शुक्रवार, 25 जून 2021

स्लॉटर हाउस को चालू कराने के लिए राज्यपाल को भेजा पत्र

कुरैशी समाज का उत्पीड़न बंद हो: कांग्रेस

वाराणसी 25 जून(दिल इंडिया लाइव) जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के आह्वान पर  प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों ने कुरैशी समाज पर निरंतर हो रहे हमले, गिरफ़्तारी को रोकने व अन्य पांच सूत्रीय मांगों का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ श्री पुष्पेंद्र पटेल को सौंपा।, इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रदेश में बंद पड़े स्लॉटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ चालू करें व जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं है वहां नए स्लॉटर हाउस का निर्माण कराएं, सरकारी स्लॉटर हाउस न होने की वजह से निजी स्लॉटर हाउस स्वामी मीट को महंगे दामों पर बेचते हैं जिससे महंगाई चरम सीमा पर है, वही उत्तर प्रदेश सरकार छोटे दुकानदारों को लाइसेंस उपलब्ध कराये व नवीनीकरण प्रक्रिया को आसान करने का कार्य करें, वहीं सरकार को कुरैशी समाज के उत्पीड़न से बचने के लिए वह उनकी मदद के लिए उनके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करनी चाहिए।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व वाराणसी प्रभारी 


शाहिद तौसीफ ने कहा कि कानपुर से लेकर हापुड़ तक बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र चालू करना चाहिए जिससे कि लोगों को रोजगार का अवसर मिले, वही कुरैशी समाज के  लोगों पर लगी रासुका वह फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा निर्दोष पाए जाने वाले कुरैशी समाज के लोगों पर लगे मुकदमों को सरकार को वापस लेना चाहिए

 ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में हाजी ओकास अंसारी, शाहिद तौसीफ, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव अब्बास रिज़वी शफक जिला अध्यक्ष पार्षद रमज़ान अली महानगर अध्यक्ष पार्षद अफजाल अंसारी हिफाज़त हुसैन आलम ,अबू सैफ सलमान सुल्तान, अफसर खान, आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...