गुरुवार, 16 मार्च 2023

Madarsa usmania में जश्ने दस्तारबंदी, 32 बच्चे पुरस्कृत

हाफिज़ मु.अरमान व मु. सैफ की हुई दस्तारबंदी 

दीन का रास्ता छोड़ना हमारी बर्बादी की वजह :कारी डा. ज़फरुल इस्लाम


Mau (dil india live)।  काज़ीपुरा, घोसी स्थित मदरसा उस्मानिया में जलसा जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।इस सालाना जलसे में जहां दो हाफिज़ों क्रमशः मु.अरमान व मु० सैफ की दस्तारबंदी हुई वहीं कुरान मुकम्मल करने वाले मदरसे के 32 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले तलबा को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अब्दुल मन्नान खान की सरपरस्ती और कारी मुज़फ्फरुल इस्लाम की निज़ामत में चले इस जलसे का आगाज़ हाफिज सादिक खान ने पाक कुरान की तिलावत से किया।

इस सालाना जलसे को खेताब करते हुए इस्लामिक विद्वान कारी डा. ज़फरुल इस्लाम ने कहा कि आज मुसलमानों की परेशानियों की वजह उनका दीन के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है। दुनियावी चकाचौंध में वो कुरान व इस्लाम के बताए हुए रास्तों से दूर होता जा रहा है। मदरसों की तालीम  पर रौशनी डालते हुए कहा कि अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी दी जा रही है। जिसकी वजह से मदरसों के बच्चे दीन के मामलों के साथ दुनिया के तमाम मामलों में तरक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से हर हाल में अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की। 

इस अवसर पर शायर खैरुल बशर आज़मी के नाते पाक के साथ मदरसे के बच्चों ने नात, हम्द वो नज़्म से लोगों को फैजयाब किया। मदरसे के बच्चों की मौलाना मन्नान, इफ़्तेख़ार अहमद, मलिक सिराजुद्दीन, एडवोकेट ए. जेड. इस्लाम, तनवीर अहमद, मसूद आलम, राशिद खान, मुशीर अहमद आदि ने हौसला अफजाई की। क़ाज़ी फैजुल्लाह, मौलाना इरशाद नोमानी, हाफिज मोनीरुल इस्लाम, हाफिज सादिक खान, मौलाना महफूज़ुर्रहमान, मौलाना अलकमा सिद्दीकी, अमीना, फातिमा, आयशा खातून, उम्मे ऐमन, यासमीन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व्यवस्था संभाले हुए थी। कार्यक्रम के अंत में मदरसा प्रबंधक काज़ी फैजुल्लाह ने मेहमानों के शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...