राशन पाकर मिली राहत
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) सरैया में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से कोरोना महामारी व लाकडाउन में पार्षद एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी की ओर से गरीब मजदूरो एवं बुनकरों को राशन किट बाटा गया। राशन पाकर काफी लोगों को मिली राहत। मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी थे। इस अवसर पर सीताराम केशरी ने कहा की इस लॉकडाउन में जहा सब लोग अपने अपने घरो में कैद थे और सभी का कारोबार बन्द था तब गरीब, मजदूर और बुनकर भाइयो को राशन किट हाजी ओकास अंसारी की तरफ वितरण किया गया। इस तरह का कार्य ये हमेशा करते रहते है। इस क्रम में आज लगभग 250 लोगो को राशन किट दिया गया हम कांग्रेसजन हमेशा से सेवा भाव कर लोगों की मदद करते है। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा की इस लाकडाउन में इससे पहले कुछ अपनों की मदद से हम लोगो ने तीन फ्री मेडिकल कैंप लगा कर सैकडा लोगो को फ्री में दवा दी थी। आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 250 लोगो को 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो आलू ,1 किलो दाल, 250 ग्राम सरसों का तेल, 1 किलो नमक का किट बना कर जरुरत मंदो को दिया गया ये हम सब का एक छोटा सा प्रयास है और ये प्रयास अपनों की मदद से इंशाह अल्लाह आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, अफ़रोज़ अंसारी, पार्षद रमजान अली, पार्षद अफजाल अंसारी, पार्षद बेलाल अंसारी, हाजी यासीन, अब्दुल रब, इक़बाल बाबू, जुनैद अंसारी, यासीन, अमान अंसारी आदि लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें