मंगलवार, 21 मार्च 2023

Ustad Bismillah Khan को जयंती पर किया गया याद



Varanasi (dil india live). शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 107 वीं जयंती मंगलवार को मनायी गयी। इस दौरान परिजनों और अपनों ने कब्र पर गुलाब के फूल (गुलपोशी) व इत्र की खुशबू करके उन्हें याद किया गया। इस दौरान लोगों ने फातेहा पढ़ कर उस्ताद की मगफिरत की दुआएं की। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व पूर्वमंत्री अजय राय व पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले दरगाहे फातमान पहुंचे और उस्ताद की कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। इस दौरान न कोई अधिकारी पहुंचा और न कोई मंत्री।

शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की कब्र पर पुष्पार्पित (गुलपोशी) कर अजय राय ने कहा कि खां साहब जैसा व्यक्ति शताब्दियों में पैदा होता है। उन्होंने काशी का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि इनका आशीर्वाद हम सभी को मिले।

इस अवसर पर अब्बास मुर्तजा शमसी, शकील अहमद जादूगर,आफाक हैदर आदि ने कहा कि बहूत दुःख कि बात है कि सरकार को उस्ताद जैसे फनकार की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। पहले राजनीतिक और प्रशासनिक नुमाइंदे यहां आते थे पर कई वर्ष से कोई नहीं आता, यह दुखद है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...