Varanasi (dil india live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में बी.काम अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों का दल इण्डस्ट्रियल विजिट पर गया। छात्रों का समूह अमरा बाइपास स्थित बिसलेरी प्लान्ट, रामनगर इन्डस्ट्रियल एरिया स्थित पारले जी प्लान्ट एवं आर.ए.एस पालीटेक्स के प्लान्ट गया। यहॉ उन्होंने प्रोडेक्ट के उत्पादन, पैकेजिंग एवं सप्लाई आदि प्रक्रिया को बारीकी से देखा, इसके अलावा उन्होंने कम्पनियों के खाता बही और लेन - देन की प्रक्रिया से भी अवगत हुए। विजिट के दौरान बिसलेरी प्लान्ट के अधिष्ठाता एवं उद्यमी प्रभाकर राय ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हुए कि भारत में उद्योग क्षेत्र में अपार संभावनाए है बस आवश्यकता है सही अवसर की तलाश कर उसमें निवेश करने की। भारतीय समाज अब विदेशी समानों की बजाए देशी उत्पादों की ओर ज्यादा निर्भर हो रहा है, जो भारतीय उद्यमियों के लिए सकारात्मक उम्मीद है।
विभागाध्यक्ष डॉ. विजय नाथ दूबे के निर्देशन में 56 छात्रों का दल विजिट पर गया। इस अवसर पर डॉ. आनन्द सिंह, साक्षी चौधरी, डॉ. तरू सिंह, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. सत्यार्थ बांधल, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. शान्तनु सौरभ, मितिन आहूजा आदि सहित छात्र - छात्राएॅ शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें