रविवार, 26 मार्च 2023

Nanhe rozedar कलीम की कहानी


Varanasi (dil india live)। बुनकर कालोनी स्थित मदरसा बागे नूर में कक्षा 4 में पढ़ने वाला नन्हा कलीम हस्सान ने शिद्दत कि गर्मी में रोज़ा रख कर मिसाल कायम किया है। बड़ी बाज़ार के रहने वा समाजसेवी शमीम रियाज़ के इकलौता पुत्र कलीम रोजे के साथ ही नमाज़ की भी पाबंदी खुशी खुशी करता है। अपने छोटे छोटे दोस्तों के साथ वो इस कदर खेल-खेल में मस्ती करने लगता है कि रोज़ा भी है ये भूल जाता है। वक्त होने पर नमाज और कुरआन की तिलावत भी पाबंदी के साथ करता है। इफ्तार के दौरान कलीम रब से दुआ मांगता है कि, वालिदैन कि रोजी-रोटी में बरकत हो जाए, मुल्क में हमेशा अमन चैन बना रहे। समाज से तमाम बुराइयां दूर हो जाए।

VKM Varanasi main सप्तदिवसीय ‘सर्जना’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग सम्पन्न

प्रतियोगिता व्यक्तित्व निर्माण के लिए अमूल्य-डा. रचना श्रीवास्तव  Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सप्तदिवस...