शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

रहीम शाह बाबा का उर्स शुरु


हजरत रहीम शाह के दर पर जुटे बाबा के दीवाने

वाराणसी(दिल इंडिया) हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिन तक चलने वाला 94 वां उर्स जुमे को फजर की नमाज़ के बाद पूरी अकीदत के साथ शुरू हो गया। बेनियाबाग स्थित बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने और मन्नतों की चादर चढ़ाने के लिए अकीदतमंदों का हुजूम इस दौरान सुबह से ही उमड़ा हुआ था। दूरदराज से आए तमाम श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई। रात में तकरीर और नात-ए-पाक का नजराना बाबा की शान में पेश किया जायेगा।

इससे पहले हजरत रहीम शाह बाबा के उर्स का आगाज कुरानख्वानी से हुआ। जुमे की नमाज के बाद महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया। शाम को चादरपोशी और मगरिब की नमाज के बाद मीलाद शरीफ होगा। मीलाद शरीफ में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल होंगे। सुबह से देर रात तक बाबा के दर पर फातिहा पढ़ने वालों की भीड़ हर साल उमड़ती है। उर्स में आने वालों का  सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी अपनी टीम के साथ इस्तेकबाल करते दिखाई दिये। 

दरगाह पर लगा रहा मेला 

दरगाह के दोनों ओर आस्थायी दुकाने सजाई गईं थी। मेले में बाहर से भी जायरीन ने खरीदारी की। उधर दरगाह को विद्युतीय झालरों से पहले ही आकर्षण ढ़ंग से सजाया गया है।

निकलेगी चादर होगी कव्वाली

 मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 22 को फज्र के बाद कुरआन ख्वानी हुई। जुमा बाद महफिले समा, असर बाद चादर पोशी की जायेगी। मगरिब बाद मिलाद शरीफ, ईशा बाद तकरीर व लंगर, उसी तरह दूसरे दिन 23 को फज्र में कुरआन ख्वानी, बाद नमाज असर ग़ुस्ल मजार शरीफ, बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर पोशी व मिलाद शरीफ, बाद नमाज ईशा लंगर व महफिले समा होगा। तीसरे रोज़ 24 को फज्र में कुरआन ख्वानी के बाद 10:30 बजे कुल शरीफ व रंग महफ़िल, लंगर  फिर बाद नमाज ईशा महफिले समा होगा। उर्स का समापन कुरान की तेलावत व मुल्क की हिफाजत, अमन और मिल्लत के लिए दुआ के साथ होगा।

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

अपने खर्च से बचत कर करें दूसरों की मदद

भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में हुआ सेवाकार्य


वाराणसी (दिल इंडिया)। अगर हम अपने रोज़ के खर्च से थोड़ी सी रकम बचा कर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद का मन बना लें तो मुझे यकीन है कि धरती पर कोई भी इंसान भूखा और परेशान नहीं रहेगा। यह बातें भारत परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा की संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने कही। वो भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत ग़रीब बच्चियों को  ऊनी वस्त्र, बिस्कुट एवं चिप्स वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। इस दौरान जरूरतमंद बाच्चियों में गर्म कपड़े, बिस्कुट एवं चिप्स आदि बांटी गई।

बुधवार, 20 जनवरी 2021


परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने चिरईगांव खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


वाराणसी(दिल इंडिया)। चिरईगांव विकासखंड के श्री खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर का कार्य संबंधी विज्ञापन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला,जिसमें विकासखंड चिरईगांव के सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान एवं संबंधित ग्राम सचिवों से संपर्क कर विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराए जाने हेतु अनुरोध किया जाता रहा परंतु, अभी तक विद्यालयों में 14 पैरामीटर कार्य संपन्न नहीं हो पाया है इस संबंध में अधिकांश हेड मास्टरों ने संगठन को अवगत भी कराया है संगठन यह अनुरोध करता है कि विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर के कार्य कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए अपने स्तर से कार्य करवाएं।

        प्रतिनिधि मण्डल में रविंद्र नाथ यादव, राजीव कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार,महेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।

लाॅकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा

शोध में आयी महिलाओं के साथ भेदभाव की बात

वाराणसी (प्रताप बहादुर सिंह/दिल इंडिया) कोविड19 के दौर में महिलाओं पर जितने भी शोध हुए उन सभी में महिलाओं के साथ भेदभाव की बात सामने पायी गयी है। इसके अलावा विभिन्न शोध में यह बात भी सामने आई है कि लाॅकडाउन में महिलाओं पर कामकाज का बोझ बढ़ गया। उक्त बातें बुधवार को दिल्ली के मिरांडा हाउस काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. बिजयलक्ष्मी नन्दा ने डीएवी पीजी काॅलेज के आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में स्त्री विमर्श सेल द्वारा ‘महामारी में लैंगिक विभेदः चुनौतियाॅ एवं संभावनाए‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय आनलाइन विशेष कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता कही। डाॅ. नन्दा ने कहा कि महामारी के दौर में लैंगिक आधार पर महिलाएं दोहरी मार की शिकार हुई। उन पर काम का बोझ तो बढ़ा ही साथ ही वें घरेलू हिंसा की भी शिकार हुई, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में विभिन्न प्रकार के शोध अध्ययनों में यह भी साफ हुआ कि नारी शक्ति अपनी निर्णायक वादी भूमिका से सहानभूति की ओर अग्रसर हो गयी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाल के समय में महिला साक्षरता के मामले में काफी साकारात्मक बढ़ोतरी हुई है।

कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डाॅ. शिव बहादुर सिंह ने किया। स्वागत एवं विषय स्थापना संयोजिका डाॅ. स्वाती सुचरिता नन्दा, संचालन डाॅ. कल्पना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. पारूल जैन ने दिया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से नारीविद भी कार्यशाला में उपस्थित रही, जिनमें मुख्य रूप से प्रोफेसर रंजना शील, प्रोफेसर मधु कुशवाहा, प्रोफेसर सोनाली सिंह, डाॅ. प्रियंका झा, डाॅ. जाह्नवी सिंह, डाॅ. जी. उमा आदि सहित महाविद्यालय की महिला अध्यापिकाएं एवं छात्राए उपस्थित थी


नृत्य नाटिका ने मोहा सबका मन

राष्द्रीय बालिका सप्ताह में हुए अनेक आयोजन



वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा  द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए नव वर्ष में नई पहल के तहत चलाये जा रहे राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में कार्यक्रम में तृतीय दिन बच्चियों ने जहां नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वहीं प्रहसन व व्याख्यान  का भी आयोजन किया गया। 

मृदु मेहलोत्रा की अगुवाई में हुए आयोजन में संस्कारित बेटियां महकता घर आँगन, राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षित  कन्या है वरदान आदि विषयों पर बेटियों ने अपनी प्रतिभा व्याख्यान व प्रहसन के माध्यम से व्यक्त की। चतुर्थ दिन, ऊनी वस्त्रों का वितरण होगा, तो पांचवें दिन 21 जनवरी को शाखा के  सप्ताह समापन दिवस को संस्कार शाला के रूप में मनाया जाएगा।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

शंभू नाथ निषाद ने छोड़ा बसपा

भारतीय जनता पार्टी की ली सदस्यता


वाराणसी (दिल इंडिया)। शिवपुर विधानसभा के चिरईगांव मंडल के सराय मोहना ग्राम सभा में प्रबुद्धजन निषाद समाज गोष्टी एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  अनिल राजभर और जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता  में निषाद समाज बहुजन समाज पार्टी के पूर्व निषाद समाज के जिला अध्यक्ष बसपा के पूर्व सेक्टर महासचिव श्री डॉक्टर शंभूनाथ निषाद को भाजपा में शामिल कराया गया। डॉक्टर शंभू नाथ निषाद ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

 कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने निषाद समाज के लोगों को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया । उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,जिला मंत्री शिवानंद राय,कमलेश मौर्य,मुन्ना निषाद,शिवआसरे विश्वकर्मा, शेखर राजभर व अरविंद मिश्रा उपस्थित रहे । 

सोमवार, 18 जनवरी 2021

मदरसों में है तमाम समस्याएं

मदरसों की समस्याओ से अधिकारी हुए रुबरु

वाराणसी(दिल इंडिया)। मदरसों की समस्याओं को लेकर मदरसों से जुड़े तमाम लोगों की एक बैठक मदरसा खानम जान अर्दली बाजार में सोमवार को हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, वाराणसी मंडल, संजय मिश्रा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में उपस्थित अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधको ने छात्रों द्वारा विभिन्न योजनाओं को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने से मदरसा एवं छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मदरसा वालों ने मिड डे मील, परीक्षा कराने के बाद विभाग द्वारा समय से भुगतान ना होना जैसी कई महत्वपूर्ण समस्याओं से क्रमवार विभाग के संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी।संबंधित अधिकारियों ने उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर क्रमवार समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।



बैठक में शहाबुद्दीन लोदी, मोहम्मद आरिज गुड्डू, दानिश शहाब , परवेज़ खान, सहित वाराणसी के अधिकांश मदरसों के लोगों ने अपनी बात रखी।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...