शनिवार, 11 मार्च 2023

दवा से भी प्रोस्टेट का इलाज संभव: Dr samir trivedi.



Varanasi (dil india live). 11  मार्च को मदनपुरा स्थित महमूद मार्केट में एम, ए, टी, मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोस्टेट की बीमारी जो तेजी से बढ़ रही है उसके इलाज और रोक थाम के लिए और अपने आप को कैसे और भी  बीमारी से बचाए उसके बारे में लोगो को जानकारी दी गई। प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना जफर नोमानी ने कुरान की तिलावत कर की । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में BHU के प्रो0 डा. समीर त्रिवेदी और प्रो. डा. मुमताज अंसारी शामिल हुए । अध्यक्षता डा. शमसुद्दीन ने की। संचालन सोसाइटी के सचिव डा. अख्तर मसूद ने की।
इस मौके पर डा. समीर त्रिवेदी ने कहा कि आज एम ए टी सोसाइटी ने स्वास्थ जागरूकता प्रोग्राम रखा है इसका विषय प्रोस्टेट की बीमारी का इलाज कैसे किया जाए? इससे कैसे बचाव किया जाए? इस अहम बीमारी के रोक थाम के लिए और जागरूकता के लिए ये प्रोग्राम काफी महत्वपूर्ण है। मैं सोसाइटी के लोगो को बधाई देता हूं कि आज के इस भाग दौड़ के समय में हम सब अपने सेहत पर ध्यान नहीं देते और उसी का नतीजा है की हमारे शरीर में तरह तरह की बीमारी पैदा हो जाती है ये प्रोस्टेट की बीमारी ज्यादातर पचास साल के ऊपर के लोगो को होती है और ये बीमारी जब किसी को हो जाती है तो इसका एक मात्र इलाज ऑपरेशन ही होता था। पर अब मेडिकल साइंस इतना आगे हो गया है की अब दवा से भी प्रोस्टेट का इलाज हो जाता है ।  ये बीमारी शरीर में पैदा न हो उसके लिए हम सभी को अपने रोज मर्रा के जीवन में खान पान पर बहुत ध्यान देना होगा तब जा कर इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते है । इस मौके पर प्रो0 डा0 मुमताज अंसारी ने कहा की आज हर आम इंसान किसी न किसी बीमारी से परेशान है और सरकार भी अनेकों बीमारियों से बचने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है । हम सब अपने आप को कैसे फिट रखे अपने सेहत का कैसे ख्याल रखे ये। बहुत जरूरी है हमे चाहिए की समय से खाना खाए और पानी ज्यादा से ज्यादा पिए जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते है अक्सर देखा गया है की लोग अपने खाने पीने पर ध्यान नहीं देते इस लिए कई बीमारी शरीर में पैदा हो जाती है। कोशिश करनी चाहिए की अपने जीवन में खाने पीने का एक टाइम टेबल बना ले इससे सभी को बहुत फायदा होगा। वक्ताओं में डा. शमसुद्दीन। डा. मो. इब्राहीम ने भी अपनी अपनी बातो को रखा। 

सभी का स्वागत पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के अध्यक्ष जावेद अंसारी ने किया। इस मौके पर मौजूद हाजी अबुल हासिम, हाजी मो. जुबैर, हाजी अहमद बाबू, शाहिद कबीर, अब्दुल अजीम, हबीबुर्रहमान, मो. जकारिया, मौलाना नादिर लूतफी, नासिर हन्ना, जाहिद असलम, मो. शकील अहमद, डा. अब्दुर रहमान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...