बुधवार, 29 मार्च 2023

Muqaddas Ramadan: हज़रत बिजली शहीद में तरावीह मुकम्मल


Varanasi (dil india Live). हजरत बिजली शहीद बाबा रहमतुल्ला अलैह कि दरगाह अंधरापुल पर खुशनुमा माहौल में तरावीह मुक़म्मल हुई। तरावीह हाफिज नसीम अहमद बशीरी की सरपरस्ती में हाफिज जमाल अहमद ने जैसे ही मुकम्मल कराई तमाम नमाजियों ने उन्हें फ़ूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान मुल्क में अमन, शांति, तरक्की, आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गई। इस मौके पर खास तौर पर भोलू उस्ताद, हाजी सलीम अंसारी सरदार, मो. आजाद, मो. हसन, जहीर कुरैशी, शाहिद अली खान, मो.आरिफ, धर्मदेव कुमार, हफिज़ूर्रमान मौजूद थ। मेहमानों का खैरमकदम दरगाह के ख़ादिम संतोष कुमार वारसी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...