हाथ उठाएं। श्रद्धांजलि और प्रार्थना के दौरान सेंट पाल चर्च स्थित क्रॉस पर लोगों ने कैंडल जलाकर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश की सुरक्षा, एकता पर भी पादरी सैम जोशुआ ने जोर दिया।


कैंडल मार्च सिगरा स्थित मिशन कंपाउंड से शुरू होकर सेंट पॉल चर्च में आकर समाप्त हुआ। इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। लोग हाथों में तरह तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल तिरंगा झंडा देश की एकता और अखंडता की ओर इशारा कर रहा था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मौलाना ने की कड़ी निंदा

जमीयत उलेमा बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर ने कहा धर्म नहीं इंसानियत का हुआ कत्ल 

Varanasi (dil India live)। जमीयत उलमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर कासमी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी एक धर्म या जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है। ऐसा करने वाले को ऐसी इबरत वाली सज़ा दी जाए ताकि आइंदा कोई इस तरह की हरकत न कर सके। इसको हिंदू मुस्लिम की नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इंसानियत की नज़र से देखा जाए और यह एक धर्म जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है और उसके लिए जो ऐसा करने वाला है इसको आखिरी हद तक उसकी जांच की जाए और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। अराकीन जमीयत उलेमा ज़िला बनारस ने यह अपील की है कि इसको किसी एक धर्म का मुद्दा न बनाएं बल्कि आपस के प्यार मोहब्बत की पुरानी रवायत को बचाएं रखें।

शिक्षकों के पक्ष में उतरे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह

बेसिक शिक्षा निदेशक को  लिखा पत्र, शिक्षण कार्य के बाद स्कूलों में शिक्षकों को न रोका जाए

Lucknow (dil India live). सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश देवेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के  बेसिक शिक्षा निदेशक को फोन से व पत्र लिखकर मांग की है भीषण गर्मी में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के बाद स्कूल में न रोका जाए। उन्होंने अपने पत्र में कुछ इस अंदाज में लिखा है कि निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, आपसे दूरभाष पर हुई वार्ता के कम में अवगत कराना है कि आज जितने लोग अपने जीवन में सफल हैं, उनके निर्माण में उनको शिखर तक पहुँचाने में उनके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उ०प्र० में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब है। आपके द्वारा शासनादेश जारी कर शिक्षण कार्य सुबह 07:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा 01:30 बजे तक शिक्षकों को विद्यालय पर रूकने का आदेश दिया गया है। इस तरह का आदेश मानवीय संवेदना से परे एवं शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक है। शिक्षक आदर तथा श्रद्धा का पात्र है। शिक्षकों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। मौसम विभाग ने 40 जनपदों में हीट वेब की चेतावनी जारी किया है और 13 जनपदों में उष्ण रात का भी एलर्ट जारी किया है। उपरोक्त एलर्ट के कम में आपसे अनुरोध है कि शिक्षकों को भी शिक्षण कार्य के समय तक ही विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश तत्काल जारी करने का कष्ट करें। उन्हें बिना किसी वजह परेशान न किया जाए। उनके पत्र लिखने से प्रदेश भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों में खुशी है हालांकि अभी उनके पत्र पर निदेशक बेसिक शिक्षा ने कोई नया दिशा निर्देश जारी नहीं किया है।

Gurudwara Prabandhak कमेटी के स्कूलों ने लहराया परचम

हिंदी व इंग्लिश मीडियम दोनों का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत 


Varanasi (dil India live). गुरूनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरूबाग, वाराणसी का इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में सौम्या सेठ ने 77.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, तान्या सोनकर व स्नेहा सिंह ने 77.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा उमरा फातिमा ने 76.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में अंजली केशरी ने 79.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, साक्षी प्रजापति ने 77.40% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अनोखी झा ने 76.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कला वर्ग में तृषा मौर्या ने 76.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, प्रिया सोनकर ने 75.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शिवांगी चतुर्वेदी ने 74.40% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बेहतर बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिये विद्यालय के चेयरमैन एवं प्रबन्धक ने विद्यालय की डायरेक्टर जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

ऐसे ही विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। साक्षी पाण्डेय ने 89.16% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, स्वाती चौहान ने 88.83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रेया ने 87.33% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। 

गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, वाराणसी का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग की छात्राओं ने इस बार पुनः एक शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का फिर से  परचम लहराया। हाईस्कूल में विद्यालय की कु. समृद्धि वर्मा ने 90.5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. निशात फातिमा ने 89.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. पंक्तिका लालवानी ने 87.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इण्टर विज्ञान वर्ग में विद्यालय की कु. श्वेता प्रजापति ने 82% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. निधि सेठ ने 81.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. तहरीम अंसारी ने 80.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य वर्ग में कु. रूपाली गुजराती ने 79.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. आमना मोहम्मदी ने 76.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. अंजली यादव ने 75.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। कला वर्ग में कु. याशिका वर्मा ने 76.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान कु. वैभवी मिश्रा ने 76.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर तथा कु. काजल कुमारी ने 75.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर एवं प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

Varanasi में नमन गुप्ता 12 वीं के टॉपर

सानिया दूसरे और अंशिका तीसरे नंबर पर 

89.63% परिणाम के साथ बनारस टॉप-3 में शुमार

Varanasi (dil India live). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। बनारस ने यूपी में तीसरा स्थान हासिल किया। बनारस में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 89 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। 47333 परीक्षार्थियों में 42423 ने परीक्षा पास कर ली।

रामनगर स्थित प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने जिले में बाजी मारी। सर्वाधिक 92.20 फीसदी अंक लाकर नमन गुप्ता इंटरमीडिएट जिला टॉपर बन गए हैं। विकास इंटर कालेज की मेधावी छात्रा सानिया दूसरे नंबर पर हैं। 91.20 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं मां भगवती देवी कालेज बड़ागांव की निवासी अंशिका ने 90.60 फीसदी अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।

वाराणसी के कई स्कूलों में परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा तो अधिकांश स्कूलों ने 90 फीसदी तक परिणाम लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। वाराणसी में इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर बनाए गए थे। जिसपर कुल 47,333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटर मिलकर जनपद में कुल 92,563 छात्र-छात्रांए रजिस्टर्ड थे।


10 वीं में ख्याति ने किया टॉप यूपी में 8 वां रैंक

बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता

वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की ख्याति सिंह ने 10 वीं में यूपी के टॉप-10 सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 अंकों में से 580 अंक पाकर ये सफलता हासिल किया है। ख्याति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता- पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि परीक्षा देने जाते समय पिता ने जो हौसला दिया। उससे काफी मदद मिली।ख्याति को 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। टॉपर ख्याति सिंह खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। पिता संजय कुमार सिंह प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं।


स्कूलों पर रिजल्ट देखने का था इंतजाम

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल की घोषणा की गई उसके बाद इंटर। ऐसे में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया था। छात्र आसानी से UP Result देख रहे थे। 

सभी स्कूलों पर दिखाया गया रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया-माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल और फिर इंटर की घोषणा की गई । इसके साथ ही सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया। 

तब खालिसपुर के अनुज बने थे इंटर टॉपर

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया वाराणसी के पिंडरा इलाके के खालिसपुर गांव के रहने वाले अनुज मिश्रा ने साल 2024 में इंटर में टॉप किया था। उनके पिता शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुज ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। अनुज ने 500 में से कुल 484 अंक प्राप्त किये थे।

वहीं हाईस्कूल में खुशी यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर ये मुकाम हासिल किया था। खुशी के पिता कन्हैया लाल यादव पंचायती राज विभाग में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी हैं। इसके अलावा उनकी मां सरोज देवी खेती करती है। खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढ़ाई करती हैं। साल 2024 में तीन लड़कियां हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से टॉपर थीं। इसमें खुशी यादव के साथ ही साथ सर्वोदय आईसी लखनसेनपुर कालेज की आकांक्षा यादव और श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातलाब की कविता यादव शामिल थीं।

ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु Pope Francis का Vatican City में अंतिम संस्कार कल

सेंट पीटर्स बेसिलिका की मिट्टी में राजकीय सम्मान के साथ होंगे दफ़न 

पोप फ्रांसिस का ईस्टर के दूसरे दिन हुआ था निधन


Vatican City (dil India live). रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा। पोप फ्रांसिस का ईस्टर के दूसरे दिन 21 अप्रैल को निधन हो गया था। वर्तमान में पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ वो विश्राम कर रहे है। पोप का अंतिम संस्कार शनिवार 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स बेसिलिका में किया जाना है। पोप के अंतिम संस्कार में कई वैश्विक नेता उपस्थित होंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले नेताओं की सूची काफी लंबी है। पोप फ्रांसिस को अंतिम श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रिंस विलियम, डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर कई अन्य नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बता दें कि भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सप्ताह के अंत में किए जाने वाले पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वेटिकन सिटी रवाना हो चुकी है। राष्ट्रपति मुर्मू के साथ केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, अल्पसंख्यक मामलों एवं मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। ट्रुथ सोशल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रम्प ने कहा, “मेलानिया और मैं रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में जाएंगे। हम वहां होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

केंसिंग्टन पैलेस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंस विलियम शाही परिवार की ओर से वेटिकन में 88 वर्षीय पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। प्रिंस विलियम इस महीने की शुरुआत में रानी कैमिला के साथ रोम आए थे। यहां उन्होंने पोप से वेटिकन में मुलाकात भी की थी। वहीं 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ का कहना है कि आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन रोम पहुंच रहे हैं। पोप को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कैथोलिक चर्च से परे, लाखों लोगों को अपनी विनम्रता और कम भाग्यशाली लोगों के प्रति शुद्ध प्रेम से प्रेरित किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुचेंगे। पोप को श्रद्धांजलि देने पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि हम पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बता दें कि पोप की मृत्यु के बाद मैक्रों ने हिंद महासागर क्षेत्र का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था।

पोप फ्रांसिस के गृह देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली अंतिम संस्कार में शिरकत करेंगे। बता दें कि पोप का अपने देश अर्जेंटीना की राजनीति के साथ नाजुक रिश्ता था। पोप का जन्म अर्जेंटीना में वर्ष 1936 में हुआ था।

ऐसे ही ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और उनकी पत्नी जंजा पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बारे में बोलते हुए, लूला ने कहा कि फ्रांसिस ने “उन आर्थिक मॉडलों की कड़ी आलोचना की है, जिन्होंने मानवता के साथ बहुत अन्याय किया है”। इस बीच, ब्राजील ने भी पोप के लिए सात दिन का शोक घोषित किया।

इस अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आयरलैंड से प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, स्पेन से राजा फेलिप और रानी लेटिज़िया, बेल्जियम से राजा फिलिप और रानी मैथिल्डे, प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर के साथ, पूर्वी तिमोर से राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता, जर्मनी से राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और निवर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, हंगरी से राष्ट्रपति तामस सुल्योक, इटली से राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, लातविया से राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स, लिथुआनिया से राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा, पोलैंड से राष्ट्रपति इली बोलोजान, स्विट्जरलैंड से राष्ट्रपति करिन केलर-सटर, चेक गणराज्य से प्रधानमंत्री पेट्र फियाला शामिल है। 

ये नहीं होंगे अंतिम संस्कार में शामिल 

कुछ ऐसे नेता भी हैं जो पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं लेंगे। इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल है। ये ऐसे नेता हैं जो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। रुस के राष्ट्रपति पुतिन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। अंतिम संस्कार में शामिल ना होने का क्रेमलिन ने कोई विशेष कारण नहीं बताया है। मगर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट के कारण उनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा सीमित हो चुकी है। उन्होंने कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल केविन फैरेल को एक संदेश भेजा। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि वह अंतिम संस्कार में उपस्थित नहीं होंगे। उनके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कैरी, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और नीदरलैंड के राजा विलेम अलेक्जेंडर आदि भी पोप के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।