मंगलवार, 8 जून 2021

संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग की बैठक 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक चांदपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा एवं संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। ओबीसी के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव, व सचिव को विधानसभा व ब्लॉक प्रभार सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष  दयाराम पटेल ने कहा आज देश प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के वजह से रसातल की तरफ जा रहा है एक तरफ सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती हुई महंगाई वहीं दूसरी तरफ आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई व्यवस्था के कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा की कलाई जनता के बीच में खुल गई है आगामी 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन एवं शाहिद तौसीफ जिला प्रभारी शाहिद तौसीफ,,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ पवन पटेल, राजेश यादव, राजेंद्र कुमार पटेल, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, दिलीप प्रजापति, अखिलेश पटेल, रमाशंकर सिंह, नंदलाल पटेल, सैफ खान की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद वर्मा व संचालन राजेंद्र पटेल ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...