रविवार, 19 मार्च 2023

Pandit Kamlapati tripathi के पौत्र कि मरणोपरांत आंखें की गई दान


Varanasi (dil india live). काशी की विभूति पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के छोटे भाई स्वर्गीय करुणा पति त्रिपाठी के पुत्र शहर के जाने-माने ईएनटी सर्जन परेश पति त्रिपाठी का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही औरंगाबाद हाउस शोक में डूब गया। आज शाम उनकी अंतिम यात्रा औरंगाबाद हाउस से मणिकर्णिका घाट के लिए निकाली जाएगी। डा. अनुराग टंडन ने निधन के उपरांत औरंगाबाद हाउस में  जाकर अपनी टीम के साथ उनका नेत्रदान संपन्न कराया। इस नेत्रदान में डॉक्टर अजीत सहगल ने व डा. अभिषेक  चन्द्रा ने विशेष सहयोग दिया।

इस अवसर पर राजेश पति त्रिपाठी, डॉक्टर रिचा त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पूरा परिवार उपस्थित था। इस नेत्रदान को पूर्ण कराने पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ राहुल चंद्रा ने पूरी टीम को साधुवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...