बुधवार, 8 मार्च 2023

inspaayaring women award के लिए काशी कि छवि का चयन

21 महिलाओं में काशी की छवि को देश में दसवां स्थान




Varanasi (dil india live). बेसिक शिक्षा परिषद के इंग्लिश मॉडल प्राइमरी स्कूल बनपुरवा काशी विद्यापीठ में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत छवि अग्रवाल को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी परिणाम में 80 प्रतिभागियों में से 21 महिलाओं को मिले वोट के आधार पर इंस्पायरिंग वूमेन अवॉर्ड्स 2023 के लिए चुना गया है। 21 महिलाओं में लंका निवासी छवि अग्रवाल को देश में दसवां स्थान मिला। छवि ने प्रदेश में चौथा  स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। छवि प्राइमरी स्कूल को अपनी मेहनत, लगन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आधुनिक बनाने में जुटी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...