लापरवाह नौकरशाह, नहीं निभा रहे जिम्मेदारी
वाराणसी 25 जून (मो.रिज़वान/दिल इंडिया लाइव)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी को लेकर जो सपना अपनी आंखों में सजाया था वो शायद इस लिए ही अब तक मूर्तरूप नहीं ले पा रहा है, क्यों कि जिन्हें शहर को सजाना संवारना है वो ही लापरवाह बने हुए है। यही वजह है कि पीएम मोदी की स्मार्ट सिटी पर बड़ा धब्बा कभी बीच शहर नई सड़क में दिखाई देता है तो कभी खंदक बनी सरसौली, टकटकपुर, अर्दली बाज़ार की गलिया। कुछ तो है जो पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी बनने के सपने में खलल डाल रहा है। नई सड़क के लोग जहां नाराज़ हैं वहीं सरसौली के लोगों का कहना है जन प्रतिनिधि सुनते नहीं, आलम यह है कि चुनाव जीतने के बाद वो क्षेत्र में झांकने नहीं आये। बरसात में तो लोगों का चलना दूभर है। बीच शहर का ये हाल है तो बजरडीहा, नकखीघाट, कोनिया, सरैया, रहमतपुर, लोहता और फुलवरिया का क्या हाल होगा इसका अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें