शनिवार, 26 जून 2021

नशा विरोधी दिवस पर डेयर ने निकाली जागरूकता रैली

नशे से होने वाले खतरों से कराया रुबरु

वाराणसी 26 जून (दिल इंडिया लाइव) डेयर संस्था सारनाथ द्वारा 26 जून को नशा विरोध दिवस के अवसर पर वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों कैंटोमेंट, सिटी, काशी और सारनाथ रेलवे स्टेशन पर नशा विरोधी रैलियां निकाली गई। इन जगहों पर संस्था का अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी चलाया जाता है। सस्था ने बच्चों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए नशा विरोधी दिवस पर अभियान चलाया, साथ ही साथ बच्चों को नशा विरोध दिवस तथा उनसे होने वाले खतरों के बारे में रुबरू 




कराया।

बच्चों के हाथों में placards उनसे नारा लगवा कर उनको जागरूक भी किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को नशे की दलदल से मुक्त कराना और उनको शिक्षा से जोड़ना। तत्पश्चात बच्चों को संस्था द्वारा नाश्ता कराया गया। कार्यक्रम में डेयर संस्था से निदेशक फादर अभी,  प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर फादर लिजो, जीआरपी और आरपीएफ के स्टाफ भी मौजूद थे।

यहाँ भी देखें:-https://youtu.be/OYOMLiuk2k4

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...