रविवार, 12 मार्च 2023

School बच्चों की तरक्की का ज़रिया होता है : अपर पुलिस कमिश्नर वाराणसी

मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान 




Varanasi (dil india live). रविवार की सुबह बुनकर बहुल क्षेत्र स्थित गुलिस्ताँ स्कूल क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा (छविमहल रोड) जैतपुरा, वाराणसी के प्रांगण मे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि  अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, वाराणसी संतोष कुमार सिंह के हाथों से मेधावी छात्र एवं छात्राओं को वार्षिक अंकपत्र और इनाम तकसीम किया गया I बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होने कहा कि स्कूल बच्चों की तरक्की का जरिया होता है I आज के दौर मे मजहबी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा का होना अति आवश्यक है I बड़ी संख्या मेँ बच्चों के साथ उनके अभिभावक की उपस्थिती को देख कर विशिष्ट अतिथि डीसीपी ममता रानी ने स्कूल कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों मेँ इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक नई दिशा और रौशनी मिलेगी और एक नया शिक्षित समाज बनेगाI मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी ने कहा कि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है इसलिए हमे अपने बच्चों को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए। प्रबन्धक अब्दुल मोबीन ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की आगामी शिक्षण संबंधी जानकारी दी I 

प्रोग्राम का संचालन प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद अंसारी, ने और अध्यक्षता बाबू हाजी साहब ने की I   

मुख्य रूप से प्रोग्राम में बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के सदर सरदार हाजी हाफिज़ मोइनूद्दीन, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, हाजी मुख्तार अहमद, हाजी इश्तियाक अहमद, रिजवान अहमद एडीजे (जुडीशियल मेम्बर), मौलाना ज़ेर हसन इमानी, इशरत उसमानी (महासचिव जमीअतुल अंसार), सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, शमीम रियाज़, इरफानूल हक़, स्वालेह अंसारी, बुनकर नेता शमीम अंसारी, अली हुसैन, हाजी गुलाब , हाफिज़ नसीर, हाजी अनवार, मुजफ्फर आलम, व बच्चों के साथ भारी संख्या में उनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...