गुरुवार, 9 मार्च 2023

मौलाना अब्दुरर्रहमान जियाई कि वालिदा का इंतेक़ाल

Varanasi (dil india live). बनारस के प्रमुख बुनकर घरानों में से एक मोहल्ला कच्ची बाग़ बटाऊ शहीद निवासी मरहूम हाजी सिद्दीक़ुल्लाह के साहबजा़दे मरहूम हाजी मोहम्मद याक़ूब की बेगम बशीरूंनिशा (उम्र 90 वर्ष) का आज इंतेक़ाल हो गया है। उनके निधन से बुनकरों में अफसोस कि लहर दौड़ गई। वो अपने पीछे चार पुत्र और दो पुत्री सहित पूरा भरा परिवार छोड़ गई है मरहूमा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, आज सुबह 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मिट्टी बाद नमाज़े जो़हर 2:00 बजे कच्चीबाग स्थित अल्ताफ शाह की कब्रिस्तान पर पड़ी। नमाजे़ जनाजा इनके साहबजादे मौलाना अब्दुरर्रहमान जियाई ने अदा करायी। हाजी ओकास अंसारी "पार्षद" ने बताया कि इनका परिवार बनारस में बनारसी साड़ी की पहचान दिलाने वालो में से एक प्रमुख परिवार है। आज इनके मिट्टी में हजारों की तादाद में लोग शामिल मिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...