शुक्रवार, 18 जून 2021

दूषित पेयजल की आपूर्ति सेलोग

सरसौली चौराहे पर दिया धरना, हुई सभा


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बरसात का मौसम शुरु होने से लोगों को जहां गर्मी से थोड़ा राहत मिलने लगती है वहीं कई तरह की समस्यायें भी अपना सिर उठाने लगती है। कहीं सीवर ओवर फ्लो तो कहीं गंदगी और दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोग परेशान हो उठते हैं। ऐसे ही टकटकपुर के सरसौली वार्ड नंबर 6 में पिछले 15 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों में आक्रोश था। आज फिर जब दूषित पेयजल की आपूर्ति हुई तो लोगों का सब्र जवाब दे गया।

पूर्व पार्षद सुनीता यादव की अगुवाई में क्षेत्र की जनता ने 15 दिन से साफ पानी न आने और गंदा पानी आने की शिकायत करने  के बाद भी हालात नही सुधरने पर सरसौली चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया| जनता का साथ देते हुए पूर्व पार्षद सुनिता यादव ने कहा कि बहुत दुख है कि आम जनता का साथ देने वाला कोई नहीं है। हर तरफ लूट मच गई हैं। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस ने लोगों की मांग पर जेई और ठेकेदार को बुलाकर काम शुरु कराने का आश्वासन दिया जिस पर धरना खत्म हुआ।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...