रविवार, 5 मार्च 2023

Society for bright future ने लगाया मेडिकल कैंप



Varanasi (dil india live). सरैया में दिल्ली की संस्था "सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर"  कि ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप का उदघाटन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने किया। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के लोगो ने सरैया में जो फ्री मेडिकल कैंप लगाया है मैं सोसाइटी के लोगो को बधाई देता हूं की इन लोगो ने एक नेक कार्य किया है। इस कैंप में आज लगभग 100 मरीजों का चेकअप कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। इस तरह की समाज सेवा सोसाइटी जगह जगह करती रहती है।

कैंप में मरीजों को डा. एम. ए. अकबर, डा. नौशाद अहमद, डा. फैसल अब्दुल्लाह, डा. दिलशाद अहमद, डा.गुलशाद अहमद ने कैंप में अपनी सेवाएं दीं। स्वागत पार्षद सफीकुज्जमा उर्फ बाबू ने किया। कैंप का आयोजन ग्यासुद्दीन अहमद, सुबहानअल्लाह, मो. वैस, तौफीक आलम, अहमद, अर्सलान अहमद, मो. हासिम आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...