शुक्रवार, 31 मार्च 2023

Ravi Singh Patel रासपा में शामिल

सुभासपा का मजबूत स्तंभ थे रवि सिंह पटेल  



Varanasi (dil india live). रासपा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह के आवास मातापुरम कालोनी पहाड़ी रोहनिया वाराणसी पर सुभासपा में 8 साल तक रहने वाले  दिग्गज नेता, पटेल समाज में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले रवि सिंह पटेल सुभासपा से पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर रासपा (NEP) में शामिल हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह ने साफा ओढ़ाकर उन्हें पार्टी में शामिल करया। इस दौरान अनुपम पांडेय, धर्मा वर्मा, रवि सिंह पटेल ने सदस्यता ग्रहण की। रवि सिंह पटेल ने ओमप्रकाश राजभर पर पुत्रवाद, पुत्रमोह, पूंजीवाद, झुठेवाद का आरोप लगया तथा कहा कि सुभासपा में अन्य जाति के लोगो को लोडर कहा जाने लगा था अन्य जातियों को केवल यूज़ करने के लिये रखा गया है उनसे धन लेने और काम करने का दबाब दिया जाता है जब सम्मान की बात आती है तो तीन लोगों बाप और 2 बेटो को ही आगे किया जाता है। इस लिए मुझे उस दल को तलाक देने पड़ा। वंदना सिंह ने कहा कि रवि सिंह पटेल के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर संयोजक शशि प्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पुत्रवाद, पुत्र मोह पूंजीवादी, झूठिवादी, लोगो से घिर गए है। सुभासपा का अर्थ अब सुरुवात+भष्म+समाप्त+पतन हो गया है।

उपस्थित रासपा नेता दिनेश सिंह पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजू देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनाथ यादव, सुमन सिंह, दीपा सिंह, राजबहादुर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...