सोमवार, 21 जून 2021

योग दिवस पर लिया सदैव योग करने का संकल्प



संकल्प ने किया योग शिविर का आयोजन

वाराणसी 21जून (दिल इंडिया लाइव)। विश्व योग दिवस के अवसर पर तमाम लोगों ने न सिर्फ योग किया बल्कि अपने जीवन में सदैव योग को अपनाने का भी संकल्प लिया। संकल्प संस्था के तत्वावधान सोमवार को पार्वतीपुरी कालोनी स्थित उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोविड19 महामारी में योग ने हम सबको स्वस्थ रखने अपनी महती भूमिका निभाई है। हम सभी ने पिछले कई महिनों से इस महामारी के दौरान अपने अपने घरों में रह कर प्राणायाम का अभ्यास किया और इसका हम सभी को लाभ प्राप्त हुआ। हमारी श्वसन प्रणाली मजबूत हुई और हमारा कोविड से बचाव हुआ। आज सम्पूर्ण विश्व को हमारी प्राचीन योग पद्धति पर पूर्ण विश्वास हो गया है और सारा विश्व आज 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है और हमारे प्राचीन संस्कृति से जुड़ रहा है।

इस अवसर पर संस्था के आलोक जैन, राजकपूर, पुनीत, डा.हर्षित, डा.आंचल, गीता जैन, गीतिका, अभय, अमित आदि ने योगाभ्यास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...