शनिवार, 25 मार्च 2023

Masjid लाट सरैया में तरावीह मुकम्मल


Varanasi (dil india live). रमजान का पाक महीना चल रहा है सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज हो रही है। इसी कड़ी में आज सरैया स्थित मस्जिद मखदूम शाह बाबा में हाफिज मोहम्मद अहमद ने तीन दिन की तरावीह की नमाज मुकम्मल कराया। सरैया लाट मस्जिद पर भी तीन दिन की तरावीह की नमाज अदा कराई गई। इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की  मखदूम शाह बाबा की मस्जिद पर और लाट मस्जिद पर तीन दिन की तरावीह की नमाज बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन साहब की सरपरस्ती में पढ़ाई जाती है। आज तीन दिन की तरावीह की नमाज अदा करने के बाद दोनो मस्जिदों में दोनो हाफ़िज़ ने मुल्क की तरक्की और भाई चारगी और अम्नो अमान के लिए वह सभी कि रोजी रोजगार में बरक्कत के लिए दुआएं की।

इस मौके पर मौजूद सरदार मकबूल हसन, शाहिद सलीम, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, पूर्व पार्षद कल्लू, बाऊ भाई, अब्दुल रब, गुलजार, नेसार, जुनैद, मतीन अंसारी सहित दोनो मस्जिदों में हजारों लोगो ने तीन दिन की तरावीह की नमाज मुकम्मल की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा  New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले से...