पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौहानपुरवा में शिक्षक सम्मान समारोह
Behraich (dil india live)। बकैना न्यायपंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे प्रधानाध्यापक मिश्रीलाल के सेवाकाल समाप्ति के मौके पर उनको स्मृति चिन्ह, शॉल, अन्य सामग्री भेंट किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह ने शॉल व माल्यार्पण कर प्रधान शिक्षक को सम्मानित किया।सभी शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए मिश्रीलाल ने कहा कि बच्चे पौधे की तरह होते है, जिस तरह पौधे के जीवन में हवा और पानी की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह बच्चे भी ज्ञान के भूखे होते है, और शिक्षक उन्हें ज्ञान, अज्ञानता को दूर करते हुए एक नई मंजिल का सही रास्ता प्रशस्त कराता है,
विद्यालय के विज्ञान शिक्षक फैजानुल हक ने कहा की शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, उनके गुणों की सराहना हमेशा होती है, शिक्षक एक ऐसा मार्गदर्शक होता है जो अपने शिक्षार्थी को एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करता है जिससे उसका भविष्य उज्ज्वलित होता है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, शिक्षक फैजानुल हक, धर्मेंद्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, युगराज, जय शंकर मौर्य, सुमंत मौर्य, सुनील, राम गुलाम इत्यादि के अलावा बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें