शुक्रवार, 25 जून 2021

कहीं आप ब्लड प्रेशर के मरीज़ तो नहीं !

जानिये सुपर फुड मारिंगा से दूर होगी बीपी की समस्या 

वाराणसी25 जून (दिल इंडिया लाइव)। मोरिंगा (सहजन) पाउड को पत्तियों से बनाया जाता है। इसमें ढेर सारे औषधीय गुण हैं। यह ब्लड प्रेशर की समस्या को तो दूर करता ही है, इसके सेवन से नींद भी अच्छी आती है। इस पाउडर से तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाने से मुहांसे, दाग-धब्बे और पिंपल्स जैसी समस्याएं दूर हो जाती है। कोरोना वायरस के चलते आजकल लोगों की लाइफ स्टाइल बदल गयी है। घर से बैठकर काम करना, डाइट पर ध्यान न देना, एक्सरसाइज की कमी और तनाव के चलते कई तरह की समस्याओं ने घेर लिया है। ऐसे में मोरिंगा जैसे सुपरफूड हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है। 

- मोरिंगा की एक कप कटी हुई पत्तियां में आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन बी 6 और राइबोफ्लेविन होता हैं। इसमें पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन ई और मैग्नीशियम भी है। संतरे की तुलना में इसके पत्ते में विटामिन सी अधिक होता है इस लिए मोरिंगा बेहतर दृष्टि और इम्यूनिटी से लेकर हड्डियों की हेल्थ और त्वचा को ग्लोइंग बनाने तक, सब कुछ कर सकता है।

दाल और सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है लेकिन कभी-कभी आप प्रोटीन खाने के लिए ऐसी चीज खाना चाहते हैं जो बिना पकाए आप ले सकें। इसके लिए स्मूदी या सूप में मोरिंगा पाउडर को मिलाएं। मोरिंगा प्रोटीन से भरपूर होता है। 

आर्गेनिक हाट में मौजूद है सब कुछ

मोरिंगा लीफ पाउडद के अलावा हमारे यहां चावल, काला चावल, दालें, सरसो, तीसी, मूंगफली व तिल तेल, देशी गाय का घी, गुड, शहद, मोटे अनाज, दलिया, रागी, चना, मटर, मिश्रित आटा, मसाले, मुरब्बा, आचार,, मोरिंगा से बने उत्पाद, तुलसी अर्क, एलोवेरा, अश्वगंधा, शतावरी, अर्जुन छाल चूर्ण, सिरका, आंवला जूस, आंवला लड्डू, रॉकसाल्ट मौजूद हैं।


शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...